Photoshop से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके सीखे 2023

Photoshop से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके सीखे

Photoshop Se Paise Kaise Kamaye: क्या आपको पता है की आप Photoshop से पैसे भी कमा सकते है, आज में आपको Photoshop से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके बतऊँगा

पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे है, लेकिन आपको उन सभी तरीके के बारे में अच्छे से नहीं पता होता है और इसीलिए आप पैसा नहीं कमा पाते है, आज में आपको एक सबसे बढ़िया तरीका बताने वाला हूँ जिससे की आप Photo Editing और Photo Design करके अच्छा पैसा कमा सकते है

अगर आपको लगता है की आप Photoshop के Expert है और अपने इस कला से कुछ पैसे कमाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है

आज में आपको कुछ 5 से 7 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे की आप बड़े आसानी से Photoshop के जरिये पैसे कमा सकते है

Photoshop से पैसा कमाना तो आप बिलकुल सीख जायेंगे लेकिन उससे पहले में आपको कुछ Photoshop के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ

Adobe Photoshop एक Software है जिससे आप किसी भी Photo को Edit कर सकते है और 3D Design भी कर सकते है, Photoshop में आप अपना कोई Unique Artwork दिखा कर Image को खूबसूरत भी बना सकते है

अगर आपको Photoshop के बारे में बहुत कुछ पता है, तो आप अपने इस कला से पैसा भी कमा सकते है, निचे आप पढ़ सकते है की वो कौन कौन से तरीके है

Photoshop से पैसे कमाने के 7 आसान तरीके सीखे

Photoshop से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते है, लेकिन जो मुझे पता है वो शायद ही आप लोगो को पता होगा, आप इन सभी तरीको से अच्छा पैसा कमा सकते है

1. Photoshop का Course बना कर बेच सकते है

अगर आपको लगता है की आप Photoshop के Expert है तो आप अपना कोई Photoshop का Course बना सकते है, और उसे Blog या Youtube के जरिये बेच कर पैसे भी कमा सकते है

Photoshop हर कोई सीखना चाहता है, क्युकी Photoshop से आप बहुत बढ़िया Photo Edit और Design कर सकते है

Photoshop से आप अपने बनाये हुए Course को बेच कर पैसे भी कमा सकते है, Internet पर आपको बहुत सारे लोग मिल जायेंगे जो अपने Course को बेच कर अच्छा पैसा कमा रहे है

2. Youtube पर Photoshop के Tutorial Videos बनाये 

Youtube पर आप अपना चैनल बना सकते है और वहा पर लोगो को Photoshop के Tutorial Videos बना कर सीखा सकते है

देखा जाये तो YouTube पर पहले से ही बहुत सारे Photoshop के tutorial बने हुए है लेकिन फिर भी आप Photoshop के Expert है तो आपको लोग देखना पसंद करेंगे और आप अपने चैनल को Monetize करके पैसे भी कमा सकते है

आपको जितना भी नॉलेज है Photoshop के बारे में आप अपने नॉलेज को लोगो के साथ शेयर करे, जितना आप लोगो को Value देंगे आपको उतना ही लोग देखना पसंद करेंगे

3. Niche Blog बनाये और Photoshop के बारे में लोगो को सिखाये

Photoshop का नॉलेज है तो आप एक Niche Blog बना सकते है और अपने ब्लॉग को किसी भी Ad network से Monetize करके पैसे भी कमा सकते है

Photoshop के बारे में आप आर्टिकल लिख कर भी अपने नॉलेज को लोगो तक पंहुचा सकते है, अगर आपको कैमरा के सामने बोलने नहीं आता है तो सबसे बढ़िया तरीका है आप अपना ब्लॉग बनाये और सिर्फ फोटोशॉप के बारे में नॉलेज शेयर करे

Videos बनाना सब लोगो को अच्छा नहीं लगता है, अगर आप भी उनमे से है और आपको कैमरे के सामने बोलने में शर्म आता है तो सबसे बढ़िया आप अपना ब्लॉग बनाये और अपने ब्लॉग को किसी भी Ad Network से Monetize करके पैसे कमाए

4. Offline अपना Studio बना सकते है

Photoshop का आप कोई Shop भी खोल सकते है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा पैसा Invest करना होगा तभी आप शॉप खोल पाएंगे

शॉप खोलने के लिए आपको Laptop/Computer और DSLR Camera लेना होगा तभी आप शॉप खोल पाएंगे

अगर आपको लगता है की आप अच्छा फोटो खींचते है और Photoshop से Edit भी करना जानते है तो आप शॉप खोल सकते है और वहा से अच्छा पैसा कमा सकते है

आप अपने Life में एक बार जरूर किसी न किसी शॉप पर फोटो खिचवाये होंगे, बिलकुल वैसा ही आप शॉप खोल सकते है

5. Photoshop से Background Image बना कर पैसे कमा सकते है

आप लोगो के लिए Background Image बना सकते है और पैसे कमा सकते है, Youtube पर आपने बहुत सारे Youtubers के चैनल को देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है की आप उनके लिए Photoshop से बढ़िया Background Image बना कर पैसे भी कमा सकते है

मुझे पता है इस बारे में आपको नहीं पता होगा, लेकिन ऐसा बिलकुल संभव है, आप किसी भी Youtuber को mail कर सकते है और उन्हें अपने बारे में बता सकते है की आप Photoshop के Expert है और आप उनके चैनल के लिए एक बढ़िया Background Image बनाना चाहते है

ऐसे ही आप बहुत सारे Youtuber को Mail करके काम पा सकते है और उनके लिए Background Image बना सकते है

लेकिन आपको अपना काम भी लोगो को दिखाना होगा तभी आपको लोग काम देंगे, तो आप किसी को भी Mail करे तो उसके साथ साथ 4 से 5 Background Image भी बना कर भेजे तभी आपके काम को देख कर लोग आपसे Background Image बनवाएंगे

6. Photoshop से आप Graphic Design करके भी कमा सकते है

Photoshop से आप बहुत अच्छे अच्छे Graphic Design भी कर सकते है और अपने Design को Online वेबसाइट पर Sell करके पैसे भी कमा सकते है

अगर आपको Graphic Design का नॉलेज है, तो आपको अपने Photos को Online Sell करना चाहिए और अपने कला से पैसे कमाना चाहिए

ऐसे ही आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेंगे जहा पर आप अपने Graphic Design Photos को Sell करके पैसे कमा सकते है

एक बात आप अपने दिमाग में ध्यान से घुसा लीजिये लोग आपके Photos को तभी खरीदेंगे जब उन्हें आपके Photos पसंद आएंगे

तो आपको Photos अच्छे बनाने है तभी आपके फोटोज को लोग खरीदेंगे और आप फिर उससे पैसे कमा पाएंगे

7. Freelancing करके पैसे कमाए

Freelancing करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, Freelancing तो आज के समय में लग भग हर कोई कर रहा है, अगर आपको Photo Editing, Graphic Designing और Banner बनाने आता है तो आप अपने घर पर बैठ कर ही काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है

अगर आप Freelancing करके पैसा कमाना चाहते है तो निचे दिए गए वेबसाइट पर Visit कर सकते है

इन सभी वेबसाइट पर आप Freelancing के जरिये अच्छा पैसा कमा सकते है

Freelancing आज के टाइम में सभी लोग कर रहे है, जो लोग जॉब करते है वो लोग भी अपने खाली समय में Extra Income के लिए Freelancing करते है और इससे भी बढ़िया पैसा कमाते है

अगर आपके पास Skills है Editing और Designing का तो आप अपने कला को बेकार न जाने दे आप अपने कला का इस्तेमाल करके पैसे कमाना सीखे

अंतिम शब्द : –

Photoshop से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हो सकते है लेकिन मुझे सिर्फ 7 ही पता था जोकि मैंने आप लोगो को बता दिया, अगर आपको कुछ नया पता है Photoshop से पैसे कमाने के बारे में तो हमारे साथ शेयर जरूर करे

Q1- Photoshop में पैसे कैसे कमाए?

Ans- अगर आपको Photoshop में पैसे कमाने है तो आप सभी के लिए ऊपर के लेख में पूरी जानकारी दिया गया है। उसको पढ़ के आप बड़े आराम से Photoshop के मदत से पैसा कमा सकते है।

Q2- Photoshop का Course बेज कर पैसा कैसे कमाए?

Ans- Photoshop में Course बेज कर पैसा कमाना बहुत ही आसान है। आप सभी के लिए ऊपर के लेख में पूरा डिटेल्स दिया गया है जिसको पढ़ कर आप बड़े आराम से अपने Photoshop के मदत से Course बेज कर पैसा कमा सकते है।

Q3- Youtube में Photoshop से पैसे

Ans- Photoshop में Youtube से पैसा कमाना बहुत ही आसान है। आप सभी के लिए ऊपर के लेख में पूरा डिटेल्स दिया गया है जिसको पढ़ कर आप बड़े आराम से अपने Photoshop के मदत से Youtube से पैसा कमा सकते है।

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment