New Blog पर ट्रैफिक कैसे लाये? अगर आपको जानना है की New Blog पर ट्रैफिक कैसे लाये तो आज मै आप सभी के साथ अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।
Blogging दिन प्रतिदिन हर एक Newbie Blogger के लिए मुश्किल होते जारा है क्युकी अब पहले जैसा आसान नहीं रहा ब्लॉग्गिंग और एक Newbie Blogger के लिए अपने New Blog पर Traffic लाना बहुत मुश्किल हो चूका है, लेकिन आपको घबराने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है, आज में आपको बतऊँगा की कैसे आप अपने New Blog पर Traffic ला सकते है
Apne New Blog Par Traffic Kaise laye, क्या आप भी अपने New Blog पर Traffic नहीं ला पा रहे है, अगर हाँ, तो आपको अब और परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्युकी आज में आपको 10 आसान तरीके बताने वाला हूँ जिससे की आप भी अपने नए ब्लॉग पर बड़े आसानी से ट्रैफिक ला पाएंगे
जिस भी Niche को चुन कर आप अपना ब्लॉग बना रहे है उसमे आपका मन लगना चाहिए तभी आपका कंटेंट लिखने में मन लगेगा और आप अपने ब्लॉग को Successful Blog बना पाएंगे
ब्लॉग तभी शुरू करे जब आपको लिखने का शौक हो वरना न शुरू करे, बहुत लोग सिर्फ ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने के लिए शुरू करते है और कुछ समय बाद अपना ब्लॉग बंद भी कर देते है, Blogging के फील्ड में आप 1 से 2 Month में Success नहीं हो जायेंगे तो अगर आप यह सोच रहे है की आपको जल्द से जल्द पैसे कमाना है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए बिलकुल भी नहीं है, Blogging में सफल होने में समय लगता है यदि आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने ब्लॉग को दे सकते है तभी आप Successful Blogger बन पाएंगे
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये, क्या आपके भी New Blog पर ट्रैफिक नहीं आता है, अगर हाँ तो आपको निचे बताये गए चीजों को फॉलो करना चाहिए
New Blog पर ट्रैफिक कैसे लाये: 10 आसान तरीके सीखे
जब आपके ब्लॉग से अच्छा पैसा बनने लगता है, तभी उस ब्लॉग को एक Successful Blog कह सकते है, अब नए ब्लॉग से पैसे बनने में समय तो लगता है अगर आप Blogging से 2 से 4 Month में पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए बिलकुल भी नहीं है, Blogging भी एक Business की तरह ही है, इसमें आपको सफल होना है तो आपको अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा समय देना होगा और अच्छे से अपने ब्लॉग पर काम करना होगा तभी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे
New Blog में Traffic लाना चाहते है तो आपको कुछ चीजों को फॉलो करना है जिससे की आप अपने ब्लॉग पर बड़े आसानी से ट्रैफिक ला पाएंगे, ब्लॉग्गिंग में ज्यादा कुछ बदला नहीं है ब्लॉग्गिंग पहले जैसा था अब भी वैसा ही है, बस थोड़ा बहुत लोग कंटेंट लिखने का तरीका बदल दिए है और ट्रैफिक लाने के लिए भी लोग वही तरीका फॉलो करते है जो पहले फॉलो किया करते थे
Blogging के फील्ड में कुछ भी बदल जाये, अगर आप खुद से कंटेंट लिखते है और बढ़िया Content लिखते है तो आपका ब्लॉग जरूर रैंक करेगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा
चलिए में अब आपको बता देता हूँ की वो कौन से 10 ऐसे तरीके है जिससे में अपने New Blog पर ट्रैफिक लाता हूँ
1. Keyword Research करे और Low Competition वाले Keyword पर आर्टिकल लिखे
New Blog पर आप काम कर रहे है और किसी High Competition वाले Keyword पर आर्टिकल लिख रहे है तो जाहिर सी बात है की आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा क्युकी High Competition वाले Keyword इतनी जल्दी रैंक नहीं होते है
आपको नए ब्लॉग पर Content लिखना ही है तो आप किसी Low Competition वाले Keyword को Target करके आर्टिकल लिखे क्युकी Low Competition वाले Keyword जल्दी रैंक करते है High Competition वाले Keyword के मुकाबले
आप एक Beginner है तो आप किसी Free Keyword Research Tools का इस्तेमाल करके Keyword खोज सकते है अपने ब्लॉग के लिए और उस पर आर्टिकल लिख सकते है.
