Blogger में Label कैसे बनाये Step By Step सीखे?

Blogger में Label कैसे बनाये Step By Step सीखे

Blogger में Label कैसे बनाये Step By Step सीखे? अगर आपको जानना है की Blogger में Label कैसे बनाये तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

Blogger में Label कैसे बनाये, Blogger में Category बनाना बहुत ही आसान है, आप मुझे फॉलो करे और अपने ब्लॉग में Category बनाना सीखे

अक्सर लोगो को ब्लॉगर में हर एक Post की Category बनाना नहीं आता है, यदि आपको भी नहीं आता है तो कोई बात नहीं आज आप भी सीख जायेंगे

हर एक पोस्ट की Category आपके Home Page पर दिखना बहुत जरुरी है, तभी जितने भी Visitors आपके Page पर आएंगे वो बड़े आसानी से अपने मन पसंद Category पर क्लिक करके पोस्ट पढ़ सकते है

यदि आपने कोई ब्लॉग बनाया है और उसमे बहुत सारे पोस्ट लिख लिए है तो आपको हर एक पोस्ट को किसी Category में Add करना चाहिए और उसे अपने Home Page पर लगाना चाहिए

Blogger में Label का काम होता है आपके हर एक पोस्ट को Arrange करना अगर आपने कोई पोस्ट लिखा है तो उस पोस्ट में Label भी Add करे और अपने ब्लॉग के Home Page पर भी लगाए

Blogger में Step By Step Label लगाना सीखे

यदि आप ब्लॉगर में Label बनान चाहते है तो इन Steps को फॉलो करे

1. Blogger Dashboard खोले

2. उसके बाद कोई भी Blog Post खोले

3. और पोस्ट Setting में जाये

4. अब आपको Labels के Option में जाना है

5. Labels में आपको Keyword डालना है, जिस भी Topic से सम्बंधित आप ब्लॉग लिख रहे है

6. Keyword सिर्फ 4 से 5 ही डालना उससे ज्यादा डालने की जरुरत नहीं है

7. इन सभी काम को करने के बाद अपने ब्लॉग को Publish करदे

Labels को Category की तरह Blog में कैसे इस्तेमाल करे ?

blogger me category kaise banayeयदि आप अपने Labels को Category की तरह अपने Blog में इस्तेमाल करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे

1. Layout पर क्लिक करे

2. इसके बाद आपको Sidebar में Add a Gadget पर क्लिक करना है और Labels Add करना है

3. बस आपको इतना ही करना है और Save Button पर क्लिक करके Labels को Save कर देना है

यदि आप कुछ Selected Labels को ही अपने Blog के Home Page पर दिखाना चाहते है तो Labels में जाये और All Labels से Selected Labels पर क्लिक करे और Edit Button पर क्लिक करके अपने मन पसंद Labels को सेलेक्ट करे और Save Button पर क्लिक करदे

बस आपको इतना ही करना है अब आप अपने ब्लॉग के Home Page पर क्लिक करके अपना ब्लॉग देख सकते है, जितने भी आपने Edit करके Labels सेलेक्ट किये होंगे वो सभी Labels आपके Home Page पर दिखने लगा होगा

आज मै आप सभी को Blogger में Label कैसे बनाये Step By Step सीखे? के बारे में बताने की कोसिस किया। तो अगर आपको जानना है की Blogger में Label कैसे बनाये Step By Step सीखे तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

इसे भी पढ़े-

Leave a Comment