10th 12th मार्कशीट पर लोन | मार्कशीट पर लोन कैसे ले 2023

10th 12th मार्कशीट पर लोन कैसे ले

अगर आप 10th या 12th पास कर चुके है और आप एक बेरोजगार युवा है। आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पैसे की कमी के कारण आप अपना व्यवसाय शुरू करने में असमर्थ है तो अब आप अपने 10th 12th मार्कशीट पर लोन ले सकते है और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।

आज के समय में जिस तरह से मेहंगाई बढ़ रहा है और साथ ही बेरोजगार युवाओ की संख्या भी बढ़ रहा है। तो ऐसे परिस्थितिओ को देखते हुए बोहोत सारी सरकारी और प्राइवेट बैंक और कंपनी सामने आयी है और 10th या 12th पास वाले सभी को मार्कशीट लोन देने का निर्णय लिया है मतलब अगर आपके पास 10th या 12th का मार्कशीट है तो आपको 10th 12th मार्कशीट पर लोन मिल जाएगा। जिसके मदत से आप अपना कोई व्यवसाय कर पाओगे और बेरोजगारी से मुक्ति पा पाओगे।

बोहोत सारे ऐसे भी बच्चे होते है जो छोटे से ही बिज़नेस माइंडेड होते है मतलब छोटे से ही बिज़नेस में उनका दिमाग बोहोत तेज चलता है और इस्लिये वो अपना छोटा बिज़नेस स्टार्ट भी करना चाहते है लेकिन पैसे की कमी के कारण उनके दिमाग में अच्छा स्टार्टअप प्लान होते हुए भी वो स्टार्ट नहीं कर पाते तो ऐसे में आप अपने 10th 12th मार्कशीट की मदत से लोन लेके अपना बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है।

मार्कशीट पर लोन लेने से पहले आपको कुछ बातो पर अवश्य ध्यान रखना है की आप हमेसा बैंक के जरिये या जिस प्राइवेट कंपनी का नाम आप सुने है मतलब बोहोत पुरानी कंपनी है तभी आप उनसे 10th 12th मार्कशीट पर लोन लीजिये। पेपर में आये विज्ञापन या किसी मेगज़ीने में आये विज्ञापन की मदत से लोन लेने की कोसिस न करे। वो आपको ठगने की कोसिस करेंगे की प्रोसेसिंग फीस के लिए 5 हज़ार जमा करो तभी लोन का पैसा मिलेगा और फिर आपका पैसा लेके गायब हो जाएंगे तो ऐसे ठगी के चकर में बिलकुल न पड़े और बैंक की मदत से ही लोन लेने का प्रयास करे।    

तो आइये आज मैं आपको क्रमसः बताओगे की किस प्रकार आप 10th 12th मार्कशीट की मदत से बैंक या प्राइवेट कंपनी से लोन ले सकते है।

मार्कशीट पर लोन

मार्कशीट पर लोन आपकों दो जगह से मिल सकता है पहला आपको प्राइवेट या सरकारी बैंक के मदत से मिल सकता है और दूसरा आपको प्राइवेट कंपनी की मदत से मिलेगा। 10th 12th मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आपको बैंक या प्राइवेट कंपनी में अपना 10th या 12th का मार्कशीट दिखाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस के बारे में बताना पड़ेगा। बैंक या प्राइवेट कंपनी वाले आपके मार्कशीट को लोन के बदले अपने पास जमा कर लेते है। जब आप लोन का पूरा पैसा चूका देंगे उसके बाद बैंक वाले आपके मार्कशीट को वापस कर देंगे। जब बैंक वाले आपके दस्तावेज को चेक करके संतुष्ट हो जाते है फिर वो आपके लोन के अमाउंट को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देते है।

मार्कशीट पर लोन देने वाली बैंक और फाइनेंस कंपनिया

मार्कशीट पर लोन देने वाली बैंक और फाइनेंस कंपनिया है जो कुछ इस प्रकार है।

* HDFC Bank Marksheet Loan (एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन)
* Aditya Finance Group Marksheet Loan (आदित्य फाइनेंस ग्रुप मार्कशीट लोन)
* Canara Bank Marksheet Loan (कनारा बैंक मार्कशीट लोन)
* Union Bank Marksheet Loan (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन)
* United Bank Marksheet Loan (यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन)
* Dena Bank Marksheet Loan (देना बैंक मार्कशीट लोन)
* UCO Bank Marksheet Loan (यूको बैंक मार्कशीट लोन)
* Bank of Baroda Bank Marksheet Loan (बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक मार्कशीट लोन)
* SBI Bank Marksheet Loan (एसबीआइ बैंक मार्कशीट लोन)
* PNB Bank Marksheet Loan (पिनबी बैंक मार्कशीट लोन)
* ICICI Bank Marksheet Loan (आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन)
* Reliance Marksheet Loan (रिलायंस मार्कशीट लोन)
* Bajaj Finance Marksheet Loan (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)
* Mahindra Finance Marksheet Loan (महिंद्रा फाइनेंस बैंक मार्कशीट लोन)
* Muthoot Finance Marksheet Loan (मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन)

मार्कशीट पर लोन कितना मिल सकता है

मार्कशीट पर लोन आपको 50 हज़ार तक तो बड़े आराम से मिल जाएगा लेकिन अगर आपको 50 हज़ार से ज्यादा लोन चाहिए तो आपको बैंक में जाके बात करना पड़ेगा और बैंक वालो को अपने बिज़नेस के बारे में बताना होगा। अगर आप उनको अपने बिज़नेस के बारे में समझाने में सफल हुए और बैंक वालो को आपके ऊपर विश्वास हुआ की आप लोन का पैसा समय पर चूका पाओगे तो वो आपके लोन का पैसा बढ़ा देंगे जिससे आप बिना किसी समस्या के अपना बिज़नेस कर पाओगे।

मार्कशीट पर लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है

मार्कशीट पर लोन लेने पर वैसे तो ब्याज दर बोहोत काम होता है। बोहोत सारे सरकारी बैंक तो 0 प्रतिशत ब्याज दर पे भी मार्कशीट लोन देते है लेकिन कुछ बैंक और प्राइवेट कंपनी तोड़ा बोहोत ब्याज दर वसूलते है अपने लोन के अमाउंट पर। अगर आपको सटीक (exact) जानना है की कितना ब्याज लगेगा तो उस बैंक में जाके ही पता करना पड़ेगा। वहा आपको एकदम सही सही पता चल जाएगा की आपको आपके लोन पर कितना प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा।

मार्कशीट पर लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

मार्कशीट पर लोन लेने वाले आवेदनकर्ता को कुछ नियमो का ध्यान रखना होगा।

  • आवेदनकर्ता भारत का निवासी / नागरिक होना अनिवार्य है।
  • लोन लेने वाला 18 वर्ष से ऊपर का होना चाहिए।
  • मार्कशीट ओरिजिनल (original) चाहिए।
  • आवेदनकर्ता लोन वापस करने में समर्थ हो।
  • आवेदनकर्ता और कही से भी पहले से लोन न लिया हो।
  • लोन लेने वाले के पास आधार कार्ड हो।
  • आवेदनकर्ता के पास खुद का अपना बैंक अकाउंट हो।

मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।

  • पहचान का प्रमाण पत्र ( आधर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड)
  • पता का प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली बिल)
  • बैंक स्टेटमेंट (अंतिम 3 महीने का)
  • बैंक का डिटेल
  • ओरिजिनल मार्कशीट

मार्कशीट पर लोन कैसे ले पूरी जानकारी

  • बैंक से लोन लेने से पहले आप सभी बैंक का ब्याज दर पता करे।
  • जो बैंक सबसे कम ब्याज में लोन दे रहा है उस बैंक में जाए।
  • बैंक के कर्मचारी से मिले और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा उसकी पूरी जानकारी लीजिये।
  • बैंक के कर्मचारी के द्वारा बताये गए सारे डॉक्यूमेंट को एकत्र कीजिये।
  • फिर बैंक में जाके जमा कर दीजिये।
  • बैंक वाले आपके सारे डॉक्यूमेंट को चेक करेंगे और जब वो पूरा संतुष्ट हो जाएंगे और आपके डॉक्यूमेंट को अप्प्रोवे कर देंगे।
  • फिर बैंक वाले आपके बैंक अकाउंट में आपके लोन की राशि ट्रांसफर कर देंगे।

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

मार्कशीट लोन क्या है?

मार्कशीट लोन मतलब जो लोन आप अपने मार्कशीट के बदले लेते है। बोहोत सॉरी बैंक और प्राइवेट कंपनी 10th और 12th के रिजल्ट के बदले लोन देती है बिज़नेस करने के लिए, उसी लोन को मार्कशीट लोन कहते है।

क्या मुझे मार्कशीट लोन मिल सकता है?

अगर आप 10th या 12th पास है तो आपको आपके 10th या 12th के रिजल्ट के बदले मार्कशीट लोन मिल सकता है। इसके लिए आप बैंक में जाए और लोन के लिए अप्लाई करे।

क्या मै अपने 10th या 12th के रिजल्ट पर लोन ले सकता हु?

हाँ, अगर आप 18 वर्ष से ऊपर के है और 10th या 12th पास कर चुके है तो आप अपने रिजल्ट के बदले कम से कम 50 हज़ार तक का लोन आराम से ले सकते है।

मार्कशीट लोन कितना ले सकते है?

10th या 12th के रिजल्ट के बदले आप कम से कम 50 हज़ार तक का लोन बड़े आराम से ले सकते हो।

कौन-कौन सी बैंक मार्कशीट पर लोन प्रदान करती है?

भारत की लगभग सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक मार्कशीट लोन देती है अगर आप 10th या 12th पास है तो आ किसी भी बैंक के मदत से मार्कशीट लोन ले सकते है।

तो आज मै आप सभी को बताया की कैसे आप 10th 12th मार्कशीट पर लोन ले सकते है। मै अपने लेख से सभी बिन्दुओ पर पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन अगर फिर भी आपको 10th 12th मार्कशीट पर लोन लेने में कोई भी समस्या आये तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। मै आपकी मदत करने की पूरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment