मोबाइल का आविष्कार किसने किया था और कब किया था 2023

मोबाइल का आविष्कार किसने किया था और कब किया था?
Telegram channel
Telegram channel
Whatsapp Channel

मोबाइल का आविष्कार किसने किया ? क्या आपको पता है की मोबाइल का आविष्कार किसने किया था, अगर आप नहीं जानते हैं तो आज आप जान ही जायेंगे क्योंकि इस लेख में मैंने मोबाइल फोन के आविष्कार के बारे में बताया है।

एक इंसान एक पल के लिए सभी लोगों से दूर रह सकता है लेकिन मोबाइल फोन से दूर नहीं रह सकता, लोगों के लिए मोबाइल फोन के बिना रहना बहुत मुश्किल है, इस अविष्कार को एक अद्भुत आविष्कार कहा जा सकता है क्योंकि मोबाइल के जरिए आप दूर-दूर तक बैठे इंसानों से बहुत आसानी से बात कर सकते हैं

मोबाइल एक प्रकार का टेलीफोन है जिसे चलते-फिरते व्यक्ति अपनी जेब में रखकर कहीं भी ले जा सकता है और जब चाहे वह किसी को भी फोन कर दूर बैठे व्यक्ति से बात कर सकता है।

देखा जाए तो मोबाइल के जरिए कुछ भी कर सकते हैं कहते हैं मोबाइल से लोग जो चाहे कर सकते हैं, दुनिया आपके हाथ में है, आप चाहें तो किसी को भी कॉल कर सकते हैं, या आप चाहें तो इंटरनेट चलाकर आप अपना मनोरंजन भी कर सकते हैं और अगर आपका कुछ खाने का मन हो तो कुछ ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं, देखा जाए तो मोबाइल फोन की मदद से कुछ भी कर सकते हैं

Mobile क्या है | What is Mobile in Hindi

Mobile Phone एक Wireless Device है जो उपयोगकर्ताओं को कॉल करने और प्राप्त करने की अनुमति देता है। पहले की बात की जाये तो मोबाइल फोन की शुरुआती पीढ़ी केवल कॉल कर सकती थी और प्राप्त कर सकती थी

See also  कौन सी शिक्षा ज्यादा अच्छी है Online Education या फिर Class Room Education 2023

लेकिन आज Mobile Phone सिर्फ Call उठाने या Call लगाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है बल्कि Web Browser, Game, Camera, Video Player ये सभी चीजे Mobile फ़ोन में होती है

देखा जाये तो Mobile Phone के 70% फायदे है तो 30% नुक्सान भी है, जहा फायदा है वहा थोड़ा बहुत नुक्सान भी तो होगा, मोबाइल फोन सभी लोगों के पास होना चाहिए क्योंकि मोबाइल फोन होगा तभी आप नई तकनीक के बारे में जान पाएंगे।

पहले मोबाइल Phone को “Cell Phone” या Cellular Phone के नाम से जाना जाता था लेकिन आज Mobile Phone को “Smart Phone” कहते है

जो Cell Phone था आपके पास आज वो अपग्रेड होकर Smartphone बन चूका है, जैसा की मैंने अभी बताया की पहले के Mobile Phone में सिर्फ Call उठा या किसी को Call कर सकते थे, लेकिन आज के Mobile Phone में आप हर एक चीज कर सकते है, ऐसा समझ लीजिये दुनिया आपके मुट्ठी में है सिर्फ Button दबा कर आप कुछ भी कर सकते है

Smartphone क्या है | What is Smartphone in Hindi

इसे सरल भाषा में समझा जाये तो Smartphone भी एक Mobile Phone ही है जो एक सिंपल Mobile Phone से ज्यादा काम कर सकता है, देखा जाये तो Smartphone भी एक Mobile ही है लेकिन Mobile Phone में सिर्फ आप Call उठा सकते है या किसी को Call कर सकते है लेकिन Smartphone में हर एक चीज कर सकते है जैसे की इंटरनेट चला सकते है Movies देख सकते है, Camera से फोटो खींच सकते है इसीलिए इसे Smartphone कहते है

See also  क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है | Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai 2023

Mobile Phone का अविष्कार किसने किया

अभी तक आपने सिर्फ Mobile Phone क्या है और Smartphone क्या है इसके बारे में सीखा लेकिन अब में आपको मोबाइल का आविष्कार किसने किया और कब किया इसके बारे में बताऊंगा

Mobile Phone का अविष्कार Martin Cooper ने 3 April 1973 में किया था, Cooper का जनम December 26, 1928 में हुआ था, ये एक American Engineer थे, कूपर ने पहले हैंडहेल्ड सेल्युलर मोबाइल फोन का आविष्कार किया था

Mobile फ़ोन के फायदे

मोबाइल फोन के कई फायदे हैं देखा जाए तो लोग कहते हैं कि मोबाइल फोन से आप घर बैठे कुछ भी कर सकते हैं, समझ लीजिए कि दुनिया आपके हाथ में है, आप सिर्फ बटन दबाकर कुछ भी कर सकते हैं।

  • मोबाइल फ़ोन से आप किसी दूर बैठे इंसान से बाते कर सकते है
  • Internet चला सकते है
  • Camera से फोटो खींच कर उसे Save कर सकते है
  • घर बैठे Online खाना Order कर सकते है
  • Online Cab Book कर सकते है
  • Online Shopping कर सकते है
  • Hotel Booking कर सकते है
  • Map खोल कर कही भी जा सकते है

Mobile फ़ोन के नुक्सान

अब जहा फायदा होता है वहा थोड़ा बहुत नुक्सान भी तो होता है, तो मोबाइल फ़ोन के नुक्सान भी जान लीजिये थोड़ा

  • मोबाइल फोन को सबसे बड़ा व्याकुलता माना जाता है क्योंकि एक बार जब आप किसी भी सोशल मीडिया को खोलेंगे, तो आप 2 घंटे ऐसे ही बीता देंगे
  • ज्यादा मोबाइल चलाने से आपकी पढाई पर असर पड़ सकता है
स्क्रीन टच मोबाइल का आविष्कार किसने किया

IBM कंपनी को दुनिया का सबसे पहला Smartphone विकसित करने का श्रेय दिया जाता है

दुनिया का सबसे पहला फोन कौन सा था?

पहला मोबाइल फोन मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को बनाया था और इसकी बिक्री सबसे पहले अमेरिका में शुरू हुई थी, कूपर मोटोरोला कंपनी के इंजीनियर थे।

जैसा कि मैंने अभी आपको मोबाइल फोन और स्मार्टफोन के बारे में बताया, और मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया, अगर आप कुछ और जानना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर पूछें

Leave a Comment