जिस तरह से महंगाई बढ़ रहा है लोगो को अपना घर चलना भी मुश्किल हो गया है, और इस मेहंगाई की मार के ऊपर कोरोना का कहर तो लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है। सभी कर्मचारियों पर नौकरी जाने का खतरा और सैलरी कटौती की मार से सभी की आर्थिक स्थिति काफी हिली हुए है। तो ऐसे वक़्त में अगर आपको लोन मिल जाए तो आपकी आर्थिक स्थिति तोड़ी ठीक हो सकती है।
मेहंगाई का मार सबसे ज्यादा माद्यम वर्ग के लोगो को ही अपने चपेट में लिया है। एक माद्यम वर्ग के व्यक्ति का तो महीने का पूरा पैसा घर के रसन और घरेलु सामन लाने में ही चला जाता है तो ऐसे में अगर आपको घर का कोई और काम करना जैसे घर पर किसी की शादी, घर का मरमत, बिज़नेस तो ये सब करने में आप असमर्थ रहेंगे। तो इन्ही सब समस्याओ को देखते हुए नवी (Navi) ने एक बोहोत ही अच्छा ऑफर लाया है। जिसके मदत से आप घर बैठे अपने मोबाइल के माद्यम से 5 लाख तक का लोन ले सकते हो।
Navi App से Loan कैसे ले? मुझे तुरंत लोन चाहिए
अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो नवी (Navi) मोबाइल एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट होगा । नवी (Navi) ने जरुरत मंद लोगो के लिए एक बोहोत ही अच्छा ऑफर पेश किया है। आप नवी (Navi) के मदत से तुरंत 5 लाख तक का लोन ले सकते हो। आपको जानकारी के लिए बता दू की नवी (Navi) App से लोन लेना काफी आसान है और इसमें आप 5 मिनट के अंदर 5 लाख तक का लोन ले सकते है।
नवी (Navi) ऐप ने अपने सभी ग्राहकों के लिए बोहोत ही बेहतरीन प्लान लाये है। इस ऐप की मदत से आप तुरंत पर्सनल और होम लोन ले सकते हो। आप नवी (Navi) में डिजिटल तरीके से मतलब कोई पेपर या कागज़ का फोटोकॉपी कही जाके जमा नहीं करना पड़ेगा। सब कुछ आपसे ऑनलाइन ही पूछा जाएगा और डिजिटल तरीके से आपका पैसा तुरंत आपके अकाउंट में आ जाएगा। आप घर बैठे बड़े आसानी से 5 लाख तक का लोन ले सकते है। आपको इस लोन को चुकाने के लिए 36 महीने का वक़्त मिलेगा। इन 36 महीने में आप तोड़ा-तोड़ा करके पूरा पैसा चूका सकते है।
तो आइये जानते है की आप निवि (Nivi) App की मदत से कैसे तुरंत लोन ले सकते है और इससे लोन लेने के लिए किस किस डाक्यूमेंट्स की जरुरत होता है।
नवी (Navi) App से तुरंत लोन लेने के लिए आवश्यक Documents
नवी (Navi) App से तुरंत लोन लेने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी। जिसके मदत से नवी (Navi) App आपके Credit Score को चेक करता है और सुनिश्चित करता है की कितना लोन आपको मिलना चाहिए। तो आपको कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा उसकी सूचि कुछ इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता का डिटेल्स
तुरंत लोन चाहिए तो कैसे ले पूरी जानकारी
- अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो सबसे पहले प्ले स्टोर में जाइये और Navi Lending App सर्च कीजिये और फिर डाउनलोड कीजिये या फिर आप इस लिंक की मदत से भी डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करे
2) आपका App ओपन हो जाए उसके बाद Personal Loan में क्लिक कीजिये।
3) अब आप सामने एक फॉर्म ओपन होगा आप उसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बाकी सभी डिटेल्स को भरे।
4) पूरा डिटेल्स नवी (Navi) Application आपके डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन चेक करेंगे की आप लोन लेने के लिए उप्युक्त है की नहीं।
5) अगर नवी (Navi) वाले आपका लोन का एप्लीकेशन स्वीकार कर लिए तो वो आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर के बारे में पूछेंगे।
6) आप अपना उसी बैंक अकाउंट का डिटेल दीजियेगा जिसमे आपको लोन की राशि चाहिए।
7) बैंक अकाउंट का डिटेल देते तुरंत मतलब कुछ मिनटों में नवी (Navi) वाले आपके लोन की राशि आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर देंगे।
Free Mobile Recharge
तो दोस्तों आज मै आपको बताया की अगर तुरंत लोन चाहिए तो किस प्रकार आप App की मदत से तुरंत लोन ले सकते है। मै आपको अपने इस लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु। लेकिन फिर भी अगर आपको तुरंत लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आये तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। मै आपकी मदत करने की पूरी कोसिस करूँगा।
इसे भी पढ़े