Idea में लोन कैसे ले | Idea Sim Me Loan Kaise Le 2023

Idea में लोन कैसे ले

Idea में लोन कैसे ले? Idea Me Loan Kaise Le? अगर आप भी Idea Sim का इस्तेमाल करते है और आपका भी कभी-कभी talktime या data pack ख़त्म हो जाता है तो अब आपको फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है। आज मै आपको बताओगा की कैसे आप Idea में Credit Loan के मदत से Data और Talktime दोनों लोन ले सकते हो।

आज के समय में लगभग सभी के पास मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट तो होता ही है। यहाँ तक की अगर आप कहे की मोबाइल मानव के जीवन का एक हिंसा बन गया है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। लोग टेक्नोलॉजी के साथ कदम से कदम मिला के आगे बढ़ रहे है। देश में तेजी से बदलाव आ रहा है और सभी कुछ digitally होते जा रहा है। सभी का जॉब भी अब ऑनलाइन ही हो रहा है। तो ऐसे परिस्थितिओ में idea कंपनी एक बोहोत अच्छी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने उपभोगताओ को कम पैसे में बोहोत अच्छा DataPack और Talktime प्लान दे रही है जिससे उपभोगताओ पर DataPack और Talktime का ज्यादा भार ना पड़े।

सभी लोगो का कभी ना कभी ऐसे परिस्थितिया आ जाती है की उनका Data Pack या Talktime ख़त्म हो जाता है और अचानक से ऐसा होने पर वो थोड़ा परेशान हो जाते है और किसी कारण बस वो दुकान से या ऑनलाइन रिचार्ज नहीं करा पते है। तो ऐसे परिस्थितिओ को देखते हुए Idea Company वाले अपने उपभोगताओ के जरूरतों को पूरा करने के लिए Idea Credit Loan की सुविधा लाए है जिसके मदत से आप Data Pack या Talktime लोन ले सकते है और अपने रुके हुए कामो को बिना परेशानी के कर सकोगे।

तो आइये जानते है कि किस प्रकार आप Idea के Sim में Idea Credit Loan लेके अपना Data Pack या Talktime रिचार्ज कर सकते है और बिना किसी रुकावट के अपना अधूरा काम कर सकते है।

Idea में लोन कैसे ले? Idea Me Loan Kaise Le

अगर आप Idea का Sim का इस्तेमाल कर रहे है और आपको DataPack या Talktime ख़त्म हो गया है तो अब आप Idea Credit Loan की मदत से अपने Idea के Sim में Data Pack या Talktime रिचार्ज कर सकते हो। Idea के Sim में लोन लेना बोहोत ही आसान है। इसके लिए आप USSD Code का मदत ले सकते है। आप USSD Code के मदत से Talktime या Data Pack दोनों में से किसी में भी लोन ले सकते हो।

आज मे आप सभी को क्रमशः सभी कुछ बताओगा की Idea में लोन कैसे ले? Idea Me Loan Kaise le? Idea में लोन लेने के लिए पात्रता क्या-क्या है? Idea में Talktime लोन कैसे ले? Idea में Data लोन कैसे ले? तो आइये सभी बिन्दुओ को विस्तार से समझने की कोसिस करते है ताकि आप एकदम सहज तरीके से Talktime और Data Pack लोन ले सके।

Idea में लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

Idea में लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मतलब नियम है जो कुछ इस प्रकार है।

  • आपके Idea का Sim कम से कम तीन महीने पुराना होना चाहिए।
  • आप अपने Idea के Sim में पहले से लोन नहीं लिए होने चाहिए।
  • लोन का पैसा और साथ में उसका फीस अगले रिचार्ज में काट लिया जाएगा।

Idea में Talktime लोन कैसे ले

अगर आपको Idea में Talktime लोन की आवश्यकता है तो आप निचे बताये गए तरीको से ले सकते है।

