शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए ? क्या आप भी सीखना चाहते है की शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए जाते है, शेयर मार्किट से पैसे कमाना आसान नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं है
मार्किट से Trading करके सिर्फ वही पैसे बनाते है जो सीख कर आते है लेकिन कभी-कभी उच्च अस्थिरता के कारण Trader के लिए बाजार से पैसा कमाना बहुत मुश्किल हो जाता है
यदि आपके पास ज्यादा Capital है तो आप अपने Capital को अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट करके अच्छा Profit कमा सकते है, कभी भी किसी एक कंपनी में अपना सारा Capital इन्वेस्ट मत करना क्युकी इसमें ज्यादा Risk होता है और आपके पैसे डूबने के ज्यादा चांस होते है
हमेशा अपने Capital को अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट करे ताकि आपके लाभ की संभावना ज्यादा बढ़ जाये और आपका पैसा भी ना डूबे
अगर आप शेयर बाजार में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो कभी भी लालची न हों क्युकी लालच आपको पूरी तरह कंगाल कर सकता है
शेयर बाजार में करियर बनाने से पहले बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बाजार के बारे में सीख कर नहीं आते हैं क्योंकि उन्हें शेयर बाजार के बारे में जरा भी जानकारी नहीं होती है फिर भी वे ट्रेडिंग शुरू कर देते हैं और उसके बाद उनका पैसा डूब जाता है।
एक बार Warren Buffett ने कहा था “Fearful When Others Are Greedy, And Greedy When Others Are Fearful” अगर आप इस शब्द का मतलब समझ गए हैं तो शेयर मार्केट में पैसा लगाने से आपको कोई दिक्कत नहीं होगी
इस शब्द का मतलब यह है की “जब लोग लालची हो जाये तो आपको डर कर रहना चाहिए और जब लोग डर जाये तो आपको अपना पैसा निवेश करना चाहिए” कई बार ऐसा होता है की पूरी जगह न्यूज़ फेल जाता है तब लोग अपने पैसे को इन्वेस्ट करते है तब तक मार्किट पूरी तरह चढ़ चूका होता है जबकि आपको अपने पैसे को तब निवेश करना चाहिए जब मार्किट निचे गिरे और सब डरे हुए हो
शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए (Share Market Se Paise Kaise Kamaye in Hindi)
1. Profitable कंपनी में निवेश करे
किसी भी कंपनी में Blindly पैसा निवेश न करे क्युकी इससे आपका भारी नुकसान हो सकता है, यदि आप किसी कंपनी में Blindly पैसा निवेश करेंगे तो आपका Profit कभी नहीं होगा
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का Financial Data जरूर देखे इससे आपको यह समझ आएगा की वो कंपनी हर साल कितना Profit कर रही है
जो कंपनी हर साल कुछ न कुछ Profit कर रही है सिर्फ उसी कंपनी में अपना पैसा निवेश करे अन्यथा ना करे, जो कंपनी हर साल Profit में है उस कंपनी में आप बिना कुछ सोचे अपना पैसा निवेश कर सकते है
कभी भी किसी एक कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट ना करे इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है
2. Panic ना करे
कई बार ऐसा होता है की आप Panic होने की वजह से अपने Shares बेच देते है, यदि आप Panic होने की वजह से अपने शेयर को बेच रहे है तो आप कभी भी शेयर मार्किट से बड़ा मुनाफा नहीं कमा पाएंगे, क्युकी मार्किट में उथल पुथल तो होती रहती है इससे घबरा कर आप अपने शेयर बेच रहे है तो आप कभी भी शेयर मार्किट से पैसे नहीं कमा पाएंगे
मार्किट गिरने लगे तो आपको अपने शेयर को Hold करके रखना चाहिए क्युकी मार्किट गिरता है तो उठता भी है, मार्किट के गिरने से कभी घबराना नहीं चाहिए
3. बाजार गिरने पर शेयर खरीदें
किसी भी कंपनी के शेयर बाजार में गिरावट के बाद ही खरीदें, अगर आप बढ़ते बाजार से शेयर खरीदते हैं तो आप हमेशा घाटे में रहेंगे
अगर आप एक निवेशक हैं तो आपको स्टॉक के गिरने का इंतजार करना चाहिए और हर एक कंपनी के शेयर पर नजर रखनी चाहिए, जब भी बाजार में गिरावट आए तो शेयर खरीद लें, ऐसा करने से आप हमेशा मुनाफे में रहेंगे
4. लालची न बने
शेयर मार्किट से लोग पैसे तो कमा लेते है लेकिन कई बार ज्यादा लालच की वजह से अपने सारे पैसे गवा देते है, शेयर मार्किट में सिर्फ वही लोग सफल होते है जो लालच से बच कर रहते है, एक छोटा लाभ लक्ष्य बनाएं और उससे संतुष्ट रहें
5. किसी के कहने पर निवेश न करें
किसी कंपनी में किसी की बात सुन कर निवेश न करे इससे आपका भारी नुकसान हो सकता है, हमेशा खुद से कंपनी के बारे में जानकर निवेश करें, कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का रिकॉर्ड जरूर चेक कर लें कि वह कंपनी प्रॉफिट में है या लॉस में
6. Shares को लंबे समय तक होल्ड करके रखें
किसी भी कंपनी के Shares ख़रीदे तो उसे लम्बे समय तक Hold करके रखे, क्युकी किसी भी कंपनी को Grow करने में कम से कम 4 से 5 साल का समय लगता है, छोटे समय के लिए किसी भी शेयर को ना ख़रीदे क्युकी ऐसा करने से आपको लाभ नहीं होगा, लम्बे समय तक अपने शेयर को होल्ड करके रखेंगे तो आपको ज्यादा मुनाफा होगा
7. लाभ और हानि दोनों का स्वाद लें
Share Market में Profit और Loss दोनों होता है, सिर्फ Profit के बारे में ही ना सोचे क्युकी शेयर मार्किट में Loss भी होता है
आपको Profit और Loss इन दोनों के स्वाद के बारे में पता होना चाहिए क्युकी शेयर मार्किट में जितना ज्यादा Profit होता है उतना ही ज्यादा Loss होने के भी खतरे बने रहते है
यदि आप अच्छे कंपनी में निवेश करेंगे तो अपने Capital को Loss में जाने से बचा लेंगे, इसीलिए कहा जाता है की हमेशा निवेश किसी दूसरे से राय लेकर नहीं करना चाहिए, जिस कंपनी के बारे में आपको पता हो सिर्फ उसी कंपनी में निवेश करना चाहिए
8. News देखते रहे
News हमेशा देखते रहे क्युकी News देखना बहुत जरुरी है, आपने जिस भी कंपनी का शेयर ख़रीदा है उस कंपनी का न्यूज़ जरूर देखते रहे क्युकी आपको पता रहना चाहिए उस कंपनी में क्या चल रहा है, कई बार ऐसा होता है की आप News नहीं देख रहे होते है और किसी न्यूज़ आने की वजह से उस कंपनी में भारी गिरावट होना शुरू हो जाता है जिससे आपका Loss होता है
Conclusion
पैसा शेयर बाजार से कमाया जाता है, आप इसमें अपना करियर भी बना सकते हैं, लेकिन शेयर बाजार में करियर बनाने से पहले आपको सीखना होगा उसके बाद ही आप शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते है
इसे भी पढ़े