Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालना सीखे 2023

Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालना सीखे
Telegram channel
Telegram channel
Whatsapp Channel

Percentage Kaise Nikale? क्या आपको परसेंटेज निकालने का फार्मूला पता है, यदि आपको नहीं पता तो कोई बात नहीं आज में आपको सिखाऊँगा

किसी भी Number का Percentage निकालने के लिए आपको Numbers के बारे में पता होना चाहिए, जैस Alphabets A to Z तक होते है वैसे ही आपको 1 से 100 तक की संख्या के बारे में पता होना बहुत जरुरी है

School और Collages में आपको हर एक Subject में अलग – अलग Percentage मिलते है और वो सभी Percentage को जोड़ कर आपका Result तैयार किया जाता है

वैसे तो Percentage आपका Future तय नहीं करता है की आप अपने जिंदगी में क्या करेंगे लेकिन School और Collages में आपको Percentage के आधार पर ही आपको जज किया जाता है

वास्तविक जीवन में Percentage का कोई भूमिका नहीं है, Percentage सिर्फ आपके School और Collages के Grades बताते है

School और Collages समाप्त होने के बाद आपसे कोई नहीं पूछेगा की आपका 10th या 12th में कितना Percentage आया था, लोग सिर्फ और सिर्फ यह देखेंगे की आप अपने लाइफ में कुछ कर रहे है की नहीं पैसे कमा रहे है की नहीं

पैसे कमाने के लिए प्रतिशत के साथ कोई संबंध नहीं है, यदि आप किसी भी काम को जानते है तो उससे पैसा कमा सकते है

See also  उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम हिंदी में बताइए 2023

Percentage क्या होता है | What is Percentage in Hindi

Percentage निकालना तो आप सभी लोग सीख जायेंगे लेकिन उससे पहले आप सभी लोगो को परसेंटेज होता क्या है ये जानना बहुत जरुरी है

यदि आप परसेंटेज क्या है यह जान गए तो आप Percentage निकालना भी सीख जायेंगे, Percentage एक तरह का Fraction या Ratio होता है जिसे 0 से 100 के बीच में व्यक्त किया जाता है

इसे अक्सर प्रतिशत चिह्न, “%” का उपयोग करके दर्शाया जाता है. Percentage को हम लोग संक्षिप्त शब्दों में “Pct” या “Pc” भी कहते है

Percentage का उपयोग लग भाग हर जगह पर होता है

For Example : –

  • School और Collages में हर एक बच्चे का Percentage निकाला जाता है
  • किसी Shop में Discount मिलता है तो वहा पर भी Percentage का उपयोग होता है
  • Bank में “Fd” करवाते है तो आपको Percentage के हिसाब से ही Interest rate मिलता है
  • पिछले वर्ष या महीने की तुलना में इस बार किसी भी कंपनी का लाभ या हानि कितना प्रतिशत है इसे भी Percentage की हिसाब से ही निकाला जाता है
  • Online शॉपिंग में भी परसेंटेज में कैशबैक मिलता है

Percentage Kaise Nikale | परसेंटेज कैसे निकाले जाते हैं

इस फॉर्मूले से परसेंटेज निकाल सकते है

See also  फूलो का वैज्ञानिक नाम | Phool Ka Vaigyanik Naam 2023

Scored Marks × 100 ÷ Total Marks इस फॉर्मूले से आप परसेंटेज निकाल सकते है

Examples 1

मान लजिए कोई आपका दोस्त है जिसका पुरे Exam को मिला कर Total Score = 544 बन रहा है तो आपको इसका परसेंटेज निकालना है तो आपको Total Score को 100 से गुणा करना है, गुणा करने के बाद टोटल 54400 नंबर आएगा, अब आपको इस नंबर को Total Marks से भाग करदे

Total Marks 600 था तो आपको 54400 को 600 से भाग कर देना है उसके बाद इसका उत्तर 90.66 आएगा बस ऐसे ही परसेंटेज निकालते है

Example 2

Scored Marks = Physics में 74 + Chemistry में 56 + Math में 92 + English में 97 + Hindi में 88 = 407

अब आपको इस नंबर को

407 को 100 से गुणा करदे उसके बाद 40700 उत्तर आएगा

अब आपको 40700 को Total marks से भाग करना है

Total marks कुछ भी हो सकता है में 800 ले रहा हूँ

अब आपको 40700 को 800 से भाग करना है जिसका उत्तर 50.87 आएगा

बस आपको इतना ही करना है, इस सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी का भी परसेंटेज निकाल सकते है

इसे भी पढ़े

Leave a Comment