बच्चे Coding कैसे सीखे | छोटे बच्चे कोडिंग कैसे सिख सकते है 2023

बच्चे Coding कैसे सीखे

यदि आपका बच्चा कंप्यूटर रूचि रखता है तो उसे बचपन में ही Coding सिखाये क्युकी Coding जितना जल्दी सिख लिया जाये उतना ही बेहतर है

ज्यादा तर लोग Engineering तो Computer Science से करते है लेकिन Coding नहीं सीखते है जोकि उन्हें ही बाद में आगे चल कर बहुत सारि परेशानियों का सामना करना पड़ता है

Computer Science से Engineering कर रहे है और आपको Coding का C भी नहीं पता है तो बहुत गलत बात है

आपका इंट्रेस्ट भी Computer में और आगे चल कर Engineering भी Computer Science से करना चाहते है तो जितना जल्दी Coding सीखना शुरू कर देंगे उतना ही जल्दी आपकी Skills भी बढ़ती जाएगी और Coding Language में आपकी बहुत अच्छी पकड़ भी बन जाएगी

Coding जितना जल्दी शुरू किया जाये उतना ही बेहतर है क्युकी Engineering Collages में ज्यादा तर IT Companies ही आती है

यदि आपकी पहले से ही Coding में अच्छी पकड़ होगी तो आप बड़े आसानी से किसी भी कंपनी का Coding Test Clear कर लेंगे

बच्चे कोडिंग कैसे सीखे?

बच्चो को कोडिंग सिखाना बहुत जरुरी है, पहले के लोग इतना ध्यान नहीं दिया करते थे लेकिन अब लोग धीरे धीरे अपने बच्चो को कोडिंग सीखा रहे है

यदि आप अपने बच्चो को Teenage में ही Coding सीखा रहे इसमें आपके बच्चे का ही भला है आगे चल कर जब आपका बच्चा बड़ा होगा और Graduated हो जायेगा तो उसे ही बड़ी आसानी होगी किसी भी I.T कंपनी में जॉब पाने में

यदि आप भी अपने बच्चो को Coding सिखाना चाहते है तो आप किसी भी Online Language Learning Platform पर जा कर Coding Language अपने बच्चो को सीखा सकते है

  1. Codecademy.com
  2. Github.com
  3. Coursera.com
  4. Khanacademy.org
  5. w3schools.com

इन सभी वेबसाइट पर आप Visit कर सकते है और अपने बच्चो को कोडिंग सीखा सकते है, अगर आपको Text पढ़ना पसंद नहीं है तो आप Youtube पर भी किसी भी Language का tutorial खोज सकते है और उससे अपने बच्चो को लैंग्वेज पढ़ा सकते है

यदि आपको Python Language अपने बच्चो को सीखना है तो आप Youtube पर “Python Language Tutorial” Type करके बहुत सारे Tutorial Videos खोज सकते है, आपको उनमे से जिस भी चैनल का समझाने का तरीका अच्छा लगेगा उससे आप अपने बच्चो को लैंग्वेज सीखा सकते है

बच्चो को कोडिंग लैंग्वेज क्यों सीखना चाहिए?

यदि आपके बच्चे Teenage में ही Coding सीखते है तो इससे आपके बच्चो की बहुत सारि Problem Solve हो जाएगी

  1. कोडिंग सीखने से आपके बच्चों की ब्रेन पावर बढ़ेगी
  2. कौशल में सुधार होगा
  3. किसी भी काम को करने में मन लगेगा
  4. Coding का लग भग हर एक जॉब में इस्तेमाल किया जाता है
  5. सीखने की शक्ति बढ़ेगी

कोडिंग इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

Coding language Digital युग में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है, दुनिया भी आगे चल कर Digital ही होने वाली है, यदि आपके बच्चे Teenage में ही Coding सिख जाते है तो आगे चल कर I.T Company में Job लगने में बड़ी आसानी होगी और सिर्फ I.T Company ही नहीं बल्कि हर एक कंपनी में जॉब लग सकता है

इसे भी पढ़े

Leave a Comment