Online Classes का बच्चों में क्या बुरा असर पड़ता है 2023

Online Classes का बच्चों में क्या बुरा असर पड़ता है?

Online Classes का बच्चों में क्या बुरा असर पड़ता है? Online Classes का बच्चो पर क्या बुरा असर पड़ता है

इन दिनों सभी Classes Online हो रही है और बच्चो का ज्यादा से ज्यादा समय बच रहा है, जिन बच्चो को पढ़ाई करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता था आज उन सभी बच्चो के पास समय ही समय है

Online Classes की वजह से सभी बच्चो का समय तो बचा ही है और इससे और भी उनके लाइफ में काफी बदलाव आ चुके है

पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा अहमियत ऑनलाइन क्लास को दी जा रही है क्योंकि इसमें बच्चे घर पर रहकर ही अपनी पढ़ाई कर पा रहे हैं

पहले Offline Classes होती थी जिससे की बच्चो का ज्यादा समय बर्बाद हो जाता था लेकिन Online Classes के आने के बाद बच्चो का काफी समय बचता है

कुछ लोगो का यह भी कहना है की Online Classes के आने के बाद बच्चे पढ़ाई नहीं करते है लेकिन देखा जाए तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह सभी बच्चों के लिए अच्छा है क्योंकि ऑनलाइन क्लास आने के बाद बच्चों को पढ़ने और अन्य काम करने के लिए अधिक समय मिल रहा है

पढ़ने वाले बच्चे तो कही भी पढ़ लेते है उन्हें Online और Offline Classes से इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए, Online Classes आने से बच्चो में काफी बदलाव आया है और वो सभी लोग इस टेक्नोलॉजी के आने से ज्यादा खुश है

ऑनलाइन क्लासेज आने से बच्चों के माता-पिता ही दुखी हैं, उनके बच्चे दुखी नहीं हैं, कुछ माता-पिता का कहना है की Online Classes की वजह से बच्चे पढ़ाई नहीं करते है, अब देखा जाये तो पढ़ने वाले बच्चे तो पढ़ाई कर ही रहे है जो बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे है उनके माता-पिता को अपने बच्चो पर ध्यान देना चाहिए

कुछ समय तक तो Online Class ही चलेंगी, यदि आपको लगता है की आपके बच्चे Online Class में पढ़ाई नहीं करते है तो अपने बच्चो पर ज्यादा ध्यान दे

जितने भी बच्चे पढ़ने वाले है वे ऑनलाइन क्लास को पढ़ाई के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म मान रहे है और वे लोग इससे बहुत ज्यादा खुश भी है क्योंकि उनके पास कुछ करने के लिए अधिक समय बचा है और वे लोग अपने बचे हुए समय में कुछ पैसे कमाने के Skills सीख सकते है

सभी बच्चो को पैसे कमाने के Skills को सीखना चाहिए और कुछ Side Income का स्रोत बनाना चाहिए, अब कुछ बच्चे को आगे चल कर किसी और चीज में अपना करियर बनाना है तो वो लोग इस बचे हुए समय का उपयोग करके वो Skills को सीख सकते है

हर बच्चे को कोई न कोई नया Skills जरूर सीखना चाहिए क्युकी आगे चल कर किसी भी Skills को सिखने के बाद आपके लिए पैसा कमाना आसान हो जायेगा

आगे चल कर पैसे कमाने के लिए आपको कोई न कोई Skills जरूर सीखना चाहिए क्युकी आप सभी लोग अपने Skills की मदद से ही पैसे कमाते है

कुछ लोगो को यह जानना है की Online Classes का बच्चो में क्या बुरा असर पड़ता है तो इसके बारे में भी विस्तार से बात करेंगे

Online Classes का बच्चों में क्या बुरा असर पड़ता है

बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज के कई फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में आप सभी को पता होना चाहिए

  • कुछ बच्चे ही ऑनलाइन क्लास में दिलचस्पी दिखाते हैं और कुछ बच्चे सिर्फ टाइम पास करते हैं
  • शिक्षकों के साथ बातचीत करने में असमर्थ होते हैं
  • कई बार शिक्षक बच्चों के संदेश को नहीं पढ़ पाते हैं क्योंकि बहुत सारे संदेश भेजे जाते हैं
  • लंबे समय तक स्क्रीन पर देखने से उनकी आंखों पर असर पड़ सकता है
  • कभी-कभी कक्षाएं चलती हैं लेकिन बच्चे सोशल मीडिया चलाते हैं

Online Class से होने वाले बहुत सारे फायदे है तो कुछ नुकसान भी है, लेकिन हर एक चीज के कुछ फायदे होते है तो कुछ नुकसान भी होते है

देखा जाए तो बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास का आना एक अच्छा संकेत है, इससे बच्चों को कई फायदे हुए हैं और वो भी ऑनलाइन क्लास के आने से काफी खुश हैं

पढ़ाई तो कही भी हो चाहे Online हो या Offline हो, जिस बच्चे को पढ़ना होगा वो तो कही भी पढ़ लेगा, Online Class एक नया Technology है इस चीज से बच्चो को बहुत कुछ सीखना चाहिए और अपना खाली समाय कुछ अन्य काम को करने में या कोई नई Skills को सिखने में लगाना चाहिए

लॉकडाउन में पैसा कमाने के लिए कौन से कौशल सीखें?

आपको लॉकडाउन का भरपूर फायदा उठाना चाहिए और कुछ ऐसे Skills ​​सीखने चाहिए जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

  • Coding करना सीखे
  • Digital Marketing सीखे
  • Video Editing सीखे
  • Trading करना सीखे
  • Graphic Designing सीखे
  • Photography सीखे

यदि बच्चे ये सभी Skills सीख लेते है तो इसमें से कुछ भी करके पैसे कमा सकते है, बचो को नए-नए Skills सीखना चाहिए

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चो को कुछ नए Skills के बारे में सीखना चाहिए ताकि उनका आने वाला कल सुधर जाये, आज नहीं तो कल आपको Skill तो सीखना ही होगा और उसी Skill के जरिये आप पैसे कमा पाएंगे

अंतिम शब्द

ऑनलाइन शिक्षा ने बच्चों के जीवन में बहुत योगदान दिया है, ऑनलाइन शिक्षा के आने के बाद बच्चों को अन्य काम करने के लिए बहुत समय मिलता है, Education Online की जाये या Offline किया जाये पढ़ने वाले बच्चे कही भी पढ़ाई कर लेते है, जिन माता-पिता के बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे है तो उन्हें अपने बच्चो पर ध्यान देना चाहिए

इसे भी पढ़े

Leave a Comment