शेयर बाजार के फायदे और नुकसान ? क्या आपने भी शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में सोचा है, अगर हां, तो आपके लिए शेयर बाजार के फायदे और नुकसान के बारे में जानना बेहद जरूरी है
पहले सभी लोग अपने पैसे का FD करवाते थे और जमीन खरीदते थे इसी को सबसे बढ़िया Investment माना जाता था लेकिन आज के समय में लोग शेयर बाजार में भी अपने पैसे को इन्वेस्ट कर रहे है और अलग-अलग कंपनी के शेयर खरीद रहे है
FD में पहले इंट्रेस्ट अच्छा मिलता था लेकिन अब इंट्रेस्ट कम मिलता है, हर एक बैंक का अलग-अलग इंट्रेस्ट रेट है, कोई बैंक 4 परसेंट इंट्रेस्ट देता है तो कोई बैंक 5 परसेंट इंट्रेस्ट देता है
शेयर मार्किट के बारे में लोगो को बहुत कम नॉलेज था इसीलिए लोग इसमें पैसा इन्वेस्ट करने से डरते थे लेकिन आज के समय में जिसको देखो वो किसी न किसी कंपनी के शेयर खरीदने के बारे में बात कर रहा है
बहुत लोगो का पैसा शेयर मार्किट में डूब जाता है क्युकी उन्हें कोई नॉलेज नहीं होता है और कही से भी सुन कर किसी भी शेयर्स को खरीद लेते है
किसी भी शेयर्स को खरीदने से पहले आपको उस कंपनी के Financial Data को पढ़ना चाहिए इससे आपको पता चलेगा उस कंपनी का वास्तविक मूल्य
कंपनी के शेयर्स खरीदने से पहले कंपनी के लाभ और हानि खाते, बैलेंस शीट और कैश फ्लो स्टेटमेंट की जांच करके किया जाता है उसके बाद ही उस कंपनी के शेयर्स खरीदना चाहिए
किसी की बात सुन कर कभी भी किसी कंपनी का शेयर्स न ख़रीदे इससे आपका नुकसान हो सकता है, अगर आपको किसी कंपनी का शेयर्स ही खरीदना है तो उस कंपनी का Financial Data निकाले इससे आपको पता चल जाएगा कि वह कंपनी प्रॉफिट में है या लॉस में
अपने मेहनत की कमाई को शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले शेयर मार्किट के फायदे और नुकसान के बारे में जान ले उसके बाद ही किसी कंपनी का शेयर ख़रीदे
कई बार ऐसा होता है की आप किसी कंपनी के शेयर्स तो खरीद लेते है लेकिन जैसे कंपनी का शेयर्स गिरने लगता है तो आप घबरा जाते है, अब किसी कंपनी का शेयर्स गिरता है तो वो उठता भी है, तो चलिए जान लेते है की शेयर मार्किट के फायदे और नुकसान क्या है
शेयर मार्किट के फायदे
Share Market के कई फायदे हैं जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए
1. शार्ट टर्म में बड़ा मुनाफा कमा सकते है
अगर आप छोटी अवधि में बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो शेयर बाजार से बेहतर निवेश और कुछ हो नहीं सकता, अगर आप बैंक में एफडी करवाते हैं तो साल भर में थोड़ा मुनाफा मिलेगा लेकिन शेयर मार्किट में अच्छा मुनाफा मिलेगा
1. आप कंपनी के Shareholder होंगे
कंपनी के बहुत सारे Shareholders होते है, जिसमे से आपका भी एक नाम होगा क्युकी आपने भी कुछ Amount Pay करके उस कंपनी का शेयर ख़रीदा है
आपके डीमैट अकाउंट में शेयर के रेट बढे है या घटे है सब कुछ दिखाई देगा
3. Liquidity
स्टॉक को तरल संपत्ति कहा जाता है, इसे आप कभी भी खरीद सकते है और कभी भी बेच सकते है, जब भी आप अपने शेयर बेचते हैं, तो आपके शेयर खरीदने के लिए दूसरे खरीदार हमेशा मौजूद रहते हैं
यदि आपके पास संपत्ति जैसी कोई अन्य Property है, तो आप उसे तुरंत नहीं बेच सकते, Property को बेचने में समय लगता है, वही Shares को आप जब चाहो बेच सकते है
4. Investment सीमा नहीं है
Share Market की ये सबसे बड़ी खासियत है की Investment के लिए आपको ज्यादा पैसा की जरुरत नहीं है और ना ही कोई Limit है, आपके पास जितना भी पैसा है उसे आप Invest कर सकते है चाहे वो 500 Rs हो या 1000 Cr
5. अच्छे कंपनी में निवेश करे
अच्छे कंपनी का शेयर ख़रीदे, यदि आप अच्छे कंपनी का शेयर खरीदेंगे तो Risk से पूरी तरह बचेंगे, ऐसी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करे जिसमे हर साल कुछ न कुछ Profit हो रहा हो
किसी ऐसी कंपनी में पैसा निवेश करे जो Profit में रहती हो, ऐसी कंपनी में निवेश करेंगे तो आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा
6. ट्रेडिंग करके कम समय में बड़ा मुनाफा कमाए
हाँ बिलकुल Trading करके छोटे समय में बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है, लेकिन आपके पास Capital भी बड़ा होना चाहिए, यदि आपके पास 1 से 5 लाख तक Capital है तो Trading करके बड़ा पैसा कमाया जा सकता है
देखा जाये तो आप Trading करके पैसे तो कमा सकते है लेकिन बिना सीखे आप Trading नहीं कर सकते है, Trading सिखने के बाद आप Trading करके पैसा कमा सकते है
शेयर मार्किट के नुकसान
अब शेयर बाजार के फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी होंगे जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है
1. Volatility
Fluctuation ज्यादा होने पर आपके पैसे डूब भी सकते है, वैसे देखा जाये तो Fluctuation ज्यादा होने पर पैसे बनाये भी जाते है और बहुत लोगो के पैसे डूब भी जाते है
Traders को ज्यादा Fluctuation होने पर बहुत सारि परेशानी झेलनी पड़ सकती है कई बार Traders के पैसे ज्यादा Fluctuation होने पर डूब भी जाते है
2. Greed
ज्यादा लालच करने से कई बार पैसे डूब जाते है, Volatility के वजह से बहुत बार Price उठते और गिरते है, लेकिन जिसे शेयर मार्किट के बारे में नॉलेज नहीं होता है तो वो लोग कई बार अपने पैसे Invest करते समय ज्यादा Price में शेयर खरीद लेते है जिससे उनका भारी नुकसान हो जाता है
अपने शेयर बाजार निवेश को कम जोखिम भरा कैसे बनाएं
यदि आप एक Investor है तो आपको कभी भी अपने Capital को किसी एक Company में नहीं Invest करना चाहिए क्युकी इससे आप ज्यादा जोखिम में पड़ सकते है
अपने Capital को अलग-अलग कंपनी में इन्वेस्ट करे ताकि आपका सारा पैसा ना डूबे और आपको अच्छे Return मिल सके
यदि आपने किसी 5 कंपनी में भी अपना पैसा इन्वेस्ट किया है और उसमे से 2 या 3 भी Profit में रही तो आपको अच्छा Return मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है
Conclusion
आज आपने शेयर बाजार के फायदे और नुकसान के बारे में जाना और अपने पैसे को कम जोखिम भरा कैसे बनाया जाए, शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी का History जरूर देखे उसके बाद ही अपने पैसे को इन्वेस्ट करे
इसे भी पढ़े