पैन कार्ड पर लोन चाहिए | पैन कार्ड पर लोन कैसे ले 2023

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले

आज के समय में जिस तरह से मेहंगाई बढ़ रहा है। ऐसे परिस्थिति में अपना घर चलना मुश्किल सा हो गया है तो अगर ऐसे परिस्थिति में आपको और कोई काम जैसे बिज़नेस को बढ़ाना हो, घर की मरमत, घर पर किसी का शादी या और कोई जरुरी कार्य, तो ऐसे परिस्थिति में ये सब करना असंभव सा हो जाएगा। तो ऐसे में अगर आपको लोन मिल जाए तो आपका बोहोत सहायता हो जाएगा। तो अगर आपको पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो आज मै आपको पैन कार्ड पर लोन कैसे ले इसकी पूरी जानकारी दूंगा।

पैन कार्ड पर लोन लेना बोहोत आसान है। अगर आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड है तो आप बोहोत आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा की आप और कही से पहले से ही लोन लिए तो नहीं है। अगर आप पहले से लोन लिए हुए है कही से तो आपको लोन मिलना नामुमकिन सा हो जाएगा तो आप अप्लाई ना ही करिये तो अच्छा होगा।

ये तो आप सभी को बताने की जरुरत नहीं है की पैन कार्ड क्या होता है। आज के समय में लगभग सभी 18 वर्ष के ऊपर के लोगो के पास पैन कार्ड होता ही है। आज के समय में पैन कार्ड एक बोहोत ज्यादा जरुरी डॉक्यूमेंट बन गया है। सभी सरकारी योजना से लेकर बैंक और कंपनी जो लोन प्रोवाइड करता है। वो सभी पैन कार्ड का नंबर तो अवस्य मांगते है। तो अगर आपको कही से भी लोन चाहिए तो पैन कार्ड होना तो अनिवार्य है।

पैन कार्ड पर लोन चाहिए

अगर आपको पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो My Money Mantra Application आपके लिए बेस्ट होगा। My Money Mantra जरुरतमंद लोगो के लिए एक बोहोत ही अच्छा ऑफर लाया है। आप My Money Mantra के मदत से पर्सनल और होम लोन बड़े आराम से ले सकते है। My Money Mantra एप्लीकेशन से आपको पैन कार्ड के मदत से तुरंत 1 लाख तक का लोन ले सकते है

My Money Mantra एक Digitally Providing Loan Application है मतलब ऐसा एप्लीकेशन जिसमे कोई पेपर वर्क नहीं है सब कुछ ऑनलाइन ही होगा। सभी डिटेल आपसे ऑनलाइन पूछा जाएगा और फिर आपके सभी डिटेल ऑनलाइन ही वेरीफाई किया जाएगा और फिर सब कुछ सही रहा तो पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

तो आइये जानते है की किस प्रकार आप My Money Mantra की मदत से पैन कार्ड पर लोन ले सकते है और इससे लोन लेने के लिए कौन-कौन सा डाक्यूमेंट्स लगता है।

पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

पैन कार्ड पर लोन लेने वाले आवेदनकर्ता को कुछ पात्रता मतलब बातो का ध्यान रखना होगा जैसे

  • आवेदनकर्ता भारत का निवासी / नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता का उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
  • लोन लेने वाला ये ध्यान रखे की वो और कही से पहले से लोन ना लिया हो।
  • आवेदनकर्ता का अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता के अपना पैन कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता का अपना बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाने में समर्थ होना चाहिए।

पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले पूरी जानकारी

  1. अगर आपको पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाइये और My Money Mantra लिखिए और वह से डाउनलोड कर लीजिये या फिर मेरे दिए गए लिंक से डाउनलोड कीजिये- यहाँ क्लिक कीजिये
पैन कार्ड पर लोन कैसे ले

2) Application डाउनलोड होने के बाद, ऐप को ओपन कीजिये और ऊपर की तरफ बाए तरफ तीन लाइन है उसको क्लिक कीजिये। फोटो की मदत लीजिये समझने में।

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले

3) ऊपर दिखाए तीन लाइन पे क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। उसमे आप Financial Tools में क्लिक कीजियेगा और फिर पर्सनल लोन वाले ऑप्शन को चुनियेगा। निचे दिखाए गए फोटो की मदत लीजिये समझने में।

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले

4) पर्सनल लोन के ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। उसमे आपको 6 स्टेप्स मिलेंगे। प्रत्येक स्टेप्स में आपसे आपका पर्सनल डिटेल्स माँगा जाएगा और लोन का राशि भी पूछा जाएगा। आप धयान से प्रत्येक स्टेप्स में पूछे गए सवालों को भरियेगा और फिर नेक्स्ट कर दीजियेगा। निचे दिए गए फोटो का मदत लीजिये समझने में।

पैन कार्ड पर लोन चाहिए

5) पुरे 6 स्टेप्स में पूछे गए सवालों का अच्छे से जवाब देने के बाद जब आप नेक्स्ट करेंगे तो आप एक नए पेज में आएंगे जिसमे आपको बोहोत सारे बैंक का नाम दिखाई देगा। आप उन सभी बैंक में से किसी भी बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। निचे दिए गए फोटो की मदत लीजिये समझने में।

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले

6) बैंक का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना पर्सनल डिटेल्स डालना होगा जैसे पैन कार्ड का डिटेल, आधार कार्ड का डिटेल, नाम, जन्मतिथि, और भी चीजे जो उसमे पूछा गया हो। सभी डिटेल्स को अच्छे से भरे और फिर सबमिट में क्लिक कर डिजिये।

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले

7) सभी चीजे भर के सबमिट करने के बाद कुछ समय इंतजार कीजिये, My Money Mantra वाले आप सभी दिए गए data को verify करेंगे और चेक करेंगे की आप कितना लोन पाने के योग्य है और फिर कुछ समंय बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन का पैसा ट्रांसफर कर देंगे।

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

पैन कार्ड लोन क्या है?

जो लोन पैन कार्ड के आधार पर मिले उसे पैन कार्ड लोन कहते है मतलब अगर आप किसी एप्लीकेशन की मदत से ऑनलाइन लोन ले रहे हो और उसमे पैन कार्ड का डिटेल डालना अनिवार्य है तो आप ये कह सकते हो की ये ये पैन कार्ड लोन है।

क्या मै पैन कार्ड पर लोन ले सकता हु?

अगर आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है और आपके पास पैन कार्ड है तो आप My Money Mantra एप्लीकेशन की मदत से ऑनलाइन लोन ले सकते हो। My Money Mantra से लोन लेना काफी आसान है। मेरे ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये इससे आप बड़े आराम से लोन ले पाओगे।

पैन कार्ड पर कितना लोन ले सकते है?

पैन कार्ड पर कम से कम 1 लाख तक लोन मिल सकता है और उसके बाद आपके CIBIL Score पर depend करेगा की आप कितना लोन ले सकते है। अगर आपका CIBIL Score बोहोत अच्छा है तो आप 5 से 10 लाख तक भी लोन ले सकते हो।

तो आज मै आप सभी को पैन कार्ड पर लोन चाहिए तो कैसे ले के बारे में बताया हु। मै ऊपर दिए गए लेख के मदत से सभी डिटेल्स देने की पूरी कोसिस किया हु जिससे आपको कोई परेशानी ना हो। लेकिन अगर आपको फिर भी My Money Mantra Application से लोन लेने में कोई भी दिकत हो तो आप कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हो। मै आपकी सहायता करने की पूरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment