Bsnl में लोन कैसे ले | Bsnl Sim में लोन कैसे ले 2023

Bsnl में लोन कैसे ले

Bsnl में लोन कैसे ले? Bsnl Me Loan Kaise Le? अगर आप भी Bsnl के Sim का इस्तेमाल करते है और आपका भी कभी-कभी Bsnl का Talktime या Data ख़त्म हो जाता है तो अब आपको फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है। आज मै आप सभी को बताओगा की कैसे आप Bsnl के Sim में Talktime और Data Loan ले सकते हो।

आज के समय में तो लगभग सभी के पास मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का कनेक्शन है। जिस तरह से टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रहा है सभी कुछ digitally होते जा रहा है। आज के समय में आप अपना सभी काम ऑनलाइन के माद्यम से कर सकते है। यहाँ तक की कोरोना के बाद तो पढ़ाई और जॉब भी ऑनलाइन हो गया है। सभी लोग अपने घर से ही मोबाइल और कंप्यूटर की मदत से अपना पढ़ाई और जॉब कर रहे है। इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए Bsnl Company आगे आई है और अपने सभी उपभोगताओ को कम पैसे में ज्यादा data और talktime उपलब्द कराए है जिससे आप आसानी से अपनी पढ़ाई और जॉब घर से कर सको और data और talktime का ज्यादा भार ना पढ़े।

कभी ना कभी सभी लोग के साथ ऐसा होता है की उनका अचानक से काम के बीच में data या talktime खत्म हो जाता है और वो काम में होने के कारण दुकान से रिचार्ज नहीं करा पाते और इंटरनेट के ना होने के कारण आप ऑनलाइन रिचार्ज भी नहीं कर पाते तो ऐसे परिस्थितिओ को देखते हुए Bsnl Company ने अपने उपभोगताओ को परेशानी ना हो इस्लिये Bsnl Credit Loan की सुविधा उपलब्ध कराए है जिससे आप घर बैठे Ussd code या Loan Code की मदत से Talktime लोन ले सकते है और बिना किसी रुकावट के अपना कार्य कर सकते है।

तो आइये आज हम सब जानते है की कैसे का Bsnl के Sim में Bsnl Credit Loan लेके अपना talktime और Data Pack रिचार्ज कर सकते है और बिना किसी रुकावट के अपना कार्य कर सकते है।

Bsnl में लोन कैसे ले? Bsnl Me Loan Kaise Le

अगर आप Bsnl का Sim इस्तेमाल करते है और आए दिन आपका Bsnl में DataPack या Talktime ख़त्म हो जाता है तो अब आप Bsnl Credit Loan की मदत से Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाने पे दुबारा रिचार्ज कर सकते हो। Bsnl Credit Loan लेने के लिए आपको Ussd Code या LoanCode की जरुरत पड़ेगी जिसके बारे में मै आपको पूरा डिटेल्स में निचे बताने जा रहा हु।

आज मै आप सभी को क्रमसः बताऊंगा की आप Bsnl में लोन कैसे ले? Bsnl Me Loan Kaise Le? Bsnl में लोन लेने के लिए पात्रता क्या-क्या है? Bsnl में Data लोन कैसे ले? Bsnl में Talktime लोन कैसे ले? तो आइये आज हम इन सभी बिन्दुओ को विस्तार से समझने की कोसिस करते है जिससे आपको Bsnl में Data या Talktime लोन लेने में किसी तरीके का समस्या ना आये।

Bsnl में लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

Bsnl में लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मतलब नियम है जो कुछ इस प्रकार है।

  • आपका Bsnl का Sim कम से कम तीन महीना पुराना होना चाहिए।
  • आप अपने Bsnl के Sim में पहले से लोन ना लिए हो।
  • आपके Bsnl के Sim में 10 Rs से कम का बैलेंस होना चाहिए।
  • लोन का पैसा और फीस आपके अगले रिचार्ज में काट लिया जाएगा।

Bsnl में Talktime लोन कैसे ले

Bsnl में Talktime लोन आप दो तरीको से ले सकते हो जो कुछ इस प्रकार है।

  • USSD Code द्वारा
  • Sms द्वारा

Bsnl में USSD Code द्वारा Talktime लोन कैसे ले

अगर आपको Bsnl में USSD Code द्वारा Talktime चाहिए तो

  • 10 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*10#
  • 20 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*20#
  • 30 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*30#
  • 40 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*40#
  • 50 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*50#
10 Rs Bsnl Talktime Loan *518*10#
20 Rs Bsnl Talktime Loan *518*20#
30 Rs Bsnl Talktime Loan *518*30#
40 Rs Bsnl Talktime Loan *518*40#
50 Rs Bsnl Talktime Loan *518*50#
  1. अगर आपको 10 Rs का लोन लेना है तो अपने मोबाइल में *518*10# डायल करे और फिर कॉल का बटन दबा दे। उसके बाद आपके सिम में 10 Rs का बैलेंस ऐड हो जाएगा।
  2. इसी प्रकार 20 Rs का लोन लेने के लिए अपनबे मोबाइल में *518*20# डायल करे और कॉल का बटन दबा दे।
  3. 30 Rs का लोन लेने के लिए *518*30# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।
  4. 40 Rs का लोन लेने के लिए *518*40# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।
  5. 50 Rs का लोन लेने के लिए *518*50# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।

Bsnl में Sms द्वारा Talktime लोन कैसे ले

Bsnl में Sms द्वारा talktime लोन लेने के लिए

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाए।
  • और वह CREDIT टाइप करे।
  • और उसे 53738 में भेज दे।
  • फिर कुछ समय में आपके सिम में 10 Rs का बैलेंस ऐड हो जाएगा।

Bsnl में Data लोन कैसे ले

Bsnl में अभी तक Data Loan Credit लेने के लिए कोई UssdCode या LoanCode Bsnl Company द्वारा लाया नहीं गया है। लेकिन अगर भविष्य में कभी Bsnl Data Loan Credit की सुविधा आये तो इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा। जिसके मदत से आप Bsnl Data Loan Credit का भी लाभ ले पाओगे।

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न

Bsnl में लोन कैसे ले?

Bsnl में लोन आप दो तरीके से ले सकते हो पहला तो आप USSd Code या Loan Code के मदत से ले सकते हो ओर दूसरा आप Sms के द्वारा ले सकते हो। तो सभी UssdCode और Sms की पूरी डिटेल्स मैंने उप्पर के लेख में दिया हु। जो आप जाइये और ऊपर के लेख पढ़िए और बड़े सहज तरीके से Bsnl में लोन लीजिये।

क्या मै भी Bsnl में लोन ले सकता हु?

हाँ, बिलकुल आप भी Bsnl में Talkime लोन ले सकते है। बस आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा की आप का Bsnl का सिम 3 महीने पुराना होना चाहिए और आप पहले से लोन न लिए हो। अगर आप पहले से लोन लिए हुए है तो आप दुबारा लोन नहीं ले सकते।

क्या Bsnl में Talktime लोन मिलता है?

हाँ, Bsnl में Talktime लोन मिलता है। आप Bsnl में Talktime लोन दो तरीको से ले सकते है। पेहला Ussd Code की मदत से और दूसरा Sms की मदत से। मैंने ऊपर के लेख में दोनों के बारे में डिटेल में बताया हु तो ऊपर के लेख को पढ़े और उसकी मदत से talktime लोन ले।

क्या Bsnl में Data लोन मिलता है?

नहीं, आप Bsnl में Data लोन नहीं ले सकते है। Bsnl कंपनी ने अभी तक कोई भी ऐसा सुविधा नहीं लाया है जिससे आप Data लोन ले सकते।

तो आज मै आप सभी को Bsnl में लोन कैसे ले (Bsnl Me Loan Kaise Le) के बारे में बताया हु। मै ऊपर दिए गए लेख के मदत से सभी डिटेल्स देने की पूरी कोसिस किया हु जिससे आपको कोई परेशानी ना हो। लेकिन अगर आपको फिर भी Bsnl में लोन लेने में कोई भी दिकत हो तो आप कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हो। मै आपकी सहायता करने की पूरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment