Mobile और Computer पर घर बैठे Online पढ़ाई कैसे करें 2023

Mobile और Computer पर घर बैठे Online पढ़ाई कैसे करें
Telegram channel
Telegram channel
Whatsapp Channel

पढ़ाई Online हो या Offline बस आपको समझ में आना चाहिए और जो भी आपका सवाल हो उसका उत्तर मिलना चाहिए

आज के समय में, छात्र अपने प्रश्नों के उत्तर अधिकतर ऑनलाइन खोजते हैं, क्योंकि बहुत सारे शिक्षक ऑनलाइन आए हैं, उन्होंने हर प्रश्न के उत्तर ऑनलाइन अपलोड किए हैं ताकि कोई भी छात्र आसानी से अपने प्रश्नों के उत्तर पा सके

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप ऑनलाइन कहा पढ़ सकते है और अपने प्रश्न के उत्तर कहा खोज सकते हैं, तो आपको यहां सबसे अच्छा साधन बताया जाएगा ताकि आप वहां ऑनलाइन अध्ययन कर सकें

धीरे धीर अब शिक्षा प्रणाली पूरी तरह Online आ रहा है और अब Students लोग School और Collage से ज्यादा अपने Topics Online ही पढ़ना पसंद करते है

Online पढ़ाई कहा करे | Online पढ़ाई कैसे करे

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें मोबाइल पर आपके पास बहुत सारे साधन है जहा पर आप अपने सवाल के जवाब पा सकते है, ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए आपके पास सिर्फ एक Mobile Phone या Computer और उसके साथ Internet होना चाहिए

See also  Percentage Kaise Nikale? परसेंटेज निकालना सीखे 2023

यदि आपके पास ये सभी चीजे है तो आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है, इंटरनेट पर कई वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, Apps उपलब्ध हैं जहां आप ऑनलाइन अध्ययन कर सकते हैं।

Online पढ़ाई करते समय बहुत बार ऐसा भी होता है की आप का ध्यान किसी Social Media के Chat को देख कर भटक भी सकता है, तो आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए और सिर्फ पढ़ाई पर अपना ध्यान लगाना चाहिए तभी आप ऑनलाइन अच्छे से अपनी पढ़ाई कर पाएंगे

5 Online पढ़ाई वाला Apps

Internet पर ऑनलाइन पढ़ाई वाला App बहुत सारे है, में आपको यहाँ पर 5 ऐसे Apps के नाम बताने वाला हूँ जिससे आप सभी लोग Online पढ़ाई कर सकते है और वहा पर आपको बहुत सारे Online Course भी मिल जायेंगे जिसको सीख कर आप Online पैसे कमाना भी शुरू कर सकते है

इन सभी Apps में आपको बहुत सारे Courses मिल जायेंगे

Online पढ़ाई करने के फायदे

  • ऑनलाइन पढ़ाई करने से आपका समय बचता है
  • आप अपने Videos Lecture कभी भी देख सकते है
  • Lecture को Pause करके Notes बना सकते है
  • Online पढ़ाई करने के लिए पैसो की जरुरत नहीं पड़ती है पढ़ाई करने के लिए आपके पास सिर्फ Mobile Phone और Internet होना चाहिए
  • अपने शौक के हिसाब से किसी भी Course को पढ़ सकते है
See also  फ्रिज का आविष्कार किसने किया था 2023
Online पढ़ाई करने के नुक्सान
  • ज्यादा ऑनलाइन पढ़ाई करने से आपके आँखों में तनाव हो सकता है
  • यदि आप खुद से ऑनलाइन अध्ययन करते हैं तो आप खुद पर निर्भर रहते है यदि आपका मन नहीं करेगा तो आप नहीं पढ़ाई करते है

पढ़ाई चाहे ऑनलाइन किया जाये या ऑफलाइन बस आपको समझ में आना चाहिए और उस पढ़ाई से आपके लाइफ में कुछ मूल्य जुड़ना चाहिए

आपको Online पढ़ाई करना पसंद है या Offline हमें कमेंट करके जरूर बताये

इसे भी पढ़े

Leave a Comment