Free Keyword Research Tools बहुत सारे है जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए Keyword खोज सकते है, Keyword Research करते समय कुछ चीजे आपको ध्यान में रखना बहुत जरुरी है जैसे की आप जो Keyword खोज रहे है वो आपके Niche से सम्बंधित है या नहीं और उस Keyword का Competition तो ज्यादा नहीं है
Keyword Research करते समय कुछ जरुरी बात ध्यान में रखे
- Low Competition Keyword और High Volume होना चाहिए
- आपके Niche से सम्बंधित Keyword होना चाहिए
- New Blog पर Long Tail Keyword का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखे
- आप Beginner है तो Keyword Research करने के लिए Ubbersuggest या Google Keyword Planner का इस्तेमाल कर सकते है
2. Content पर ज्यादा Focus करे और Quality Content लिखने का प्रयास करे
एक Blogger का Content ही उसकी पहचान है और अक्सर लोग अपने Content पर ही ज्यादा ध्यान नहीं देते है और बाकि सभी चीजों पर ध्यान देते है, जो नए Bloggers है वो Blogging शुरू करते है और सिर्फ Backlink बनाना शुरू कर देते है जबकि Backlinks से ज्यादा महत्वपूर्ण आपका कंटेंट है
आपके ब्लॉग पर Content ही बढ़िया नहीं होगा तो Audience आपके ब्लॉग पर क्यों आना पसंद करेगी तो इसीलिए आपके ब्लॉग पर Content बढ़िया होना चाहिए तभी आपके ब्लॉग पर Organic ट्रैफिक आएगा
Backlink पर Focus नहीं भी करेंगे तो भी चलेगा लेकिन आपको अपने Content पर हमेशा Focus करना है क्युकी एक ब्लॉगर के लिए उसका Content ही उसकी पहचान है, ये बात आप अपने दिमाग में अच्छे से बैठा लीजिये
Backlink से आपके आर्टिकल को सिर्फ एक धक्का (Push) मिलता है जिससे की आपका आर्टिकल धीरे धीरे Search Engine में ऊपर आने लगता है, अगर आपने आर्टिकल ही अच्छे से नहीं लिखा होगा तो जितने भी लोग आपके आर्टिकल पर आएंगे वो लोग Bounce Back करने लगेंगे और जहा लोग आपके आर्टिकल को ज्यादा Bounce Back किये तो फिर आपका आर्टिकल Search Engine में Down हो जायेगा और ट्रैफिक आना बंद हो जायेगा
ट्रैफिक बहुत जरुरी है किसी भी ब्लॉग के लिए अगर ट्रैफिक ही ब्लॉग में नहीं आएगा तो आप पैसे नहीं कमा सकते है और ट्रैफिक तभी आपके ब्लॉग पर आएगा जब आप अच्छा Content लिखेंगे और यदि आप अच्छा कंटेंट लिखते है तो आपको बैकलिंक बनाने की भी कोई जरुरत नहीं आपका कंटेंट अपने आप धीरे धीरे सर्च इंजन में रैंक हो जायेगा
3. Long Article लिखे और हर एक चीज Step By Step समझाए
Long Article जल्दी रैंक होते है, ऐसा बहुत सारे ब्लॉगर का कहना है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है की सिर्फ Long Article ही रैंक होते है, आर्टिकल वही रैंक होते है जिसमे Quantity से ज्यादा Quality हो और Visitors को पसंद आये
Long Article भी Rank होते है Short Article भी रैंक होते है, मानलो आप जो कंटेंट लिख रहे है उसमे आपने सब कुछ Cover किया है फिर भी वो आर्टिकल Short रह गया है, तो इसमें आपकी तो की गलती नहीं है, अब कुछ लोग अपने आर्टिकल को Long लिखने के लिए उस आर्टिकल में कुछ भी लिख देते है
अगर आप भी अपने आर्टिकल को Long लिखने के चक्कर में अपने आर्टिकल में कुछ भी भर दिए है तो आपका आर्टिकल रैंक नहीं करेगा, जो Short आर्टिकल है वही रैंक करेगा
बस आप इतना समझ लीजिये की जो भी User आपके आर्टिकल को पढ़ने आ रहा है उसको आपके Keyword से सम्बंधित हर एक चीज मिल जनि चाहिए अगर किसी Visitor को आपके Article में सब कुछ मिल जाता है तो वो आपके आर्टिकल से संतुस्ट रहेगा और जब कोई Visitor आपके आर्टिकल से संतुस्ट हो जाता है तो वो आर्टिकल बिलकुल सर्च इंजन में रैंक होगा
4. Article Publish करने के बाद Social Media में जरूर Share करे
Social Media में Article शेयर करना बहुत जरुरी है, एक New Blog पर Social Media से ही ट्रैफिक आता है अगर आप सोच रहे है किसी नए ब्लॉग पर Organic Traffic लाने के बारे में तो ऐसा बिलकुल भी संभव नहीं है, कम से कम आपको 2 से 3 Month लग सकते है अपने New Blog पर Organic Traffic लाने में और 2 से 3 Month तो में आपको बहुत कम बताया हूँ, अगर आप Blogging की शुरुआत ही अभी कर रहे है तो आपको 1 साल भी लग सकते है
2 से 3 Month में भी आप Organic Traffic ला सकते है यदि आप रोजाना अपने ब्लॉग पर काम करे और Daily अपने Article को Social Media में शेयर करे तो जरूर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आएगा
Organic Traffic आने में समय तो लगता है और सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि हर एक Blog पर Organic Traffic आने में समय लगता है
निचे शेयर किये गए हर एक Social Media पर अपने Article को शेयर करे
- Facebook Page बनाये और अपने हर एक आर्टिकल को शेयर करे
- Twitter पर Account बनाये और अपने आर्टिकल को रोजाना शेयर करे
- Pintrest पर अपने सभी आर्टिकल के Images को Pin करे
ऐसे ही बहुत सारे Social Media है जहा पर आप अपने ब्लॉग को शेयर कर सकते है और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है, जैसे जैसे लोगो को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा वैसे वैसे लोग आपके ब्लॉग में Visit करना शुरू करने लगेंगे
5. Internal Linking करना न भूले
Internal Linking करना बहुत जरुरी है, Internal Linking करके आप अपने Visitors को किसी एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट पर बड़े आसानी से भेज सकते है, अगर आप कोई नया पोस्ट लिखे है तो किसी पुराने पोस्ट में जाकर अपने New Post का लिंक जरूर लगाए
आप अपने किसी पुराने पोस्ट से अपने New Post पर Internal Linking करके बड़े आसानी से Views ला सकते है और अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ा सकते है
Internal Linking करने के बहुत सारे फायदे है, इससे आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ा सकते है, और आपके सभी आर्टिकल को Search Engine में अच्छी Ranking मिलेगी
6. अपने ब्लॉग के लिए Backlink बनाये
Backlink बनाने से आपके Article को फायदा हो सकता है, Backlink आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक लाती है, ये आप सभी ने तो जरूर सुना होगा की Backlink बना कर अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ाया जा सकता है, लेकिन Backlink तभी काम आते है जब आपका Content अच्छा हो
अगर आप सोच रहे है की Backlink बना कर कोई भी Article बड़े आसानी से रैंक कर लेंगे तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है, Backlink तभी आपके आर्टिकल को महत्वा देता है जब आपके आर्टिकल में कोई बात हो और Backlink सिर्फ अपने Niche से मिलते जुलते ब्लॉग पर ही बनाना चाहिए
में आपको यही कहूंगा की Backlink आप सिर्फ वही बनाये जहा से आपको उम्मीद हो की उस आर्टिकल से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकता है, जब Backlink के जरिये ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तब आपके आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक होने लगते है
7. Regular अपने ब्लॉग पर Article Publish करे
Regular Article Publish करना बहुत जरुरी है, अगर आप अपने ब्लॉग में रोजाना आर्टिकल पब्लिश करते है तो आप एक चीज Notice जरूर करना की आपके ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ने लगेंगी
अपने ब्लॉग को रोजाना Update करते रहेंगे तो आपके ब्लॉग पर जितने भी लोग आते है वो लोग आपके ब्लॉग पर रोजाना Visit करते रहेंगे कुछ न कुछ नया पढ़ने के लिए इसीलिए रोजाना अपने ब्लॉग को Update करना बहुत जरुरी है
अगर आप रोजाना नहीं भी आर्टिकल Publish कर पाते है तो कोई बात नहीं आप 2 या 3 दिन गैप करके शेयर करे लेकिन शेयर जरूर करे क्युकी जैसे ही आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल शेयर करना बंद कर देंगे तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक धीरे धीरे कम होने लगेगा
8. ब्लॉग पर कोई Light Theme लगाए
Blog पर Light Theme होना बहुत जरुरी है क्युकी Light Theme के बिना आपके ब्लॉग की Loading Speed बहुत ज्यादा होगी और Loading Speed ज्यादा होगी तो जितने भी Visitors आपके ब्लॉग पर Click करेंगे तो आपका ब्लॉग खुलने में समय लगेगा और समय लगेगा तो Visitors आपके ब्लॉग में Bounce back होने लगेंगे जिससे की आपके आर्टिकल की Ranking Search Engine में घटने लगेंगी
में अपने हर एक ब्लॉग पर Light Theme ही इस्तेमाल करता हूँ ताकि मेरे ब्लॉग की Loading Speed अच्छी रहे और कोई भी मेरे ब्लॉग पर Visit करे तो बड़े आसानी से Visit कर सके बिना किसी रुकावट के
आपके ब्लॉग पर Light Theme नहीं होगा तो आपके ब्लॉग की Loading Speed बढ़ सकती है, और Loading Speed बढ़ जाएगी तो Visitors आपके ब्लॉग को Bounce Back करने लगेंगे
9. बढ़िया से On Page SEO करे
On Page SEO करना बहुत जरुरी है हर एक आर्टिकल को लिखते समय क्युकी बिना On Page SEO के Search Engine को पता नहीं चल पायेगा की आपका Article किस Topic पर है और Search Engine को पता नहीं चलेगा तो आपका आर्टिकल रैंक नहीं होगा और रैंक नहीं होगा तो ट्रैफिक कैसे आएगा इसीलिए On Page SEO करना बहुत जरुरी है
आप आर्टिकल लिखने से पहले Keyword Research तो करते ही होंगे और फिर उसके बाद ही आर्टिकल लिखते होंगे लेकिन जो Newbie Blogger होते है उन्हें इस बारे में नहीं पता होता है की जितने भी Keyword आप खोजे है वो आपके आर्टिकल में भी होने चाहिए तभी आपका आर्टिकल उन Keyword पर रैंक होगा और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा
आप कोई भी आर्टिकल लिखे उसमे 2 से 5 Keyword जरूर इस्तेमाल करे ताकि आपका आर्टिकल उन Keyword पर रैंक होने लगे और आपके ब्लॉग पर Organic Traffic आना शुरू हो जाये
10. Guest Post करे
Guest Post सबसे बढ़िया तरीका है अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का अगर आप Guest Post नहीं करते है तो आज ही शुरू करे करना क्युकी इससे बढ़िया तरीका और कोई नहीं है
Guest Post करने के लिए आप किसी के भी वेबसाइट पर Visit कर सकते है और Contact में जाकर उन्हें Mail कर सकते है की आप उनके लिए Guest Post लिखना चाहते है, अगर आपको Reply में मंजूरी मिल जाती है तो आप उनके ब्लॉग पर Guest Post कर सकते है और वहा से एक Do Follow Backlink बना सकते है
एक नए ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग Guest Post ही लिखते है किसी अन्य Bloggers के लिए और वहा से एक Do Follow Backlink बनाते है
Last Word
New Blog पर Traffic लाना इतना भी मुश्किल नहीं है जितना आपलोग समझते है, लेकिन हाँ अगर कोई Beginner है तो उसे इन सभी परेशानिओ का सामना करना पड़ सकता है, किसी भी नए ब्लॉग पर ट्रैफिक आने में कम से कम 3 से 4 Month तो लगता ही है, अगर आपके ब्लॉग पर इतने दिनों में भी ट्रैफिक देखने को न मिले फिर भी आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है
कभी न कभी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो ही जायेगा भले ही आप कितने भी ज्यादा Competition वाले Keyword पर काम कर रहे हो
किसी ज्यादा Competition वाले Keyword पर काम कर रहे है तो ज्यादा समय भी लग सकता है आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने में और यदि आप किसी कम Competition वाले Keyword पर काम कर रहे है तो आपके ब्लॉग में कुछ दिनों में भी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है
अगर आपके ब्लॉग पर कभी Organic Traffic ही देखने को न मिले तो समझ लीजियेगा की आप सही Direction में काम ही नहीं कर रहे थे
इसे भी पढ़े-