Instagram Lite में Unique Username क्या डाले: इन दिनों Instagram तो सभी लोग चलाते है और इसकी मदद से बहुत लोगो से जुड़ते है
Social Media ना जाने कितने लोगो को साथ जोड़ा है, Social Media की मदद से आप घर बैठे किसी भी Country के लोगो से बाते कर सकते है और उनसे जुड़े रह सकते है
पहले Social Media नहीं हुआ करता था लोग बात करने के लिए Mobile Number लेकर उससे बात करते थे और उन्हें सन्देश भेजते थे लेकिन Social Media के आने के बाद आपको किसी से बात करने के लिए उसके Mobile Number की जरुरत नहीं पड़ती है
Social Media की मदद से आप किसी भी दूर बैठे व्यक्ति से बात कर सकते है और उनके बारे में पूछ सकते है, Social Media के आने के बाद लोगो के लिए एक दूसरे से जुड़ना बहुत आसान हो चूका है
Instagram एक Social Media है जहा पर आप अपने Audience के साथ बात कर सकते है और अपने Profile में Photo या Video को Upload करके अपने Audience को दिखा सकते है
Instagram Lite भी Instagram ही है, जैसा की आपको पता ही होगा की कुछ लोगो के Mobile Phone में ज्यादा Space नहीं होता है उन लोगो के लिए Instagram Lite को लाया गया है, Instagram Lite में आपके Phone में कम Space भी होगा तब भी इस App को आप Install कर सकते है
देखा जाये तो Instagram Install करने पर आपके Phone का ज्यादा Space लेता है वही Instagram Lite Install करेंगे तो आपके Phone का बहुत कम Space लेगा
जितने भी Lite Application बनाये जाते है वो सभी Application किसी भी Device में बिना Space लिए Install हो जाते है, यदि आपके Device में ज्यादा Space नहीं रहता है तो आपको Instagram Lite Application Install करना चाहिए
Instagram Lite क्या है?
जैसे Instagram एक Social Media है वैसे ही Instagram Lite भी एक Social Media ही है, जहां पर आप अपने फोटो और वीडियो को अपने दर्शकों के साथ साझा कर सकते हैं और वे आपकी प्रत्येक पोस्ट को देख सकते हैं और उनसे आप बात भी कर सकते हैं
Lite Version में जरुरी नहीं है की आपके इंटरनेट का Speed तेज होगा तभी आप Instagram Lite का इस्तेमाल कर पाएंगे, यदि आपके Internet का Speed तेज नहीं है तब भी आप Instagram Lite को चला सकते है, जिन लोगो के Phone में 4G नहीं है वो सभी लोग 3G या 2G Speed की मदद से भी Instagram Lite का उपयोग कर सकते है
Instagram Lite में Username क्या डाले
बहुत सारे लोगो को Instagram के लिए User Name नहीं सूझता है वो सभी लोगो के लिए में कुछ Unique Username लेकर आया हूँ
Username Unique लिखने के लिए आपको कुछ उसमे Unique Word लिखना होगा ताकि लोग आपके Username को झट से खोज सके
- @True.Love
- @Disco_Deewane
- @ChilldSquad
- @LastHope
- @First_Smile
- @To_Day
- @Full_Stop
- @Mad_Mounten
- Silly_Teacher
- @Small_Boy
- @Small_Girl
- @Cute_Smile
- @Your_Story
- @Last_Day
- @Last_Night
- @Better_Tommorow
- @Fantastic_4
- @Daily_Dreamers
- @Dark_Shadow
- @WeirdAngel
- @Small_Crown
- @Stupid_Frog
- @Catch_Me
- @Small_Town_Boy
- @Your.Butterfly
मेरे हिसाब से आपको अपने नाम से मिलता जुलता ही Username लिखना चाहिए क्योंकि Username आपके नाम से मिलता-जुलता होगा, तो लोगों के लिए आपको आपके नाम से ढूंढना और आपसे जुड़ना आसान होगा
आपके नाम से मिलता जुलता बहुत सारे नाम होंगे, यदि आपको आपके नाम से Username लिखना है तो आपको अपना Nick Name या कोई Special Word को जोड़ कर Username Name डालना चाहिए
Username में कुछ न कुछ Special Word लिखे ताकि लोग आपको आसानी से खोज सके और आपसे जुड़ सके, Username में हमेशा कुछ Number, Unique Alphabet या फिर कोई Special Character जोड़े तभी आप अपने नाम के हिसाब से Username रख पाएंगे
बहुत मुश्किल है आपको आपके नाम से Username मिलना क्युकी आपके नाम के बहुत लोग इस धरती पर है कोई न कोई आपके नाम से Username रख चूका होगा, यदि आपको आपके नाम से मिलता जुलता Username चाहिए तो आपको कुछ Special Word लिखना होगा तभी आप अपने नाम का Unique Username रख पाएंगे अन्यथा नहीं रख पाएंगे
Unique Username कैसे रखें
Username आपके हिसाब से मिलना बहुत मुश्किल होता है लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने नाम से मिलता जुलता Username डाल कर देखना चाहिए क्युकी हो सकता है की आपके नाम का कोई नाम ही ना हो, यदि आपका नाम Unique है तो आपको आपके नाम से मिलता जुलता Username बड़े आसानी से मिल जायेगा
जिसका भी Unique Name है उसे बड़े आसानी से अपने नाम के हिसाब से Username मिल जायेगा लेकिन जिन लोगो का Unique Name नहीं है उन सभी लोगो को अपने नाम के साथ कुछ Unique या Special Word जोड़ना चाहिए और उसके बाद Username डालना चाहिए
आपके Instagram के Profile का Username जितना Simple होगा उतना ही आपके लिए बढ़िया होगा क्युकी Simple Username सभी लोगो को अच्छा लगता है और Simple Username ही लोग ज्यादा पसंद करते है
- Username को Unique बनाने के लिए 0 to 9 तक कोई भी नंबर जोड़े
- (@#$&*) जैसे कोई भी Unique Character अपने नाम के साथ जोड़े
- अपने नाम के आगे (_) डाल कर अपना Nick Name भी लिख सकते है
आपके नाम का Username मिलना असंभव तो नहीं है, कुछ लोगो का Unique Name होता है उन लोगो को बड़े आसानी से उनके नाम का Username मिल जाता है, यदि आपको आपके नाम का Username मिल चूका है तो आप बहुत भाग्यशाली है यदि नहीं मिलता है तो आपको अपने नाम के आगे कोई वर्ड या नंबर को जोड़ना चाहिए
अंतिम शब्द
आज मैंने आपको Instagram में Unique Username कैसे डाले इसके बारे में बताया और ये भी बताया की Instagram में Username ना मिले तो कैसे अपने नाम का Username सेट करे, Unique Username बनाने के लिए आपको कुछ Word या Special Character का उपयोग करना चाहिए
इसे भी पढ़े