  • 10 Rs का Idea में talktime लोन लेने के लिए Loan Code या USSD Code *150*10#
  • 20 Rs का Idea में talktime लोन लेने के लिए Loan Code या USSD Code *150*20#
10 Rs का Idea में talktime लोन*150*10#
20 Rs का Idea में talktime लोन*150*20#
  1. अगर आपको 10 Rs का Idea में talktime लोन चाहिए तो आप अपने मोबाइल में *150*10# डायल करे और कुछ समय के बाद आपके मोबाइल में 10 Rs का बैलेंस जुड़ जाएगा । आपके अगले रिचार्ज करने पर लोन की राशि और फीस को जोड़ के 13 Rs आपके बैलेंस से कट जाएगा।
  2. अगर आपको 20 Rs का Idea में talktime लोन चाहिए तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में *150*20# डायल करे फिर कुछ समय बाद आपके मोबाइल में 20 Rs का बैलेंस जुड़ जाएगा। आपके अगले रिचार्ज करने पर लोन की राशि और कुछ फीस जोड़ कर लगभग 25 Rs आपके बैलेंस से कट जाएगा।
  3. आप Idea में Toll Free Number 1241 में डायल करके भी अपने Idea के Sim में talktime लोन ले सकते हो।

Idea में Data लोन कैसे ले

अगर आपको Idea में Data लोन की आवश्यकता है तो आप निचे दिए गए तरीके से ले सकते हो।

  • 25 mb का 2G Data लोन लेने के लिए Loan Code या USSD Code *150*06#
  • 35 mb का 3G Data लोन लेने के लिए Loan Code या USSD Code *150*333#
25 mb Idea 2G Data Loan*150*06#
35 mb Idea 3G Data Loan *150*333#
  1. अगर आपको 25 mb का 2G data लोन लेना है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में *150*06# डायल करे और फिर कुछ समय बाद 25 mb का 2G data लोन आपके नंबर में ऐड हो जाएगा।
  2. अगर आपको 35 mb का 3G data लोन लेना है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन में *150*333# डायल करे और फिर कुछ समय बाद 35 mb का 3G data लोन आपके नंबर में ऐड हो जाएगा।

लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न

Idea में लोन कैसे ले?

Idea में लोन आप USSD Code या Loan Code के मदत से ले सकते है इसके लिए आपको ऊपर बताये गए USSD Code को डायल करना है जिसके मदत से आप Data और Talktime दोनों लोन ले सकते हो।

क्या मै भी Idea में लोन ले सकते है?

हाँ, बिलकुल आप भी Idea में लोन ले सकते हो। बस आपका आईडिया का सिम 3 महीने पुराण होना चाहिए। अगर आपका सिम 3 महीने पुराना नहीं हुआ तो आप किस भी लोन का लाभ नहीं ले पाएंगे।

क्या Idea में Talktime लोन मिलता है?

हाँ, बिलकुल आप Idea में Talktime लोन ले सकते हो। मैंने ऊपर के लेख के talktime लोन लेने के लिए USSD Code के बारे में बताया हु उसमे देखे और उस कोड को डायल करके talktime लोन ले।

क्या Idea में Data लोन मिलता है?

हाँ, बिलकुल आप Idea में Data लोन ले सकते है। मैंने ऊपर के लेख के Data लोन लेने के लिए USSD Code के बारे में बताया हु उसमे देखे और उस कोड को डायल करके Data लोन ले।

तो आज मै आप सभी को Idea में लोन कैसे ले (Idea Me Loan Kaise Le) के बारे में बताया हु। मै ऊपर दिए गए लेख के मदत से सभी डिटेल्स देने की पूरी कोसिस किया हु जिससे आपको कोई परेशानी ना हो। लेकिन अगर आपको फिर भी Idea में लोन लेने में कोई भी दिकत हो तो आप कमेंट बॉक्स में मुझसे पूछ सकते हो। मै आपकी सहायता करने की पूरी कोसिस करूँगा।

इसे भी पढ़े

Rate this post

1 thought on “Idea में लोन कैसे ले | Idea Sim Me Loan Kaise Le 2023”

Leave a Comment