Backlink क्या है? 2024 में Backlink कैसे बनाये

Backlink क्या है

Backlink Kya Hai: किसी भी एक Page से दूसरे Page पर जाने वाले Links को Backlink कहते है, Backlink शब्द आपने कही न कही जरूर सुना होगा, SEO की दुनिया में इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर किया जाता है

Newbie Blogger के लिए Backlink शब्द एक दम नया सा है, लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है में आपको पूरी तरह से Backlink के बारे में बताऊंगा

Backlink इसलिए बनाया जाता है ताकि आपके Blog की Search Engine में अच्छी Ranking हो और आपके Blog पर Visitors Organic Click करके आये

Newbie Blogger को अक्सर ऐसा लगता है की ज्यादा Backlink होने से Blog Post Search Engine में सबसे पहले स्थान पर आ जायेगा, लेकिन ऐसा बिलकुल भी सम्भव नहीं है, Blog Post की Ranking Search Engine तय करता है, यह आप तय नहीं कर सकते है, लेकिन हाँ आप अपने Post का Off Page SEO करके रैंकिंग में सुधार जरूर ला सकते है

यदि आप Blogging पहले से ही कर रहे है, तो मुझे नहीं लगता है की आपको Backlink के बारे में कुछ जानने की जरुरत है, लेकिन फिर भी आपको इस पोस्ट में आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा

Backlink के बारे में हर एक Newbie Blogger को Complete जानकारी होनी चाहिए, यहाँ पर में आपको Backlink से सम्बंधित हर एक चीज के बारे में बताऊंगा और यह भी बताऊंगा की आप कैसे Backlink बना सकते है

Link Building करना कोई मुश्किल काम नहीं है, कोई भी कर सकता है चाहे वो Blogging के फील्ड में नया हो या पुराना

यहाँ पर में आपको Backlink के बारे में हर एक चीज बताऊंगा की Backlink क्या है, Backlink कैसे बनाते है, Backlink कहा बनाना चाहिए और Backlink बनाना जरुरी है भी की नहीं ?

What is backlink in Hindi : – किसी भी वेबसाइट पर आपके वेबसाइट का कोई भी Link है तो उसे Backlink का नाम दिया गया है, Backlink आपके Article और Website को बहुत Powerful बना देता है जिससे की Search Engine के नजर में आपके आर्टिकल और वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ने लगती है

Backlink बनाने के बहुत सारे नुकसान भी है और बहुत सारे फायदे भी है, इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ते रहिये में आपको हर एक चीज की जानकारी दूंगा

आपके किसी आर्टिकल को Backlink मिलता है तो आर्टिकल तो रैंक होंगे ही उसके साथ साथ आपके Blog Post में ट्रैफिक भी बढ़ने लगेंगे

किसी भी वेबसाइट पर आपके वेबसाइट का Link होगा तो आपको Traffic जरूर मिलेगा, अगर आपको Search Engine से Traffic नहीं भी मिलता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आप Backlink बना कर भी अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है

Backlink बना कर आप अपने Low Quality Content को भी Search Engine में रैंक कर सकते है, लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखना बहुत जरुरी है Low Quality Content कभी भी सर्च इंजन के First Page के First Position पर कभी रैंक नहीं होगा

लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है की आपका Content Quality Content नहीं है तो वो रैंक नहीं होगा, बिलकुल रैंक होगा कही न कही और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा

ब्लॉग रैंक होना बहुत जरुरी है, तभी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे, आर्टिकल आप खुद से लिखेंगे तो आपका ब्लॉग कही न कही जरूर रैंक होगा

Backlink 2 प्रकार के होते है, एक को Dofollow Backlink कहते है और दूसरे को Nofollow Backlink कहते है

1. Dofollow Backlink – एक ऐसी लिंक जो Search Engine को आपके Content के बारे में Signal देती है जिससे की Search Engine समझ पाता है की आपके Content में कुछ ख़ास है और फिर Dofollow Link का Signal मिलने से आपके कंटेंट को बढ़ावा देने लगता है

Do follow Backlink Link Juice पास करता है जिससे की Search Engine को एक Signal मिलता है आपके कंटेंट के बारे में और फिर Search Engine आपके कंटेंट की रैंकिंग को Improve करने में जुट जाता है

अगर आपके वेबसाइट का लिंक किसी और वेबसाइट के आर्टिकल में है तो समझ लीजिये आपको Do Follow Link मिला है, लेकिन कई बार जो आपको Link मिला होता है वो No Follow भी होता है

<a href=”hindishouter.com”>hindishouter</a>

2. Nofollow Backlink – Nofollow Backlink रैंकिंग में कोई मदद नहीं करता है लेकिन फिर भी लोग Nofollow Links अपने वेबसाइट के लिए बनाते है

ऐसा इसलिए करते है लोग ताकि उनके वेबसाइट पर कुछ न कुछ ट्रैफिक आये, अब अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा चाहे वो कही से भी आये तो आपके वेबसाइट की रैंकिंग सर्च इंजन में तेजी से बढ़ने लगेगी

Nofollow Links बनाने से Search Engine Direct तो आपके आर्टिकल की रैंकिंग Push नहीं करता है लेकिन Indirect आपके आर्टिकल की रैंकिंग बढ़ती है

अगर आपको किसी ऐसी जगह से Nofollow Link मिल रहा है जहा से आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सकता है तो वहा पर लिंक्स जरूर बनाये क्युकी ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तभी तो आपका आर्टिकल जल्द रैंक होगा

Nofollow Link कुछ इस प्रकार का होता है

<a href=”hindishouter.com” rel=”nofollow”>hindishouter</a>

जैसे किसी भी वेबसाइट के लिए On Page SEO करना जरुरी है वैसे ही हर एक वेबसाइट के लिए Off Page SEO करना बहुत जरुरी है

Off Page SEO करके आप लोग अपने वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ा सकते है, किसी भी नए वेबसाइट के लिए Off Page SEO करना बहुत जरुरी है, अगर आप अपने नए वेबसाइट का SEO नहीं करेंगे तो उस वेबसाइट को रैंक होने में समय लगेगा

बैकलिंक बनाने की कोई Limit नहीं है, आप जितना चाहो उतना बना सकते है, लेकिन बैकलिंक तभी आपके वेबसाइट के लिए काम करता है जब वो किसी Quality वेबसाइट पर बनाया गया हो

Article पर ज्यादा ध्यान दे और साथ ही साथ कुछ Quality Backlink भी बनाये आपके वेबसाइट को Search Engine में अच्छा Position मिलेगा और ट्रैफिक भी भर -भर के आपके वेबसाइट पर आएगा

Quality Backlink Kaise Banaye, क्या आप जानना चाहते है की अपने वेबसाइट के लिए Quality Backlink कैसे बनाया जाता है, अगर हाँ तो आप निचे के हर एक Point को ध्यान से पढ़े

1. Guest Posting

आपको सिर्फ 1 Quality Backlink भी मिल गया न Guest Posting के जरिये तो आप अपने पोस्ट को जल्द सर्च इंजन के पहले पेज पर ला सकते है

Guest Posting सबसे अच्छा तरीका है बैकलिंक बनाने का आपको भी Guest Posting के जरिये ही अपने वेबसाइट के लिए ज्यादा से ज्यादा Backlink बनाना चाहिए

अगर आप Guest Posting के जरिये अपने वेबसाइट के लिए बैकलिंक बनाना चाहते है तो आप किसी भी वेबसाइट के Owner को Mail कर सकते है और उनके लिए एक बढ़िया सा Guest Post लिख कर एक Quality Backlink पा सकते है

Guest Post बैकलिंक उन बैकलिंक को कहते है जो किसी भी वेबसाइट पर Anchor Text के जरिये किसी दूसरे वेबसाइट का लिंक दिया होता है, उन लिंक को Guest Post बैकलिंक कहते है

2. Quality Content लिखे

Quality Content लिखे, अच्छा कंटेंट लिखने से आपको बिना बैकलिंक बनाये ही Backlink मिलेगा, Content अच्छा होगा तो जाहिर सी बात है आपका कंटेंट सर्च इंजन के पहले पेज पर रैंक होगा और रैंक होगा तो जितने भी लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे उनमे से कोई न कोई आपके आर्टिकल को जरूर अपने वेबसाइट पर लिंक करेंगे जिससे की आपको एक Do Follow बैकलिंक मिलेगा

3. Comment करना शुरू करे

Quality वेबसाइट पर कमेंट करना शुरू करे, Comment करके Backlink बनाने से आपको Do Follow Backlink तो नहीं मिलेगा लेकिन आपको एक बढ़िया No Follow Backlink मिल सकता है, जिससे की आपको अपने वेबसाइट का Authority बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगा

किसी भी वेबसाइट पर Visit करे तो वहा पर कमेंट जरूर करे और अपने वेबसाइट का लिंक छोड़ना न भूले, ऐसा करके आप आपने वेबसाइट के लिए एक Quality Backlink बना सकते है, किसी Authority वेबसाइट पर विजिट करके सिर्फ लौट जाना अच्छी बात नहीं है, आपको उस वेबसाइट के लेख को पढ़ कर कमेंट के जरिये सराहना भी चाहिए

इसे भी पढ़े-

Leave a Comment