अगर आपका भी कोई दुकान है और आप उसको और बड़ा और बेहतर बनाना चाहते हो लेकिन पैसो की कमी के कारण आप उसको बड़ा बनाने में असमर्थ हो और आपको भी दुकान के लिए लोन चाहिए तो अब आपको बिलकुल भी फ़िक्र करने की जरुरत नहीं है। आज मै आपको इस लेख के मदत से बताओगे की आप कैसे अपने दुकान के लिए लोन ले सकते हो। जिसके मदत से आप अपने दुकान को बड़ा और बेहतर बना पाओगे।
आज के समय में जिस तरह से महंगाई बढ़ रहा है लोगो का घर का राशन और घर के ख़र्चे में ही पुरा पैसा ख़त्म हो जाता है। और साथ ही कोरोना के आने से लोगो का चलता हुआ बिज़नेस बंद हो गया है। तो अगर ऐसे वक़्त में आप कोई Business Man या फिर दुकानदार है और आपको अपना दुकान को बड़ा करना हो या सुधार करना हो तो आप असमर्थ रहोगे।
तो आपके इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए कुछ Banks और Private Companies आगे आई है और आपको दुकान या बिज़नेस को बड़ा करने या सुधारने के लिए लोन देने का फैसला किया है। तो अगर आप पैसे की समस्या के कारण आप आगे नहीं बढ़ पा रे तो अब आपको फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है आप बैंक से business loan लेके अपना काम कर सकते है।
दुकान के लिए लोन लेने से पहले कुछ बिन्दुओ का ध्यान रखना आपके लिए बोहोत जरुरी है जैसे आप जो लोन लेने वाले है उसे business लोन कहते है और वो MSME (Ministry Of Micro Small and Medium Enterprises) के अंतर्गत आता है। MSME मतलब वो दुकानदार या बिजनेसमैन जो छोटे स्तर पर कार्य करते है। तो जब आप बैंक में लोन लेने जाए तो आप बैंक वालो को कहेंगे की मुझे बिज़नेस लोन MSME के अंतर्गत चाहिए।
तो आइये आज मै आपको क्रमसः बताओगा की किस तरह से आप बैंक के माद्यम से बिज़नेस या दुकान के लिए लोन ले सकते है।
दुकान के लिए लोन चाहिए
दुकान के लिए लोन या फिर बिज़नेस के लिए लोन आपको दो स्थिति में मिल सकता है।
- पहले में आपसे आपके लोन के बदले आपका दुकान या मकान का पेपर जमा करवाते है। सिक्योरिटी को नजर में रखते हुए।
- और दूसरे में आपसे किसी भी तरह का सिक्योरिटी नहीं मांगी जाती, बस ये देखा जाता है की आप लोन चुकाने में समर्थ हो की नहीं। अगर आप लोन चुकाने के लिए समर्थ हो तो वो आपका लोन approve कर देते है। जिससे आप बड़े आसानी से लोन ले पाओगे।
दुकान के लिए लोन कहाँ से मिलेगा
दुकान के लिए लोन आपको दो जगह से मिल सकता है पहला है बैंक जो सरकारी या प्राइवेट कोई भी हो सकता है और दूसरा है NBFC (Non Banking Financial Companies). तो आइये निचे इन दोनों लोन के बारे में स्पष्ट रूप से समझने की कोसिस करते है।
- कुछ बैंक जैसे- भारतीय स्टेट बैंक(SBI), IDBI Bank, Oriental Bank जैसे और भी बैंक जिसके साथ केंद्र सरकार मिल कर लघु उद्योगी मतलब छोटे दुकानदार , बिजनेसमैन या आगे जो दुकान खोलना चाहते है। उन सभी के लिए बैंको की मदत से लोन देने का व्यवस्था किये है। जिसके मदत से वो आत्मनिर्भर होंगे और उनको रोजगार का जरिया मिलेगा। बैंक से लोन लेने में आपको थोड़ा वक़्त लग सकता है लेकिन अगर आप लोन पाने के योग्य होंगे तो आपको लोन अवश्य मिलेगा।
- NBFC (Non Banking Financial Companies) मतलब गैर बैंकिंग वृत्तीय कंपनी। जो बैंक की तरह ही काम करता है लेकिन ये एक तरह का कंपनी है जो आपको बिज़नेस लोन भी प्रोवाइड करवाता है। इसमें लोन लेना थोड़ा आसान है। इसमें बस आपसे आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड का डिटेल माँगा जायेगा जिसके मदत से वो आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेंगे। अगर आप लोन पाने के योग्य होंगे तो आपको कुछ ही समय में लोन का पैसा आपके बैंक खाते में मिल जाएगा। लेकिन NBFC से मिलने वाले लोन का ब्याज थोड़ा ज्यादा होता है।
दुकान के लिए लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)
दुकान के लिए लोन लेने वाले आवेदनकर्ता को कुछ पात्रता (शर्तो) का ध्यान रखना होगा जैसे
- आवेदनकर्ता को भारत का निवासी / नागरिक होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता का उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चाहिए।
- आवेदनकर्ता ये ध्यान रखे की वो कही और से भी लोन ना लिया हो।
- आवेदनकर्ता के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता के पास खुद का बैंक खाता होना आवश्यक है।
- लोना लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाने में समर्थ भी होना चाहिए।
दूकान लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
दुकान लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दुकान का अंतिम बिजली बिल
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट या बैंक पासबुक का फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
दुकान के लिए लोन अप्लाई कैसे कर
- दुकान के लिए लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऊपर बताये गए दस्तावेज़ को एकत्र कीजिये।
- उसके बाद बैंक या NBFC जहा से लोन लेना है उसके शाखा में जाइये।
- उसके कर्मचारी या एजेंट से मिलये।
- कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे लोन लेने के लिए उसकी पूरी जानकारी लीजिये।
- उसके बाद कर्मचारी / एजेंट के बातये गए डॉक्यूमेंट के अनुसार सभी डाक्यूमेंट्स बैंक या NBFC में जमा कर दीजिये।
- बैंक या NBFC वाले आपके सभी डाक्यूमेंट्स की जांच करेंगे।
- उसके बाद बैंक या NBFC के अनुसार अगर आप लोन पाने के योग्य होंगे तो आपको लोन ले दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े