Jio में लोन कैसे ले | Jio Phone Me Loan Kaise Le 2024

Jio में लोन कैसे ले

Jio में लोन कैसे ले? Jio Me Loan Kaise Le? अगर आप भी Jio सिम इस्तेमाल करते है और आपको भी कभी-कभी इमरजेंसी में डाटा लोन की जरुरत पड़ती है। तो आज मै आप सभी को बताऊगा की आप Jio में लोन कैसे ले।

मुकेश अम्बानी जी ने जब से Jio को लांच किया है। इंटरनेट चलाना काफी आसान और सस्ता हो गया है। Jio के आने के बाद ऑनलाइन के दुनिया में मानो की तूफ़ान सा आ गया है। मुकेश अम्बानी जी ने Jio को लाके भारत को और उनती की और ले गए है। Jio के सस्ता होने के कारण सभी लोग इस्तेमाल कर पा रे और धीरे-धीरे भारत Digitally भी हो रहा है जैसे लगभग सभी दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट करने का चरण आ गया है। आप लोग upi के माद्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो। लगभग सभी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है। और ये सभी कार्य Jio के आने के कारण ही हो पा रहा है।

आज के समय में लगभग हर किसी के पास फ़ोन है और उनमे से लगभग 50 से 60 प्रतिशत लोग Jio सिम का इस्तेमाल करते है। बोहोत बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब आपका डाटा पैक ख़त्म हो जाता है और आप रिचार्ज भी नहीं करा पाते है। लेकिन आपको डाटा की बोहोत जरुरत होती है। तो इन सभी परिस्थितिओ को देख के Jio ने एक नया फीचर लांच किया है जिसका नाम है ‘ Emergency Data Loan’ जिसके मदत से आप डाटा लोन ले सकते है और आप अपना काम कर सकते है।

तो आइये आज मै आप सभी को बताओगा की कैसे आप Jio के सिम में Data लोन ले सकते है और उसके मदत से अपना जरुरी काम कर सकते है।

Jio में लोन कैसे ले

Jio में लोन लेना बोहोत ही आसान है। अगर आपके डाटा पैक की अवधि समय से पहले ही ख़त्म होने का मैसेज आ गया हो। परन्तु आपको डाटा की जरुरत है तो आप Jio के Emergency Data Loan की मदत से लोन ले सकते है। इसके लिए आपको My JIo App की मदत लेनी होगी। तो अगर आपको Emergency Data Loan की हमेसा जरुरत पढ़ती है तो आप पहले से ही My JIo App अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर ले। वैसे तो लगभग सभी के मोबाइल में My JIo App का एप्लीकेशन इनस्टॉल ही रहता है क्युकी इसके मदत से आप अपना डेली का डाटा चेक कर पाते है की कितना डाटा बचा है। लेकिन अगर आप ने My JIo App इनस्टॉल नहीं किया है तो मै आपको यही राय दूंगा की सबसे पहले आप My JIo App के एप्लीकेशन को इनस्टॉल कीजिये तभी आप Emergency Data Loan ले पाओगे।

Jio में डाटा लोन कितना मिलता है

जिओ में डाटा लोन एक बार में 1GB का ही मिलता है। लेकिन देखा जाए तो इमरजेंसी के समय 1GB बोहोत ज्यादा काम आता है। आप ये 1GB की मदत से अपना पूरा काम कर सकते है। अगर आपको कभी रात के समय में डाटा की जरुरत पढ़ी और आप ऑनलाइन रिचार्ज भी नहीं कर पा रे तो ऐसे वक़्त में ये 1GB बोहोत ज्यादा काम आता है। आप इसे लोन की तरह ले सकते है, आज आप इमरजेंसी के वक्त में इस 1GB का इस्तेमाल कीजिये और फिर बाद में रिचार्ज करके इसका भरपाई कर दीजिये।

Jio में लोन कितने बार ले सकते है

आप Jio में Emergency Data Loan की मदत से एक बार में 5 बार 1GB करके Data लोन ले सकते है और अपना जरुरी कामो को कर सकते है। Jio की तरफ से ये बोहोत ही अच्छा ऑफर लाया गया है क्युकी ऐसे बोहोत सारे लोग है जिनको इस इमरजेंसी डाटा लोन की बोहोत ज्यादा जरुरी होता है। उनके पास पैसा तो होता है रिचार्ज कराने के लिए लेकिन फिर भी किसी कारण उस समय रिचार्ज करने जा नहीं पाते तो ऐसे समय में ये Emergency Data Loan उसको बोहोत काम आता है।

Jio में लोन कैसे ले? Jio Me Loan Kaise Le पूरी जानकारी

  1. Jio में लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोरे में जाना होगा और My Jio App इनस्टॉल करना होगा। लगभग सभी के मोबाइल में ये इनस्टॉल ही रहता है लेकिन जिनमें ये अप्प इनस्टॉल नहीं है वो कर ले। My Jio App इनस्टॉल होने के बाद उस अप्प को ओपन कीजिये और आप्लिकेशन के ऊपर तरफ कोने में मेनू का ऑप्शन है उसमे क्लिक कीजिये। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत लीजिये समझने में।
Jio में लोन कैसे ले

2) Menu के ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे बोहोत सारे ऑप्शन होंगे लेकिन आपको डाटा लोन लेना है तो आप ‘Emergency Data Loan’ के ऑप्शन में क्लिक करे। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत लीजिये समझने में।

Jio में लोन कैसे ले

3) Emergency Data Loan में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Emergency Data Loan के बारे में थोड़ा डिटेल्स दिया होगा। जिसके बारे मे मैंने ऊपर बता ही दिया है तो आप उस पेज में ‘Proceed’ के ऑप्शन में क्लिक करे। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत लीजिये समझने में।

Jio Me Loan Kaise Le

4) Proceed के ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको ‘Get Emergency Data’ का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस ऑप्शन में क्लिक कीजिये। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत लीजिये समझने में।

Jio Me Loan Kaise Le

5) Get Emergency Data में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे पूछा जाएगा की क्या आपको डाटा लोन चाहिए तो आप ‘Activate Now’ के ऑप्शन में क्लिक कीजिये। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत लीजिये समझने में।

Jio Phone Me Loan Kaise Le

6) Activate Now में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Congratulation का मैसेज दिखाए देगा मतलब आपका डाटा लोन लेना सफल हो गया है और अब कुछ ही मिनटों में आपको डाटा लोन मिल जाएगा जिससे आप अपना जरुरी कामो को कर पाओगे।

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न

Jio लोन क्या है?

Jio लोन मतलब Jio के द्वारा दिए जाने वाले लोन। कभी-कभी Jio का डाटा पैक ख़त्म हो जाता है तो ऐसे समय में Jio डाटा लोन देती है जिसके मदत से आप अपना काम चला सकते हो।

क्या मै भी Jio में लोन ले सकता हु?

हाँ, बिलकुल आप भी Jio लोन ले सकते हो। मैंने ऊपर पूरी प्रक्रिया बताया है की कैसे आप जिओ में लोन ले सकते है उसको पढ़े और उसके मदत से जिओ लोन ले।

Jio में Emergency Data Loan क्या है?

अगर आपको Jio का डाटा पैक ख़त्म हो जाए तो Jio कंपनी ने एक नया फीचर लांच किया है Emergency Data Loan जिसके मदत से आप तुरंत My Jio App की मदत से Emergency Data Loan ले सकते हो।

Jio में Data लोन कैसे ले

अगर आपका Jio का प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाला डाटा समय से पहले समाप्त हो जाए तो आप Emergency Data Loan की मदत से Jio में डाटा लोन ले सकते हो। Jio में Data लोन कैसे ले के बारे में पूरा डिटेल में मैंने उप्पर की लेख में बताया हु तो आप उसको पढ़े और Jio में Data लोन ले।

तो आज मै आप सभी को Jio में लोन कैसे ले (Jio Me Loan Kaise Le) के बारे में बताया हु। मै ऊपर दिए गए लेख के मदत से सभी डिटेल्स देने की पूरी कोसिस किया हु जिससे आपको कोई परेशानी ना हो। लेकिन अगर आपको फिर भी Jio में लोन लेने में कोई भी दिकत हो तो आप कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हो। मै आपकी सहायता करने की पूरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

2 thoughts on “Jio में लोन कैसे ले | Jio Phone Me Loan Kaise Le 2024”

Leave a Comment