तमिलनाडु का पुराना नाम क्या है? Tamil Nadu Ka Purana Naam Kya Hai? अगर आपको जानना है की तमिलनाडु का पुराना नाम क्या है तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।
आज मै आप सभी को बताना चहुंगा की ब्रिटिश शाशनकाल में तमिलनाडु प्रांत मद्रास प्रेसीडेंसी का हिस्सा था। आजादी के बाद मद्रास प्रेसीडेंसी को विभिन्न हिस्सा में बाँट दिया गया। 1968 में मद्रास प्रांत का नाम बदलकर तमिलनाडु कर दिया गया।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है। तमिलनाडु भारत के दक्षिण दिशा में बसा हुआ एक राज्य है। तमिलनाडु अपनी अलग सांस्कृतिक पहचान के लिए बोहोत मशहूर है।
तमिल नाडु का कुल क्षेत्रफल 130058 वर्ग किलोमीटर है और अगर हम तमिलनाडु की जनसँख्या की बात करे तो 2011 के जनगणना के आधार पर तमिलनाडु की जनसँख्या 6.79 करोड़ है। तमिल नाडु में 32 जिले है।
तो आज मै आप सभी को बताया की तमिलनाडु का पुराना नाम क्या है? Tamil Nadu Ka Purana Naam Kya Hai? तो अगर आपको इस विषय के बारे में जानना है तो आप मेरे लेख के मदत से जान सकते है। इसके बारे में बोहोत सारे सरकारी परीक्षाओ में भी पूछा जाता है इस्लिये आज मै इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।
इसे भी पढ़े