
Upstox से पैसे कैसे कमाए? Upstox में Demat Account कैसे बनाये? अगर आपको जानना है की Upstox से पैसे कैसे कमाए तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।
Upstox एक प्रसिद्ध trading और investment platform है। Upstox भारत का leading brokerage companies में से एक है। Upstox application को फिलहाल 50 लाख से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। आप Upstox के popularity और better platform होने का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है की Ratan Tata जी भी खुद इसमें investment किया है।
पैसा तो सभी को कमाना चाहिए और इसी कारण लोग पैसा कमाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ़ते रहते है। तो आज मै आप सभी के साथ online जल्दी पैसा कमाने का कुछ नये तरीके आपको बताऊंगा। अगर आपको Mutual Fund, Stock Market में रुचि है तो आपके लिए ये एक बोहोत ही अच्छा मौका है आप सभी Upstox के माध्यम से online पैसा कमा सकते है।
Upstox Application को लाने का असली उदेश्य financial investment को सबसे सहज, सस्ता और आसान करना है। Upstox Application को इस प्रकार बनाया गया है की सभी लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके और Easy to Use हो। इसमें demat account को खोलना, investment करना, stock खरीदना बोहोत ही सरल है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दू की भारत में बहुत कम ऐसे online trading companies है जो की Demat Account फ्री में चालू करने देती है और Upstox उनमे से एक कंपनी है। आज मै आप सभी के साथ इसी बारे में बात करूँगा की कैसे आप Upstox में Free में Demat Account Open कर सकते है और कैसे आप बिना एक पैसा invest किये Upstox के मदत से online पैसा कमा सकते है।
अगर आपको जानना है की Upstox क्या है, Upstox से पैसे कैसे कमाए, Upstox में अकाउंट कैसे बनाये, Upstox का मालिक कौन है, Upstox में Referral के माध्यम से पैसा कैसे कमाए, Upstox में Trading के माध्यम से पैसे कमाए, Upstox को ही ट्रेडिंग करने के लिए क्यों चुने, तो आज मै आप सभी के साथ इन सभी बिन्दुओ पर विस्तार से बात करूँगा जिसके मदत से आप बहुत सहजता के साथ ऑनलाइन पैसा कमा पाओगे। अगर आपने अभी तक Upstox में अपना account नहीं बनाया है तो सबसे पहले निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके रजिस्टर कीजिये।
Upstox क्या है – Upstox Kya Hai
Upstox एक trading platform है जिसके मदत से आप किसी भी कंपनी का स्टॉक खरीद और बेच सकते है। Upstox की मदत से आप बड़े आसानी से Stocks, Mutual Fund, SIP में invest कर सकते है।
Upstox की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी। ये भारत का leading brokerage Companies में से एक है। ये discount broker, equity, commodity जैसे ट्रेडिंग सलूशन ऑफर करता है। Upstox का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। इसका अहमदाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में भी कार्यालय है।
अगर आप शेयर मार्किट के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते है तो आप सभी को ये तो पता ही होगा की शेयर मार्किट में थोड़े समय में कुछ पैसा लगा के लाखो कमाया जा सकता है और साथ ही Muthul Fund की मदत से आप Long Term में बेहतर प्लान को देख के Money Invest करके अपने भविष्य के लिए अच्छा पैसा बना सकते है।
Upstox के बारे में आप सभी को बता दू की ये एक ऐसा trading platform है जो की सबसे कम कीमत में सबसे अच्छा NSE, BSE और MCX के लिए trading service उपलब्ध कराता है। Upstox Company का रिकॉर्ड है की वो पिछले 10 साल से अपने सभी ग्राहकों को सबसे अच्छा और सबसे आसान प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है। Upstox अकेली एक ऐसी कंपनी है जो एक महीने में 1 लाख से ज्यादा demat account ओपन किया है।
आज के समय में बहुत सारे ऐसे भी trading platform है जो पहले तो बहुत अच्छा सर्विस प्रदान करने का वादा करती है और लोगो को अपने और आकर्षित करती है फिर बाद में वो अपने hidden terms and conditions बताती है और बेफालतू का charges लेती है अपने users से जिस कारण users काफी परेशान हो जाते है तो मै आप सभी को ये बता दू की Upstox में ऐसा कुछ भी नहीं है आप बिना किसी कागजी कारवाई के सब कुछ ऑनलाइन माध्यम से इसमें अपना अकाउंट ओपन कर सकते है।
Upstox से पैसे कैसे कमाए
आज मै आप सभी को बताना चाहूंगा की आप Upstox के माध्यम से दो तरीके से पैसे कमा सकते हो। पहला तो आप उसमे ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा कमा सकते हो और दूसरा आप अपने दोस्तों और घर वालो को Refer करके कमा सकते हो। आज मै आप सभी को इन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से बताऊंगा। तो आइये जानते है की कैसे आप घर बैठे Upstox से पैसे कमा सकते है।
1) Upstox में Trading के माध्यम से पैसे कमाए
जैसे की मैंने आपको ऊपर के लेख के बताया ही है की Upstox एक Stock broker है। जिसके मदत से आप किसी भी कंपनी का share खरीद और बेच सकते हो। जब किसी भी कंपनी के शेयर का दाम कम होता है तो आप Upstox के मदत से उसको खरीद सकते हो और जब उस शेयर का दाम बढ़ जाए तो आप बेच सकते हो। इस प्रकार आप ट्रेडिंग करके upstox से पैसा कमा सकते हो।
लेकिन आप सभी को बता दू की शेयर मार्किट में stock खरीदने से पहले आप सभी को शेयर मार्किट का थोड़ा बहुत ज्ञान होना जरुरी है। इस्लिये अगर आपको शेयर मार्किट का कुछ भी ज्ञान नहीं है तो सबसे पहले यूट्यूब या फिर किताबो के मदत से शेयर मार्किट के बारे में जाने उसके बाद भी trading या investing करे।
2) Upstox में Referral के माध्यम से पैसा कैसे कमाए
Upstox से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Refer and Earn का है। इसका मतलब ये है की आप upstox के referral program में जाएंगे और अपने सभी दोस्तों और फॅमिली वालो को अपना लिंक refer करेंगे और फिर उस लिंक के माध्यम से जो भी अपना upstox में account बनाएगा उसका आपको पैसा मिलेगा। देखा जाए तो ये एक win-win situation है मतलब आप upstox की मदत करेंगे उनके प्लेटफार्म में लोगो को लाने में और वो आपको उसके बदले कुछ पैसो का भुक्तान करेंगे।
आप सभी को बता दू की इनका Refer and Earn का धनराशी बदलता रहता है। ये कभी Rs. 300 हो जाता है तो कभी Rs. 1200. लेकिन आपको Refer and Earn से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक verified account होना अनिवार्य है। आज मै आप सभी को निचे के लेख में विस्तार से बताऊंगा की कैसे आप Upstox में अकाउंट बना सकते है।
सबसे पहले आप सभी देख सकते है की मैंने इसका Refer and Earn का program के माध्यम से Rs.9200 कमाया है। मैंने Refer and Earn से पैसा कमाने के लिए कही भी किसी भी तरह का investment नहीं किया है। आप सभी भी ऐसी तरह सभी को Refer करके पैसा कमा सकते हो। मैंने निचे अपनी Income का earning proof भी दिया है।

सबसे पहले आप Upstox में अकाउंट बनाये उसके बारे में मैंने निचे के लेख में विस्तार से बताया हु उसके बाद आपका Refer and Earn का Program खुल जाएगा आप उसमे Whatsapp, SMS या फिर किसी भी social media के माध्यम से सबको शेयर कीजिये और पैसे कमाइये। जितने भी पैसे आप Upstox में कमाएंगे वो पूरा पैसा आप सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है या फिर किसी कंपनी का स्टॉक खरीद सकते है।

आज ही Upstox में अकाउंट बनाये- Create Upstox Account
Upstox में Demat Account कैसे बनाये
Upstox में demat account को बनाने से पहले आप सभी के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है। उसके बाद आप बड़े आराम से अपने मोबाइल फ़ोन या फिर कंप्यूटर की मदत से demat account खोल सकते है।
Demat Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज
- Pan Card (पैन कार्ड)
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Signature Scanned Copy (हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी)
- Bank Passbook (बैंक पासबुक)
Step 1 Upstox में free में Demat Account खोलने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक में क्लिक करे और अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हो तो उस लिंक के मदत से Upstox Application को डाउनलोड करे और अगर computer/लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हो तो उस लिंक के मदत से Upstox ओपन करे।
Step 2 ऊपर के लिंक से Upstox को डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करे और Create a New Acoount में क्लिक करे।

