मेरा Data कितना बचा है | Net Pack Check करना सीखे 2023

मेरा Data कितना बचा है? Net Pack Check करना सीखे

मेरा Data कितना बचा है | Net Pack Check करना सीखे: यदि आप किसी भी Sim Card का Data जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है

यहाँ पर में आपको हर एक Sim का Data कैसे Check किया जाता है इसकी पूरी जानकारी दूंगा इन सभी चीजों को जानने के बाद आप अपने किसी भी Sim का Data बड़े आसानी से पता कर सकते है

मेरा आज का डाटा कितना बचा है, मेरे फोन में कितना नेट है, ये सभी जानकारी आपको यहाँ पर मिल जाएगी

मेरा डाटा बैलेंस कितना है, यह सवाल सभी के मन में आता होगा क्युकी कभी – कभी Internet की Speed अपने आप कम हो जाती है और फिर आपको लगने लगता है की आपके Internet का Data खत्म हो चूका है

यदि आपके इंटरनेट का Speed अचानक से कम हो गया तो जरुरी नहीं है की आपके Sim का Data Pack खत्म हो गया है कई बार अच्छा Server न रहने की वजह से भी Internet की Speed कम हो जाती है

मेरा डाटा कितना बचा है कैसे पता करे

यदि आप किसी भी कंपनी के Sim का Data जानना चाहते है तो आप सिर्फ 2 तरीको से जान सकते है, एक USSD Code के जरिये जान सकते है और दूसरा उस कंपनी के App के जरिये जान सकते है

Data कितना बचा हुआ है ये आपको पता होना चाहिए क्युकी यह जानने के बाद ही आप अपने Data को बचा-बचा कर इस्तेमाल करते है ताकि रात तक आपका डाटा बचा रहे

कई बार आप लोग अपना Data Pack रात के 12 बजे से पहले ही खत्म कर देते है फिर जब आपको पता चलता है की आपका Net चलना बंद हो गया है Data खत्म हो जाने की वजह से तो आपको बहुत दुख होता है

Data खत्म हो भी गया है तो कोई बात नहीं उसके बाद भी आप Add-on Internet Pack कर सकते है फिर उसके बाद दुबारा इंटरनेट का मजा ले सकते है

लेकिन में आपको बस इतना ही कहना चाहूंगा की आप अपने खर्चे न बढ़ाये और अपना Data Pack रात तक बचा कर रखे ताकि आपका कुछ भी मन करे तो इंटरनेट पर देख सके

1. Airtel का Internet Data कैसे जाने?

एयरटेल में नेट बैलेंस चेक करने का नंबर जाने और अपना Net Pack बड़े आसानी से चेक करे, यदि आप एक Airtel उपयोगकर्ता है तो आपको अपना एयरटेल का डाटा कैसे चेक करे 4G के लिए USSD Code डायल करना होगा

यदि आप एक Airtel उपयोगकर्ता है तो आपको 121*51 USSD Code Dial करना है जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको 2 से 5 Second इंतजार करना है फिर उसके बाद आपके सामने एक Popup करके एक Message आएगा उसमे आपको Ok करना है फिर आपको Balance और Validity के Option में जाना है

जैसे ही आप Balance और Validity पर क्लिक करेंगे तो आपको Data दिखाई देगा, जितना भी Data आपका बचा होगा वो आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा

Airtel डाटा कैसे चेक करें

121*51

2. Jio का Internet Data कैसे जाने?

यदि आप Jio का नेट बैलेंस कितना है पता करना चाहते है तो आपको यहाँ पर 2 सबसे आसान तरीके बताये जायेंगे जिसे फॉलो करके आप अपना Net बैलेंस चेक कर सकते है

जिओ का डाटा चेक करने का नंबर 1299 है यदि आप इस नंबर पर Call करते है तो आपके Internet की Validity और आपका कितना Data बचा हुआ है यह आपको पता चलेगा

जैसे ही आप इस Number पर कॉल करेंगे तो आपका फ़ोन कट जायेगा और फिर आपको 2 से 4 Second बाद एक Popup करके Message आएगा जिसमे आपके Data Balance और Validity को बताया जायेगा

Jio Phone मे इंटरनेट डाटा कैसे चेक करे, यदि आप Jio Phone में Internet चेक करना चाहते है तो आप Jio App Download करे, Jio App में जाकर आप अपना Data Balance चेक कर सकते है

जिओ डाटा कैसे चेक करें

1299

3. VI (Vodafone | Idea) का Internet कैसे चेक करे

पहले Vodafone और Idea ये दोनों अलग – अलग कंपनी थी लेकिन अब दोनों एक ही हो गयी है और Vodafone और Idea को मिला कर इसका नाम VI रखा गया है

वोडाफोन डाटा बैलेंस चेक नंबर, आईडिया नेट बैलेंस चेक नंबर, ये दोनों Sim एक ही है तो Data Balance चेक करने के लिए नंबर भी एक ही होगा

यदि आप VI Sim का Data Balance Check करना चाहते है तो आपको *199# Dial करना है जैसे ही आप Dial करेंगे आपके सामने एक Popup करके Screen आएगा उसमे आपको Balance & Usage में जाना होगा उसके बाद Internet Usage पर जाना होगा इसके बाद Total Data Usage में जाना होगा फिर आपको आपके Data का Balance और सभी प्रकार की जानकारी आपके स्क्रीन पर मिल जाएगी

VI डाटा चेक नंबर

*199#

लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल

अपना डाटा कैसे चेक करें?

Airtel का Data Balance जानने के लिए 121*51 Dial करे
Jio का Data Balance जानने के लिए 1299 Dial करे
VI का Data Balance जानने के लिए *199# Dial करे

डाटा बैलेंस कितना बचा?

यदि आप अपने Sim का बचा हुआ Data Balance के बारे में जानना चाहते है तो Airtel Sim के लिए 121*51, Jio Sim के लिए 1299, VI के लिए *199# Dial करे

1gb डाटा कितने घंटे चलता है?

ये आप पर निर्भर करता है, यदि आप कोई Youtube पर High Quality में Video देख रहे है तो आपका 1Gb Data 1 घंटे भी नहीं चलेगा वही दूसरी तरफ अगर आप Low Quality में कोई Video देख रहे है तो आपका इंटरनेट पुरे दिन चलेगा

2GB डाटा में कितनी एमबी होती है?

Gb का मतलब Gigabyte होता है और 2Gb Data Balance में 2048 Mb (Megabyte) होता है

मेरा आज का डाटा कितना बचा है?

यदि आपको अपना आज का Data Check करना है तो आप USSD Code Dial करके अपना Data Balance जान सकते है और जिस भी कंपनी का आपका Sim है उस कंपनी का App Download करके भी जान सकते है

अगर आपको आपके हर एक सवाल का जवाब मिल चूका है तो कमेंट करके जरूर बताये

इसे भी पढ़े

Leave a Comment