Mahatma Gandhi Ji ki Mrityu Kab Hui Thi | महात्मा गाँधी जी की मृत्यु कब हुई थी 2023

Mahatma Gandhi Ji ki Mrityu Kab Hui Thi

Mahatma Gandhi Ji ki Mrityu Kab Hui Thi | महात्मा गाँधी जी की मृत्यु कब हुई थी: अगर आपको भी जानना है की महात्मा गाँधी जी की मृत्यु कब हुई थी तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

आज मै आप सभी को बताना चाहुगा की महात्मा गाँधी जी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 में हुआ था। महात्मा गाँधी जी को नाथूराम गोडसे द्वारा मारा गया था।

Mahatma Gandhi Ji ki Mrityu Kab Hui Thi30 जनवरी 1948

महात्मा गाँधी जी हमेसा की तरह दिल्ली में स्थित बिड़ला मंदिर में प्रार्थना करने जा रहे थे। उसी समय नाथूराम गोडसे ने महात्मा गाँधी जी की चरणों को छूने के बहाने निचे छूके और फिर पिस्तौल निकाल कर उनके सिने में तीन गोलिया मार दिया। उसके बाद महात्मा गाँधी जी उसी क्षण निचे गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गयी। उनकी मृत्यु की खबर से पूरा देश दुखी था और साथ ही पूरा विश्व भी दुखी था।

Mahatma Gandhi Ji को सभी बापू के नाम से भी जानते है। वो हमेसा यही प्रयास करते थे की सभी स्वतंत्रता संग्राम में अपने साथ सभी जाति, धर्म और समुदाय को लेकर और बाँध कर ही चलते थे और सभी को सलाह देते थे की कभी भी जाति और धर्म के नाम पर ना बाटे और हमेसा एक रहे क्युकी एकता में ही अनेकता है। अगर हम एक रहेंगे तो कोई हमें हरा नहीं पायेगा और अलग-अलग टुकड़ो में रहे तो कोई भी हरा के चला जाएगा। हम आज भी अपने कठिनाइयों के समय इनके इन सभी विचारो को याद करते है और इनके बताये गए राह पर चल के कठिनाइयों से निकलने का प्रयास करते है।

तो आज मै आप सभी को बताया की Mahatma Gandhi Ji ki Mrityu Kab Hui Thi? महात्मा गाँधी जी की मृत्यु कब हुई थी? तो अगर आपको इस विषय के बारे में जानना है तो आप मेरे लेख के मदत से जान सकते है। इसके बारे में बोहोत सारे सरकारी परीक्षाओ में भी पूछा जाता है इस्लिये आज मै इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment