कौन सी शिक्षा ज्यादा अच्छी है Online Education या फिर Class Room Education 2023

कौन सी शिक्षा ज्यादा अच्छी है Online Education या फिर Class Room Education?

कौन सी शिक्षा ज्यादा अच्छी है Online education या फिर Class Room Education ? देखा जाये तो Online और Offline Education ये दोनों ही अपनी जगह पर ठीक है।

Online Education के आने के बाद लोगो की पढ़ाई में बहुत ज्यादा बदलाव आया है, Online Education के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन आज के समय में लागू किया जा रहा है।

Offline और Online ये दोनों ही Education अपनी जगह पर ठीक है, देखा जाये तो समय के साथ-साथ सब कुछ बदल जाता है, शिक्षा में काफी बदलाव आया है और आगे भी होता रहेगा।

पढ़ाई तो कही भी किया जाये इससे आपको इतना नहीं फर्क पड़ना चाहिए, पढ़ाई में आप लोगो को बस Quality Education मिलना चाहिए ताकि आप पढ़ाई में आगे बढ़ सको।

Online Education क्या है

Online Education भी एक Education का हिस्सा है जहा पर Student अपने Laptop और Internet का उपयोग करके पढ़ाई किया करते है, जितने भी चीज आप Online Internet के माध्यम से पढ़ते है उसे Online Education कहते है।

यदि आप Online पढ़ाई करना चाहते है तो आपके पास कोई Laptop या Computer होना चाहिए और आपका सिस्टम Internet से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

किसी भी तरह की पढ़ाई Online करना चाहते है तो आपके पास Mobile/Computer होना चाहिए और उसमे Internet भी होना चाहिए तभी आप Online पढ़ाई कर सकते है।

Online Education के फायदे

  • बच्चो को ज्यादा समय बच जाता है जिससे की वो और भी अपने सभी काम कर पाते है।
  • गांव के बच्चे भी online पढ़ाई कर सकते है।
  • समय की कोई पाबंदी नहीं है, कोई भी इंटरनेट से जुड़कर कभी भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकता है।

Online Education के नुकसान

  • ज्यादातर बच्चे लाइव क्लास ऑन करके कोई दूसरा काम करते हैं जिससे उनकी पढ़ाई खराब होती है।
  • बहुत सारे बच्चे Live Class में Mic Mute करके घूमने चले जाते है।

Offline Education क्या होता है

ऑफलाइन शिक्षा का अर्थ है कि छात्र को कक्षा में जाकर शिक्षक के साथ आमने-सामने बैठकर पढ़ाई करना पड़ता है।

पढ़ाई आमने सामने बैठ कर की जाये तभी बच्चे पढ़ाई करते है, देखा जाये तो Offline Education ही ज्यादा सही है लेकिन Online Education के भी बहुत सारे फायदे है।

Education कही से भी की जाये चाहे Online हो या Offline पढ़ने वाले बच्चा पढ़ ही लेता है, Online पढ़ाई करते समय बहुत सारे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ और भी बहुत कुछ कर रहे होते है लेकिन Offline Education करते समय Teachers का ध्यान बच्चो पर रहता है।

Offline Education के फायदे

  • Teachers का ध्यान पूरी तरह बच्चो पर रहता है जिससे की बच्चे कुछ और नहीं करते सिर्फ पढ़ाई करते है।
  • Students का पूरा ध्यान पढ़ाई पर रहता है।
  • बच्चे अपने Problems को अपने Friends के साथ Discuss कर सकते है।

Offline Education के नुकसान

  • समय की बर्बादी होती है

कौन सी शिक्षा ज्यादा अच्छी है Online Education या फिर Class Room Education

Online Education के भी बहुत सारे फायदे है और Offline Education के भी बहुत सारे फायदे है, Online Education अभी आया है और Students को इस Education से बहुत कुछ सीखना चाहिए क्युकी Online Education में आपका बहुत सारा समय बच जाता है लेकिन Offline Education में आपका बहुत सारा समय बर्बाद होता है क्युकी आपको School या फिर Collage जाना पड़ता है जिससे की आपका बहुत सारा समय बर्बाद हो जाता है वही Online Education की बात की जाये तो आपको कही जाना नहीं पड़ता है, बस आपके पास एक Computer/Laptop होना चाहिए और उसमे Internet कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप पढ़ सके।

Online Education के आने के बाद बहुत सारे Students जिन्हे कुछ समय चाहिए कुछ नया करने के लिए उन सभी Student का बहुत सारा समय बचा है और वो लोग अपना काम में Focus कर पारे है।

पढ़ाई ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षा के माध्यम से नहीं होती है, देखा जाए तो ऑनलाइन शिक्षा बेहतर है क्योंकि आप इसमें ज्यादा समय बर्बाद नहीं करते हैं और आप आसानी से अपना समय बचा सकते हैं और अधिक अध्ययन कर सकते हैं या अपना समय कुछ और करने के लिए दे सकते हैं।

कई बच्चे Startup करने की सोच रहे हैं, जब से ऑनलाइन शिक्षा शुरू हुई है, कई बच्चे खुश हो गए हैं और अपना बचा हुआ समय किसी और काम को करने में लगा रहे हैं।

पढ़ने वाले बच्चे कही भी पढ़ाई कर लेते है, ऐसा आपने भी कभी किसी के मुँह से सुना होगा, ये सभी लाइन जितनी भी कही जाती है सही ही होती है, देखा जाये तो किसी बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है इसमें Online Education की गलती नहीं है और ना ही Offline Education की गलती है।

यदि आपका बच्चा पढ़ाई नहीं कर रहा है तो आप उससे पूछ लीजिये न उसका किस काम को करने में ज्यादा अच्छा लगता है उसमे वो बहुत अच्छा करियर बना सकता है, जिस काम को करने में मजा आये उस काम से आप कभी बोर नहीं हो सकते है और उस काम में आप अपना करियर भी बना सकते है।

यदि आप एक माता पिता है तो आपको अपने बच्चे से पूछना चाहिए की आपका किस काम को करने में ज्यादा अच्छा लगता है और आपको अपनी बची हुयी लाइफ में क्या करके पैसे कमाना है।

किसी बच्चे को बचपन में ही पता चल जाये की उसे अपने लाइफ में आगे क्या करना है तो इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती है।

अंतिम शब्द

कोई भी बच्चा पढ़ाई में ना तो कमजोर होता है और ना ही तेज होता है, जो बच्चा ज्यादा पढ़ाई में समय देता है उसके अच्छे परसेंटेज आते है जो कम देता है उसके ज्यादा परसेंटेज आते है, जिस भी काम को आप ज्यादा करेंगे उसमे आप तेज हो जायेंगे

देखा जाये तो धीरे-धीरे सभी चीजे बदल रही है, अब Online का जमाना आ चूका है तो बच्चो को Online ही पढ़ने दिया जाये इसमें आपके बच्चे का ही भला है आपके बच्चो का ज्यादा समय बचता है और आपके बच्चे अपना समय बचा कर अपना समय कुछ और काम में भी लगा सकते है

इसे भी पढ़े

Leave a Comment