Intraday के लिए Stock कैसे चुने | Intraday करने से पहले इन Stock को चुने 2022

Intraday के लिए Stock कैसे चुने | Intraday करने से पहले इन Stock को चुने 2022

इंट्राडे के लिए स्टॉक कैसे चुने, Intraday से पैसे कमाना चाहते है तो उस Stock में उतार चढ़ाव होना बहुत जरुरी है, अगर किसी कंपनी की कीमत ऊपर या नीचे जा रही है, तो वहां पैसा कमाया जा सकता है

शेयरों की कीमत कभी-कभी बढ़ती और गिरती है, अगर आप पैसे कमाने के लिए उन शेयरों को चुन रहे हैं, तो आप शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं

Stock Market से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ ऐसे Shares को चुनने चाहिए जिसकी Price Up या Down होती हो

जिस कंपनी की कीमत सिर्फ एक ही जगह पर स्थिर होती है उस कंपनी में आप इंट्राडे करके पैसा नहीं कमा सकते, आप सिर्फ उसी कंपनी से पैसा कमा सकते हैं जिसकी कीमत ऊपर या नीचे होती है

Intraday करके पैसे कमाना बहुत मुश्किल है लेकिन आप किसी रणनीति का उपयोग करके पैसे कमा सकते है, इंट्राडे करने के लिए कोई ऐसे Liquid Stock चुने जिसमे Volume की Size ज्यादा हो, जिस भी Stock में Volume की ज्यादा है और Movement अच्छी हो रही है उसमे पैसे कमा सकते है

Intraday के लिए Stock कैसे चुने

किसी भी Stock में Trading करना चाहते है तो आपको एक दिन पहले ही Stock का चुनाव करना चाहिए, एक दिन पहले किसी Stock का चुनाव कर लेंगे तो आपको परेशानी नहीं होगी अगले दिन Stock चुनने में और आप आसानी से Trading भी कर पाएंगे

किसी ऐसी कंपनी का Stock चुने जिसमे Daily Movement होता हो, जिस भी कंपनी में Daily Movement हो रहा है उसमे पैसे कमाना संभव है, Daily Movement वाले Stocks आपको खोजने होंगे, कुछ 4 से 5 ऐसे स्टॉक चुने जिसमे Daily Movement होता हो और Volume भी अच्छे हो

यदि आपने अभी-अभी Stock Market में कदम रखा है तो Indicator की मदद जरूर ले क्युकी बिना Indicator के एक Beginner के लिए Trading करना असंभव है

Indicator बहुत सारे है जैसे की Bollinger Band, MACD, Moving Average, इन तीनो Indicator के बारे में हर एक Trader को पता होता है, आप इसकी मदद लेकर Trading कर सकते है

कभी भी Trend के खिलाफ जाकर Trading ना करे इससे आपके पैसे डूब सकते है, Price Action और Trend को Trading करते समय फॉलो करे

स्थिर शेयर से बच कर रहे, जिस स्टॉक की कीमत स्थिर है और उसमें कोई हलचल नहीं है, उन शेयरों से दूर रहे क्योंकि जिस स्टॉक की कीमत पूरी तरह से स्थिर है, उन कंपनी के शेयर ना खरीदे और ना ही उन स्टॉक पर Intraday करने के बारे में सोचे

Intraday करने से पहले इन Stock को चुने

एक दिन पहले ही Intraday करने के लिए 4-5 Stock चुने और यदि अगले दिन Market आपके हिसाब से काम करता हो तो आप उसमे Trading कर सकते है

1. High Liquidity Stock चुने

High Liquidity का मतलब होता है जिसमे ज्यादा Buyers और Sellers होते है, जिस Stock का Volume ज्यादा होता है उसे High Liquidity स्टॉक कहते है

किसी भी Stock में Higher Volume वाले Candles बन रहे है उसमे Trading किया जा सकता है, सिर्फ उसी स्टॉक को Trading करने के लिए चुने जिसमे High Volume हो

2. Trending Stock चुने

Momentum अच्छा हो तो आप किसी भी Stock में Trading करके पैसे कमा सकते है, उन Stock पर नजर रखे जिसमे अच्छा Momentum होता हो और एक ही रंग के Candle Pattern बनते हो

अगर किसी एक Direction में Momentum हो रहा है तो आप उसमे Trading करके अच्छा Profit Book कर सकते है

3. Top Gainer/Looser Stock चुने

किसी भी कंपनी के Stock में शेयर के प्राइस ज्यादा बढ़ रहे है या गिर रहे है तो आप उसमे Trading कर सकते है, ट्रेडिंग करने के लिए आपको कुछ ऐसे शेयरों को चुनना चाहिए जिनकी कीमत बढ़ती और गिरती है

यदि आपको आज Intraday करके Profit Book करना है तो आप पिछले दिन के कुछ कंपनी के Stock देखे जिसकी Price बढ़ी या घटी हो

4. सबसे अच्छा स्टॉक चुनें

ऐसे हजारों स्टॉक हैं जिनमें रोजाना ट्रेडिंग की जाती है, लेकिन आप हजारो Stock को एक साथ नहीं देख सकते है, आपको कुछ 4-5 Stock को Shortlist करके रखना चाहिए और उसकी Movement को देखते रहना चाहिए

यदि आप कुछ Stock को Shortlist करके रखे है तो आप बड़े आसानी से उस Stock की Movement और Volume देख सकते है और फिर उसमे कोई अच्छा Point देख कर Trading कर सकते है

5. Breakout पर ध्यान दे

हर एक Stock के Breakout पर ध्यान दे क्युकी आपको Intraday करने के लिए एक अच्छा Position मिल सकता है, Support और Resistance के अंदर ही Price की Movement हो रही होती है, यदि किसी भी Level को Candle Breakout करता है तो आपको एक अच्छा Entry Point मिल सकता है

मेरी राय

Intraday से पैसे कमाना आसान नहीं है, Intraday Trading करना Risky है, यदि आपने कभी Trading करके मुनाफा बनाया है तभी Intraday करे वरना ना करे क्युकी Trading में जितना जल्दी Profit Book किया जाता है उतना ही जल्दी Loss भी होता है

यदि आपने कभी Trading नहीं किया है तो आप कुछ Indicator की मदद ले सकते है जैसे की Bollinger Band, Moving Average, MACD, इन सभी Indicator की मदद लेकर आप Stock Market में Trading करना शुरू कर सकते है, एक बात का ध्यान जरूर रखे की आप उतने ही Amount से Trading करना शुरू करे जितने Amount को खो देने से आपको ज्यादा फर्क ना पड़े

इसे भी पढ़े

Leave a Comment