Airtel में लोन कैसे ले | Airtel Me Data Loan Kaise Le 2023

Airtel में लोन कैसे ले

Airtel में लोन कैसे ले? Airtel Me Loan Kaise Le? अगर आप भी Airtel के Sim का इस्तेमाल करते है और अगर आपका भी कभी-कभी Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाता है तो आज मै आप सभी को बताऊगा की कैसे आप Airtel में Data और Talktime लोन ले सकते हो और उसकी मदत से अपना रुका हुआ काम कर सकते हो।

आज के समय में जिस तरह से नयी-नयी टेक्नोलॉजी आ रही है दुनिया बोहोत तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही है तो ऐसे में लोग भी टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिला के चलते जा रहे है। अगर आप मोबाइल की ही बात करे तो आज के समय में लगभग सभी के पास अपना मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन है। अगर हम ये कहे की मोबाइल फ़ोन लगभग सभी लोगो का जीवन का एक हिसा हो गया है तो इसमें कोई ना नहीं बोल सकता। कोरोना के आने के बाद तो मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल तेज़ी से बड़ा है लोग अपना पढ़ाई से लेकर जॉब सभी कुछ इसी में कर रहे है। तो इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए Airtel कंपनी ने अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा के साथ कम दाम में किफायती datapack और talktime की उपलब्धता कराई है जिससे आपको ज्यादा पैसे का भार भी ना आये और आपका काम भी हो जाए।

कभी-कभी तो सभी के साथ ऐसा होता ही है की आप अपना काम कर रहे हो और आपका अचानक से Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाता है और इसी कारण आपका काम वही पे रुक जाता है। आप अपने काम के कारण बाहर दुकान से भी रिचार्ज नहीं करा पा रहे हो तो अब आपको बिलकुल भी फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है। Airtel कंपनी वाले इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए Airtel Credit Loan का फीचर्स लायी है जिसके मदत से आप अपने Airtel के Sim में Talktime और Data लोन ले सकते हो और अपना रुका हुआ कार्य कर सकते हो।

तो आइये हम सभी जानते है की किस तरह से आप Airtel में Airtel Credit Loan लेके अपना talktime और Data Pack रिचार्ज कर सकते हैं और अपना अधूरा कार्य कर सकते है।

Airtel में लोन कैसे ले? Airtel Me Loan Kaise Le

अगर आप Airtel का Sim का इस्तेमाल करते है और आए दिन आपका Data Pack और Talktime ख़त्म हो जाता है तो अब आप Airtel Credit Loan की मदत से Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाने से दुबारा रिचार्ज कर सकते है। Airtel Credit Loan आप दो तरीके से ले सकते है पहले तो आप USSD Code या Loan Code की मदत से ले सकते है और दूसरा आप टोलफ्री में कॉल करके ले सकते है।

तो आज मै आप सभी को डिटेल्स में बताऊगा की आप Airtel में लोन कैसे ले? Airtel Me Loan Kaise Le? Airtel में लोन लेने के लिए पात्रता क्या-क्या है? Airtel में Talktime लोन कैसे ले? Airtel में Data लोन कैसे ले? तो आइये आज हम इन सभी बिन्दुओ के बारे में विस्तार से समझते है ताकि आपको Airtel में लोन लेने में किसी तरीके का कोई समस्या ना हो।

Airtel में लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

Airtel में लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मतलब नियम है जो कुछ इस प्रकार है।

  • आपका Airtel का Sim कम से कम 3 महीना पुराना होना चाहिए।
  • आप जिस Airtel के sim में लोन लेना चाहते है उसमे पहले से लोन नहीं लिया होना चाहिए।
  • अगर आप Talktime लोन ले रहे है तो ध्यान रखे की आपके खाते में 5 Rs से ज्यादा बैलेंस ना हो।
  • अगर आप Data लोन ले रहे है तो ध्यान रखे की पहले से आपके खाते में data pack ना हो।
  • अगर पहले से Data Pack है तो वो 10 mb से कम हो।
  • लोन का पैसा और साथ में फीस आपके अगले रिचार्ज से काट लिया जाएगा।

Airtel में Talktime लोन कैसे ले

Airtel में Talktime लोन आप दो तरीको से ले सकते हो जो कुछ इस प्रकार है।

  • USSD Code
  • Tollfree Number

USSD Code से Talktime लोन लेने का Loan Code

  • 10 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*10#
  • 20 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*20#
  • 30 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*30#
  • 40 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*40#
  • 50 Rs Airtel Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *141*50#
10 Rs Airtel Talktime Loan*141*10#
20 Rs Airtel Talktime Loan*141*20#
30 Rs Airtel Talktime Loan*141*30#
40 Rs Airtel Talktime Loan*141*40#
50 Rs Airtel Talktime Loan*141*50#
  1. अगर आप 10 Rs का लोन लेना है तो अपने मोबाइल में *141*10# डायल करे और फिर कॉल का बटन दबा दे। उसके बाद आपके सिम में 10 Rs का बैलेंस ऐड हो जाएगा।
  2. अगर आप 20 Rs का लोन लेना है तो अपने मोबाइल में *141*20# डायल करे और फिर कॉल का बटन दबा दे। उसके बाद आपके सिम में 20 Rs का बैलेंस ऐड हो जाएगा।
  3. 30 Rs का लोन लेने के लिए *141*30# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।
  4. 40 Rs का लोन लेने के लिए *141*40# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।
  5. 50 Rs का लोन लेने के लिए *141*50# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।

Toll free Number से लोन लेने के लिए आपको 52141 डायल करना पड़ेगा और फिर उसमे बताये गए तरीके से talktime लोन लेना होगा। Tollfree नंबर की मदत से लोन लेना काफी आसान है। आप उसके बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये और talktime लोन लोजिये।

Airtel में Data लोन कैसे ले

अगर आपको Airtel में data लोन चाहिए तो आप Ussd Code या Loan code के मदत से ले सकते हो। जो कुछ इस प्रकार है।

Airtel Data Loan Code / USSD Code*141*567#

Airtel में data लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में *141*567# डायल करे और फिर उसके बाद कुछ समय बाद आपके फ़ोन में data लोन ऐड हो जाएगा।

लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न

Airtel में लोन कैसे ले?

Airtel में आप दो तरीके से लोन ले सकते है सबसे पहले आप Ussd Code या Loan Code के मदत से लोन ले सकते है या फिर tollfree number के मदत से लोन ले सकते हो। दोनों प्रक्रिया के बारे में मैंने ऊपर के लेख में बताया है तो उसको पढ़े और लोन ले।

क्या मै भी Airtel में लोन ले सकता हु?

हाँ, बिलकुल आप भी Airtel में लोन ले सकते हो। इसके लिए आपका Airtel का Sim कम से कम 3 महीने पुराना होना चाहिए और साथ में आप इससे पेहले लोन नहीं लिए होने चाहिए।

क्या Airtel में Talktime लोन मिल सकता है?

हाँ, Airtel में Talktime लोन मिलता है। आप Airtel में Talktime लोन Ussd Code की मदत से या फिर Tollfree Number में Call करके ले सकते हो। इन सभी तरीको के बारे में मैंने ऊपर के लेख में बताया है तो आप उसको पढ़े और Talktime लोन ले।

क्या Airtel में Data लोन मिल सकता है?

हाँ, Airtel में Data लोन मिलता है। आप Airtel में Data लोन Ussd Code कि मदत से ले सकते है। इसके बारे में मैंने ऊपर के लेख में डिटेल्स में बताया है तो आप वहा से पूरी जानकारी ले सकते है और फिर Data लोन ले सकते है।

तो आज मै आप सभी को Airtel में लोन कैसे ले (Airtel Me Loan Kaise Le) के बारे में बताया हु। मै ऊपर दिए गए लेख के मदत से सभी डिटेल्स देने की पूरी कोसिस किया हु जिससे आपको कोई परेशानी ना हो। लेकिन अगर आपको फिर भी Airtel में लोन लेने में कोई भी दिकत हो तो आप कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हो। मै आपकी सहायता करने की पूरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

Rate this post

2 thoughts on “Airtel में लोन कैसे ले | Airtel Me Data Loan Kaise Le 2023”

    • आप जिस बैंक या एप्लीकेशन के माद्यम से लोन के लिए अप्लाई किये है उससे सम्पर्क करे वो आपको उचित जानकारी देंगे

      Reply

Leave a Comment