DP का Full Form क्या है | DP Meaning in Hindi

DP का Full Form क्या है? DP Meaning in Hindi

DP का Full Form क्या है | DP Meaning in Hindi: आखिर Social Media पर लोग DP जैसा शब्द इतना क्यों इस्तेमाल करते है

क्या आप जानना चाहते है की DP का मतलब क्या होता है, DP का Full Form क्या है, यदि जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ना

इन दिनों Social Media Platform पर DP Word बहुत ज्यादा ही चर्चित हो रहा है, लोग एक दूसरे को अक्सर बोलते रहते है की तुम अपना DP Change करो न बहुत पुराना हो गया है

तम्हारा DP मुझे नहीं दिख रहा है, तम्हारे DP में अब वो बात नहीं रही अब इसे बदल दो, ऐसा लोग आपको कई बार कहते दिख जायेंगे

तम्हारा पहले ही DP अच्छा था जो पहले तुमने लगाया था वापस से उसी को लगा दो, क्यों लोग ऐसा बोलते रहते है, ये DP का असली मतलब क्या है

DP का Full Form क्या है | DP Meaning in Hindi

इन दिनों Whatsapp, Facebook, Instagram पर ये जो DP Word Famous हो रहा है, इसका रिलेशन सीधा आपके Profile Picture से है

इस DP Word का बहुत सारा Meaning निकल सकता है यदि आप निकालना चाहे तो, आप DP को Desktop Picture भी कह सकते है और Display Picture भी कह सकते है

लेकिन असल में DP का मतलब “Display Picture” होता है, क्युकी आप जो Picture देख रहे है वो अपने मोबाइल फ़ोन में देख रहे है और Mobile Phone के Display में देख रहे है इसीलिए DP का Full Form “Display Picture” होता है

अब बहुत लोग DP को Desktop Picture भी कहते है, जी हाँ आप Desktop Picture भी कह सकते है लेकिन “Desktop Picture” Word बहुत पुराना हो चूका है अब लोग Desktop Picture को Display Picture कहते है

तो आपको ज्यादा कंफ्यूज होने की जरुरत नहीं है DP का Full Form “Display Picture” ही होता है

Nice DP meaning in Hindi | Awesome DP meaning in Hindi | How’s my DP meaning in Hindi

आपने कई बार इंटरनेट की दुनिया में Nice Dp, Awsome Dp जैसा Word कही न कही जरूर सुना होगा, क्या आपको पता है इन सभी Words का मतलब क्या है

मुझे पता है आप लोगो में से बहुत लोगो को इसके बारे में नहीं पता होगा, अब जिन लोगो को इस बारे में नहीं पता है वो लोग निचे पढ़ सकते है

Nice DP – अच्छा Display Picture को कहते है

Awesome DP – बहुत बढ़िया Display Picture को कहते है

Who is in your DP meaning in Hindi | Who is this in your DP meaning in Hindi?

इन शब्द का मतलब क्या है, आपने कई बार ऐसा सुना होगा की आपसे लोग ऐसा बोलते होंगे की Who is in your dp, Who is this in your dp, क्या आपको इन शब्द का मतलब पता है

Who is in your DP – आपकी Display Picture में कौन है

Who is this in your DP – आपके Display Picture में यह कौन है

क्या Social Media पर Block कर देने के बाद DP दिखना बंद हो जाती है

जी हाँ यदि आपको कोई Social Media पर Block कर देता है तो आपको उसका Display Picture दिखना बंद हो जाता है

यदि आपको किसी का Instagram, Facebook, Twitter, Linkedin, Whatsapp पर DP दिखना बंद हो जाये इसका मतलब है की सामने वाला इंसान आपको Block कर दिया है

लेकिन Whatsapp पर जरुरी नहीं है की सामने वाले का आपको DP नहीं दिख रहा है तो उसने आपको Block ही किया होगा

यदि सामने वाला इंसान आपका मोबाइल नंबर Save नहीं किया होगा तब भी आपको उसका DP नहीं दिखाई देगा

क्या Sim Change कर देने के बाद DP Remove हो जाती है?

जी बिलकुल नहीं, Sim Change करने से DP का कोई लेना देना नहीं है, Sim Change कर देने से DP Remove नहीं होती है

जो Dp आपने एक बार Set कर दिया है वही Dp हमेशा रहती है जब तक आप बदल नहीं देते खुदसे Dp को तब तक वही Dp रहती है

इसे भी पढ़े

Leave a Comment