Step 3 अब आपके सामने Sign Up For A New Account का ऑप्शन आएगा। अब आप लोग इसमें अपना मोबाइल नंबर डालियेगा और दोस्तों इस बात का विशेष रूप से ध्यान दीजियेगा की आप सभी वही मोबाइल नंबर डालियेगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो। मोबाइल नंबर डालने के बाद Sign Up With Mobile Number में क्लिक कीजिये और आपके नंबर में एक OTP आया होगा उसको डाल दे।

Step 4 मोबाइल नंबर में आये हुए Otp को ढाक्ने के बाद आपके सामने एक नया पेज आया होगा जिसमे Enter 6 Digit Pin पूछ रहा होगा। उसमे आपको अपने से 6 Digit Pin का Pin डाल देना है और उस Pin को याद रखना है। Conform के Option में click करने के बाद आपके सामने Conform Your Pin का option आया होगा उसमे पुनः वही pin डाल देना है और continue में क्लिक कर देना है।

Step 5 अब आपके सामने Enter Your Email Address का ऑप्शन आएगा। आप अपना Email Id डाले और Get Otp में क्लिक करे और फिर अपने Email Id में जाए और जो Otp आया है emai में उसको otp के जगह पर डाल दे और उसके बाद Continue में क्लिक करे।
Step 6 अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे Document You Should Keep Handly लिखा होगा उसमे आपको कुछ नहीं करना है सीधे निचे continue का ऑप्शन है उसमे क्लिक कर दे।
Step 7 आप आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ होगा उसमे आपको Pan Card का details डालना है और अपना Date Of Birth डालना है और फिर Next के ऑप्शन में क्लिक कर देना है।

Step 8 Pan Card का detail डालने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे आपके कुछ Personal Details मांगे जाएंगे जिसको आप अपने हिसाब से भर सकते है। मै निचे फोटो के मदत से आपको बताने की कोसिस करूँगा। अगर आपको समझ ना आये तो आप सभी मै जैसा जैसा भरा हु आप भी वैसे ही भर सकते है। पूरा डिटेल्स भरने के बाद आखिर में Continue में क्लिक करे।

Step 9 Continue में क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपसे पूछा जाएगा की क्या आपको Rs. 0 में 1 stock चाहिए तो आप I Want A Sock For Rs.0 में क्लिक करे। जिससे आपको एक Stock मुफ्त में मिल जाएगा।
Step 10 अगले पेज में Digital Signature Is Required का ऑप्शन आएगा उसमे आपको अपना Signature करना है। मैंने निचे फोटो के मदत से आपको बताने की कोसिस किया है तो आप उससे समझने का प्रयास करे। Signature करने के बाद Continue में क्लिक करे।

Step 11 अगले पेज में Connect Your Digilocker With Your Upstox आएगा उसमे आपको कुछ नहीं करना है और Connect Now में क्लिक करना है। अगले पेज में आधार कार्ड का डिटेल डालना है और फिर Next में क्लिक करना है।
Step 12 उसके बाद आपके आधार कार्ड में जो नंबर लिंक है उसमे otp आएगा। उस otp को डाले और continue करे।

Step 13 अगले पेज में Take A Photo का ऑप्शन आएगा उसमे आपको अपना photo लेना है। उसके बाद जब फोटो सही आ जाए तो Accept में क्लिक कीजिये।

Step 14 अगले पेज में आपसे Bank Details के बारे में पूछा जाएगा। आप सभी अपना Account Number, IFSC Code, Account Holder Name को ध्यान से डाले और continue में क्लिक करे।

Step 15 अगले पेज में आपको Sign Up For Free का ऑप्शन आएगा उसमें क्लिक करे और फिर कंटिन्यू में क्लिक करे। फिर उसके बाद अगले पेज में No, I Will Do It Later में क्लिक करे और फिर continue में क्लिक करे। उसके बाद आपसे Nominee का नाम पूछा जाएगा उसमे भी आप I Will Do It Later में क्लिक कर दे।
Step 15 अगले पेज में आपके सामने E-Sign Your Application आएगा उसमे आप E-Sign With Aadhar Otp में क्लिक करे। उसके बाद 2 मिनट लगेगा डाउनलोड होने में और फिर आपके सामने Esign Now का ऑप्शन आएगा उसमे क्लिक करे और उसके बाद आपके सामने आपका मोबाइल नंबर आएगा तो और निचे Proceed Esign का ऑप्शन आएगा उसमे क्लिक करे और फिर एक और पेज खुलेगा उसमे Sign Now का ऑप्शन होगा उसमे क्लिक करे।
Step 16 अगले पेज में आपके सामने NSDL का वेबसाइट खुलेगा उसमे आपको अपना Aadhar Number डालना है और फिर Send Otp में क्लिक करना है। आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर में आपका Otp आएगा उसको डाल देना है और verify Otp में क्लिक करना है और फिर आखिर में Upstox वाले आपके सभी डिटेल्स को चेक करेंगे और फिर कुछ समय में आपको Approval दे देंगे।
Upstox का मालिक कौन है
Upstox एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी(Private Limited Company) है। जिसका मालिकाना हक़ मुंबई के RKSV Securities Pvt Ltd कंपनी के पास है। Upstox कंपनी को 2009 में लाया गया है। Upstox Company के सह-संस्थापक (Co-Founder) का नाम श्री रवी कुमार और रघु कुमार है। आज के समय में Upstox भारत में trading करने के इस्तेमाल में आने वाले applications में सबसे ऊपर है।
Upstox को ही Trading के लिए क्यों चुने
आज के समय में सभी लोग कोई भी application या product को चुनने से पहले उनके दिमाग में ये सवाल जरूर आता है की मै इस application या product को ही को चुनु। इसी प्रकार अगर आप ये सोच रहे है की क्या Upstox आपके trading या investing के लिए सुरक्षित है या नहीं तो आप सभी को बता दू की Upstox एक secure platform है।
इस एप्लीकेशन को playstore में 4.3 का rating मिला है और साथ ही 40 हज़ार से ज्यादा लोगो ने review भी दिया है। आप Upstox के Secure और Trustworthy होने का पता इस बात से भी लगा सकते है की इसमें श्री रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल जैसे बड़े कंपनियों ने भी इन्वेस्ट किया है।
आज मै आप सभी के साथ 5 ऐसे कारणों के बारे में बताऊंगा जिससे आप भी Upstox को इस्तेमाल करोगे।
1) सबसे अच्छी सर्विस मिलेगी
Upstox में online की सभी services बहुत अच्छी है। आप हमेसा customer support की टीम से बात कर सकते है वो आपकी हर तरफ से मदत करेंगे।
बहुत सारे ऐसे trading platform है जिसका अधिकतर Server down हो जाता है लेकिन Upstox का ऐसा नहीं है Upstox में शायद ही कभी server down हुआ होगा।
2) सबसे कम brokerage charge है
आप सभी को ये तो पता ही होगा की बहुत सारी ऐसी trading कम्पनिया है जहा पर अगर आप share buy करते हो और उस share को बेचते नहीं हो और एक दिन से ज्यादा hold करते हो तो उसमे भी charge देना पढ़ता है लेकिन Upstox में ऐसा नहीं है अगर आप कोई भी share को एक दिन से ज्यादा भी hold करते हो तो उसमे कोई भी equity charge नहीं देना पड़ेगा।
3) पूरी तरह Online Service देते है
Upstox में Demat Account खोलने के लिए आपको कोई भी document को offline जमा नहीं करना पड़ेगा। Upstox में सभी documents को online ही लिया जाएगा। ये इस trading application का सबसे अच्छी बात है। सभी document process ऑनलाइन होगा और आपका demat account भी online खुल जाएगा।
4) User Friendly Application है
Upstox एक Easy to Use Platform है। upstox को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। Upstox में सभी कुछ सामने दिया हुआ है, आप बहुत आसानी से stock खरीद और बेच सकते है और फिर उस पैसे को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है।
आज मै आप सभी को Upstox से पैसे कैसे कमाए? Upstox में Demat Account कैसे बनाये? तो अगर आपको जानना है की Upstox से पैसे कैसे कमाए? Upstox में Demat Account कैसे बनाये? तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।
इसे भी पढ़े