धनी एप से लोन कैसे ले | Dhani App Se Loan Kaise Le 2023

धनी एप से लोन कैसे ले

धनी एप से लोन कैसे ले? Dhani App Se Loan Kaise Le? अगर आपको घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के मदत से 3 मिनट के अंदर 1 हज़ार से लेकर 15 लाख तक का लोन चाहिए तो आप धनी एप के मदत से ले सकते हो। तो आज मै आपको पूरा क्रमशः बताऊगा की कैसे आप धनी एप की मदत से घर बैठे लोन ले सकते है।

आज के समय में जिस तरह से मेहंगाई बढ़ रहा है और साथ ही बेरोजगारी का स्तर भी साथ-साथ बढ़ रहा है तो ऐसे में अपना घर चलना भी मुश्किल हो गया है तो इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए Indiabulls Dhani App आगे आयी है और सभी जरुरतमंदो को लोन देने का फैसला किया है।

धनी एप से लोन लेना बोहोत ही आसान है। इसके लिए आपको किसी बैंक या NBFC के पास जाने की जरुरत नहीं और ना ही किसी पेपर की जरुरत होगी। आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन के मदत से लोन अप्लाई कर सकते हो कुछ ही मिनट में पैसे आपके बैंक के खाते में आ जाएगा।

कभी-कभी ऐसी परिस्थितिया आ जाती है की हमें पैसे की जरुरत होती है लेकिन हमारे पास उस वक़्त पैसे नहीं हो पाते जैसे बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए, बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए, घर के मरमत के लिए, घर पे किसी के शादी के लिए, या और भी कोई घर के काम के लिए। तो ऐसे परिस्थितिओ में अगर आपके पास पैसे ना हो तो बोहोत ज्यादा दिकत आ जाती है। तो इन सभी परिस्थितिओ में अब आप धनी एप से लोन ले सकते हो और अपने कार्य को कर सकते हो।

अगर आपको जानना है की धनी एप से लोन कैसे ले? Dhani App Se Loan Kaise Le? धनी एप से लोन लेने के लिए क्या-क्या पात्रता है? धनी एप से लोन लेने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज लगेंगे? धनी एप से लोन लेने पर ब्याज दर क्या है? धनी एप से कितना लोन ले सकते है? तो आज मै आपको इन सभी के बारे में विस्तार से बताओगा जिसके मदत से आप बड़े आराम से धनी एप की मदत से लोन ले सकते है और अपने सभी कार्य को कर सकते है।

धनी एप से लोन कैसे ले

अगर आपको Instant Loan चाहिए तो आपके लिए धनी एप सबसे बेस्ट होगा। धनी एप जरुरतमंद लोगो के लिए एक बोहोत ही अच्छा ऑफर लाया है। आप धनी एप के मदत से लोन बड़े आराम से ले सकते है। धनी एप में आपको थोड़े बोहोत पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड डिटेल्स और मोबाइल नंबर डालना होगा। उसके बाद धनी एप के कर्मचारी मिनटों में लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देंगे।

धनी एप से लोन लेने से पहले आपको ये जानना बोहोत जरुरी है की धनी एप क्या है? और ये कैसे काम करता है। धनी एप एक Digitally Providing Loan Application है मतलब ऐसा एप्लीकेशन जिसमे कोई पेपर वर्क नहीं है सब कुछ ऑनलाइन ही होगा। सभी डिटेल आपसे ऑनलाइन पूछा जाएगा और फिर आपके सभी डिटेल ऑनलाइन ही वेरीफाई किया जाएगा और फिर सब कुछ सही रहा तो पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।

तो आइये जानते है की किस प्रकार आप धनी एप की मदत से लोन ले सकते है और इससे लोन लेने के लिए कौन-कौन सा डाक्यूमेंट्स लगता है।

धनी एप से कितना लोन ले सकते है

धनी एप से आप 1 हज़ार से लेकर 15 लाख तक का लोन ले सकते है। आपको कितना लोन मिलेगा ये आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है। जब आप धनी एप में अपना पैन कार्ड का डिटेल्स डालते है उसके बात धनी एप के कर्मचारी आपका उस पैन कार्ड के डिटेल के मदत से सिविल स्कोर चेक करते है और वो निर्णय लेते है की आप कितना लोन पाने के योग्य है।

Dhani App Se Loan Kaise Le और इसका ब्याज दर कितना है

धनी एप द्वारा दिए गए लोन पर ब्याज दर 12 प्रतिशत से लेकर 24 प्रतिशत तक है। ब्याज दर आपके लोन के राशि और कितने महीने के लिए आप लोन ले रहे है इन सभी बातो पर निर्भर करता है। अगर आपको धनी एप के ब्याज दर और EMI से जुड़ी बातो के बारे में डिटेल्स में जानना हो तो आप धनी एप के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.dhani.com/ में जा सकते हो और सभी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ सकते हो या फिर उसके टोल फ्री नंबर 18604193333 में कॉल करके भी ले सकते है।

धनी एप में OneFreedom Card क्या है

धनी एप वाले पहले के समय में लोन का पैसा आपके बैंक के खाते में देते थे। लेकिन कुछ समय बाद धनी एप में अपडेट आया और फिर उसके बाद धनी एप वाले लोन देने का सिस्टम चेंज कर दिए। अपडेट के बाद धनी एप के माद्यम से आप लोन तो ले सकते है लेकिन वो बैंक में नहीं आएगा। धनी एप वालो ने अपना एक कार्ड लांच किया जिसका नाम है “OneFreedom Card” ये एक क्रेडिट कार्ड जैसा काम करता है। आपको जो भी लोन मिलेगा वो इस OneFreedom Card में मिलेगा। जिसका इस्तेमाल आप हर जगह कर सकते है और साथ ही इस OneFreedom Card के प्रत्येक ट्रांसक्शन पर 2% का कैशबैक भी मिलेगा।

धनी एप से लिए गए लोन की किस्ते कैसे जमा करेंगे

धनी एप से लोन की किस्ते आप 3 महीने से लेकर 24 महीने तक चूका सकते हो। लोन के किस्ते कितने महीने में चुकाना है इसका निर्णय लोन के राशि पर भी निर्भर करता है। और अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप धनी एप के ऑफिसियल वेबसाइट या टोल फ्री नंबर में कॉल करके भी पता कर सकते हो। मैंने ऊपर वेबसाइट और नंबर की जानकारी दी है।

धनी एप से लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

धनी एप से लोन लेने वाले आवेदनकर्ता को कुछ पात्रता मतलब नियमो का ध्यान रखना होगा जैसे

  • आवेदनकर्ता भारत का निवासी / नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता का उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
  • लोन लेने वाला ये ध्यान रखे की वो और कही से पहले से लोन ना लिया हो।
  • आवेदनकर्ता का अपना आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • आवेदनकर्ता के अपना पैन कार्ड होना आवश्यक है।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाने में समर्थ होना चाहिए।

धनी एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

धनी एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • ईमेल ID (Email Id)
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हो।

धनी एप से लोन कैसे? Dhani App Se Loan Kaise Le पूरी जानकारी

  1. अगर आपको धनी एप से लोन चाहिए तो सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाइये और Dhani App लिखिए और वहा से डाउनलोड कर लीजिये या फिर मेरे दिए गए लिंक से डाउनलोड कीजिये- यहाँ क्लिक कीजिये
धनी एप से लोन कैसे ले

2) एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप उसको ओपन कीजिये और फिर अपना मोबाइल नंबर डालिये और फिर next के बटन में क्लिक कर दीजिये। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की जो मोबाइल नंबर आप डाल रहे है वो आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। निचे दिए गए फोटो से भी समजिये।

धनी एप से लोन कैसे ले

3) Next का बटन क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज में आओगे उसमे आपको 6 digit का पासवर्ड डालना होगा जिसमे कम से कम एक अल्फाबेट मतलब (A से Z) तक के बीच का कोई शब्द और कोई भी नंबर। पासवर्ड डालने के बाद आप नेक्स्ट करेंगे। उसके बाद अगले पेज में otp डालने के लिए आएगा जिसका कोड आपके मोबाइल पर आएगा। उसको डाले और फिर Next के बटन में क्लिक कर दे। निचे फोटो दिया गया है उससे भी समझने की कोसिस कीजिये।

Dhani App Se Loan Kaise Le

4) Otp डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको OneFreedom Card नाम का एक ऑप्शन देखाइ देगा उसमे क्लिक करे। निचे के फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत ले समझने में।

Dhani App Se Loan Kaise Le

5) OneFreedom Card के ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ आपके पर्सनल डिटेल्स डालने होंगे जैसे आपका पैन कार्ड का नंबर, आपका नाम, आपका जन्म तिथि, आपका पिन कोड, आपके काम का डिटेल्स, इन सभी डिटेल्स को अच्छे से भर के आप continue के ऑप्शन में क्लिक कर दे। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत ले समझने में।

Dhani App Se Loan Kaise Le

6) उसके बाद धनी एप वाले आपके सभी डिटेल्स को चेक करेंगे और फिर आपके डिटेल और योग्यता को देखते हुए ये निर्णय लेंगे की आप कितने लोन लेने के योग्य है उसके बाद आपके लोन की राशि आपको देखा दिया जाएगा। सबसे पहली बार जब आप लोन लेंगे तो आपको 5 से 10 हज़ार ही लोन की राशि मिलेगी लेकिन जब आप पहली बार वाले लोन के राशि को समय पर चूका देंगे तो आपकी लोन की लिमिट बढ़ जायेगी और आप 50 हज़ार से लेकर 1 लाख तक लोन ले सकते है। लोन अप्रोव होने के बाद आपको लोन की राशि दिखा दी जायेगी फिर आप लोन लेने के लिए Apply Now में क्लिक कीजिये। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत लीजिये समझने में।

Dhani App Se Loan Kaise Le

7) Apply Now में क्लिक करते ही आप एक नए पेज में चले जाएंगे जिसमे आपसे आपका Address का डिटेल पूछा जाएगा। आपके इस address के मदत से धनी एप वाले आपके पते में OneFreedom Card को कूरियर की मदत से भेजेंगे जिसमे आपके लोन की राशि होगी। तो आप एड्रेस प्रूफ मतलब आधार कार्ड जैसे कोई भी डॉक्यूमेंट डाल दे जिसमे सही सही अड्रेस हो। जिससे OneFreedom Card आपके घर पहुंच जाए। उसके बाद Continue में क्लिक कीजिये। निचे फोटो में दर्शाया गया है उसकी भी मदत ले समझने में।

Dhani App Se Loan Kaise Le

8) एड्रेस प्रूफ अच्छे से डालने के बाद आप continue कर दे और फिर OneFreedom Card के घर में आने का प्रतीक्षा कर। धनी एप वाले आपके OneFreedom Card को Fast Courier की मदत से जल्द से जल्द आपके घर भेज देंगे। OneFreedom Card की मदत से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह काम कर सकते हो और साथ ही इसमें प्रत्येक ट्रांसक्शन में 2% का काशक भी मिलेगा।

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न

धनी एप क्या है?

धनी एप एक ऑनलाइन मोबाइल के जरिये लोन देने वाला एप्लीकेशन है जिसके मदत से आप घर बैठे कुछ धनी एप में पूछे गए कुछ पर्सनल डिटेल दाल के कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते है।

धनी एप से कितना लोन ले सकते है?

धनी एप की मदत से आप 1 हज़ार से लेकर 15 लाख तक लोन ले सकते है। अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए की किए धनी एप से लोन ले तो ऊपर के पूरी लेख को पढ़िए और धनी एप से बड़े आराम से लोन लीजिये।

धनी एप लोन कैसे ले?

धनी एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ पर्सनल डिटेल धनी एप के पूछे जाने पर भरना होगा उसके बाद कुछ ही मिनटों में धनी एप वाले आपको आपके OneFreedom Card में लोन की राशि ट्रांसफर कर देंगे। ऊपर के लेख में पूरा डिटेल में बताया गया है की कैसे आप धनी एप से लोन ले सकते है उसको पढ़े और धनी एप से लोन ले।

क्या मै भी धनी एप लोन ले सकता हु?

हाँ, बिलकुल आप भी धनी एप से लोन ले सकते हो। ऊपर के लेख में मैंने पूरा डिटेल से बताया हु की किस तरह से आप धनी एप के मदत से लोन ले सकते हो।

धनी एप में OneFreedom Card क्या है?

धनी एप में OneFreedom Card एक तरह का कार्ड है, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की तरह। OneFreedom Card में ही धनी एप वाले आपके लोन की राशि को जमा करेंगे। उस OneFreedom Card को आप अपने क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हो।

क्या OneFreedom Card से atm से पैसा निकाल सकते है?

हाँ, बिलकुल आप OneFreedom Card से एटीएम से पैसा निकाल सकते हो।

OneFreedom Card कहा-कहा इस्तेमाल कर सकते है?

OneFreedom Card का इस्तेमाल हम हर जगह कर सकते है। ऑनलाइन में आप शॉपिंग, टिकट बुकिंग, इसके इलावा भी बोहोत जगह। OneFreedom Card का इस्तेमाल आप ऑफलाइन भी सभी जगह कर सकते है।

तो आज मै आप सभी को बताने की पूरी कोसिस किया हु की धनी एप से लोन कैसे ले (Dhani App Se Loan Kaise Le) और अपना खुद का बिज़नेस स्थापित करे। तो अगर आपको धनी एप से लोन लेना है तो मेरे लिखे गए लेख के मदत से धनी एप से लोन लीजिये। मैंने अपने लेख के मदत से आपको धनी एप से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु। लेकिन अगर फिर भी आपको धनी एप से लोन लेने में कोई भी समस्या आये तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो मै आपकी मदत करने की पूरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment