आधार कार्ड से लोन कैसे ले | आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट 2024

आधार कार्ड से लोन कैसे ले,आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट,Aadhar Card Se Loan Kaise Le

नमस्कार दोस्तों, अगर आपको आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेन्ट में तो आज आप बिलकुल सही जगह आये है। आज मै आप सभी को आधार कार्ड से लोन कैसे ले, Aadhar Card Se Loan Kaise Le पर पूरी जानकारी दूंगा। जिसके मदत से आप बोहोत आसानी से आधार कार्ड पर लोन ले पाओगे।

आज के समय में जिस तरह से महंगाई बढ़ रहा है, माध्यम वर्ग के लोगो का तो घर के घरेलु सामग्री में ही महीने का पूरा पैसा ख़त्म हो जा रहा है। तो अगर ऐसे में आप कुछ और करना चाहे जैसे- बिज़नेस, घर पर किसी की शादी, घर खरीदना, तो ये सब करने में आप असमर्थ रहेंगे। तो ऐसे में अगर आपको लोन मिल जाए तो आपका बोहोत सारी समस्या का निवारन हो जाएगा।

ये तो आप सभी को बताने की जरुरत नहीं है की आधार कार्ड क्या होता है। आज के समय में लगभग सभी के पास आधार कार्ड है। जैसे की हम सभी जानते है की Aadhar Card एक ऐसा document बना गया है जिसका इस्तेमाल सरकारी से लेकर सभी प्राइवेट कामो में होता है। सरकार भी अपने सभी योजनाओ के लाभ के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। आधार कार्ड में व्यक्ति का पूरा detail दिया होता है जिससे उसकी पहचान हो पाती है। इसी को देखते हुए बोहोत सारी कंपनी आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन दे रही है।

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट

अगर आप किसी बैंक के माद्यम से लोन लेते है तो इसमें आपको काफी दस्तावेज की जरुरत पढ़ती है और बैंक में काफी लम्बा process भी होता है जिसमे आपका काफी समय बर्बाद हो जाएगा। तो ऐसे में अगर आपको अर्जेंट लोन की जरुरत हो तो आप क्या करोगे। तो इसी आवश्कता को देखते हुए बोहोत सारी कम्पनिया आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन दे रही है। तो अगर आपको आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेन्ट में तो निचे आपको क्रमशः बताया जाएगा जिसके मदत से आप बड़े आसानी से आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन ले पाओगे।

Aadhar Card Se Loan Kaise Le

अगर आप ये सोच रहे है की आधार कार्ड से लोन कैसे, Aadhar Card Se Loan kaise Le तो सबसे पहले आपको ये सुनिश्चित करना है की आपका आधार कार्ड सभी दस्तावेज़ के साथ जुड़ा है की नहीं। वर्तमान समय में सभी सरकारी और प्राइवेट सेवा में आधार कार्ड को जोड़ा जा रहा है। अगर आप किसी बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई करते है तो वहा भी आपसे आधार कार्ड माँगा जाएगा। आपके जानकारी के लिए बता दू की आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन लेना काफी आसान है। आप सभी आधार कार्ड के मदत से घर बैठे 1 लाख रुपये का लोन बड़े आसानी से ले सकते है।

अगर आप किसी भी काम के लिए जैसे बिज़नेस करने के लिए, घर बनवाने के लिए या और भी किसी जरुरी काम के लिए लोन अप्लाई किये है लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है मतलब आप लोन चुकने के लिए समर्थ नहीं है तो आपको लोन मिलना काफी मुश्किल होगा क्युकी बैंक या कोई भी कंपनी उसे ही लोन देता है जो लोन के पैसे को चुकाने में समर्थ है।

आधार कार्ड से लोन देने के लिए सरकार कुछ नियम और शर्ते बना रखी है जो आपको निचे क्रमशः बताया गया है।

आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन लेने के लिए आवश्यक documents

अगर आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है तो आपके पास निम्लिखित डाक्यूमेंट्स होना अति आवश्यक है जो कुछ इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पैन कार्ड

अगर आपके पास ऊपर दिए गए दस्तावेज है तो आप लोन के लिए आराम से अप्लाई कर सकते है। आपके पास बैंक खाता होना आवश्यक है, बैंक खता कैसा भी हो सकता है बचत खाता ( Saving Account ), चालू खाता (Current Account ) कोई भी भी खाता चलेगा।

अगर आपके पास आकउंट नहीं है तो आप लोन नहीं ले पाओगे क्युकी लोन की पूरी राशि आपके खाता में ही आता है। लोन की राशि आपको नगद मिलेगा।

आधार कार्ड पर लोन कितने प्रकार के मिल सकते है

आधार कार्ड पर लोन बोहोत प्रकार के मिल सकते है जैसे

  • Home Loan ( घर के लिए लोन )
  • Loan Against Property ( संपत्ति पर लोन )
  • Plot Loan ( जमीन पर लोन )
  • Home Improvement Loan ( घर को सुधारने के लिए लोन )
  • Home Extension Loan ( घर को और विस्तार से बनाने के लिए लोन )

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए पात्रता ( शर्ते )

आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन लेने के लिए आपको सरकार के तरफ से बनाये गए कुछ नियमो या पात्रता को पूरा करना होगा। अगर आप सरकार के तरफ से बनाये गए शर्तो को पूरा करेंगे तभी लोन पा पाएंगे जो कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदनकर्ता भारत का निवासी / नागरिक होना अति आवशयक है।
  • जिसे लोन लेना है उस व्यक्ति का आयु 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी होना आवश्यक है।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति ये ध्यान रखे की वो पहले से किसी बैंक या कंपनी से लोन ना लिया हो।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास Aadhar Card होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास Pan Card होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास Bank Account होना चाहिए।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाने में समर्थ भी होना चाहिए।

आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन कैसे लेते है पूरी जानकारी

आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन लेना लेने का तरीका काफी आसान है। आधार कार्ड से आपको 1 लाख का लोन ले सकते है। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको निचे बताये गए सभी बातो को क्रमशः फॉलो करते जाना है। आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले यहाँ क्लिक करे। अब आपके सामने एक नया window open होगा aadharhousing.com के नाम से। अब आपको निचे बताये गए सभी स्टेप को क्रमशः फॉलो करना है। सबसे पहले I want to Apply के निचे Select Any Option को Click करना है और अपने जरुरत अनुसार सेलेक्ट करना है।

आधार कार्ड से लोन कैसे ले

सेलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया Window ओपन हो जाएगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन करना है और अपना पूरा डिटेल्स डालना है।

Aadhar Card Se Loan Kaise Le
  • Name – अपना नाम लिखे जो आधार कार्ड में है।
  • Email Id – अपना ईमेल आईडी लिखे।
  • Mobile Number – अपना मोबाइल नंबर दे जो चालू अवस्था में हो।
  • Std Code – जरुरत नहीं है भरने का।
  • Landline Number – जरुरत नहीं है भरने का।
  • Date of Birth – अपना जन्मतिथि डाले।
  • Pin Code – अपने गांव या शहर का पिन कोड डाले।
  • Select State – अपना राज्य चुने।
  • Aadhar’s Nearest Branch अपने घर के सबसे सामने के स्थान को चुने।
  • Employment Status – अपने रोजगार की स्थिति चुने।
  • Proof of Income – अपने आय का प्रमाण दे।
  • Purpose of Loan – आप लोन किस लिए लेना चाहते है वो चुने।
  • Loan Amount – अपने लोन की राशि का चुनाव करे।
  • Property Identity – जमीन की पहचान हुए है की नहीं उसका चुनाव करे।

पूरा डिटेल्स को सही सही भरने के बाद निचे एक बॉक्स दिया हुआ है उसमे टिक करे और Apply में क्लिक करे। अब आप आधार कार्ड से लोन लेने के लिए अप्लाई कर चुके है।

अब आपके लोन एप्लीकेशन का आवेदन कंपनी तक पहुंच जाएगा। अब आपको कुछ दिनो तक व wait करना है। कंपनी वाले आपके डॉक्यूमेंट को डिटेल्स को पढ़ेंगे और फिर आपको कॉल करेंगे और आपके पास वाले आधार कार्ड सेंटर में आपका अपॉइंटमेंट फिक्स करेंगे। जहा आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाएगा और देखा जाएगा की आप लोन चुकाने में सझम है भी की नहीं, और वो जब पूरी तरीके से आपसे संतुष्ट हो तो आपको लोन दे देंगे।

तो दोस्तों इस प्रकार आप आधार कार्ड लोन ऑनलाइन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है। मै अपने तरफ से आपको पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु। अगर आपको इससे अधिक और कुछ जानकारी चाहिए तो आप aadharhousing.com के ऑफिसियल वेबसाइट में जाके दे सकते हो। मै आपको पूरी डिटेल दे दिया हु लेकिन आपको लोन मिलेगा या नहीं इस बात का फैसला aadhar housing कंपनी वाले ही करेंगे।

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न

आधार कार्ड लोन क्या होता है?

आधार कार्ड लोन मतलब जो लोन आधार कार्ड के मदत से लिया जाए उसे आधार कार्ड लोन कहते है। बोहोत सारे सरकारी योजना में आधार कार्ड के मदत से लोन देया जाता है। उसी को आधार कार्ड लोन कहते है।

क्या मुझे आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?

हाँ, अगर आपके सारे दस्तावेज सही रहा और आप लोन के एप्लीकेशन को सही से भरे हो तो आपको जरूर आधार कार्ड पर लोन मिलेगा।

आधार कार्ड पर लोन कैसे ले?

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए आपको aadharhousing.com के वेबसाइट में जाना पड़ेगा और वहा लोन के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। पूरी जानकारी ऊपर के लेख में विस्तार से बताया गया है तो वह से पढ़े और आधार कार्ड पर लोन ले।

आधार कार्ड पर कितना लोन मिलता है?

आधार कार्ड पर आप 1 लाख तक का लोन बड़े आराम से ले सकते हो।

इस आर्टिकल में मै आपको आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन कैसे लेते है के बारे में बताया हु तो अगर आपको आधार कार्ड पर लोन लेने में कोई भी समस्या आये तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हो। मै आपकी हर तरह से मदत करने की पुरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment