Google Mera Photo Nikalo | गूगल मेरा फोटो निकालो 2023

Google Mera Photo Nikalo | गूगल मेरा फोटो निकालो

Google Mera Photo Nikalo? गूगल मेरा फोटो निकालो: अगर आपको जानना है कैसे आप गूगल असिस्टेंट के मदत से Google Mera Photo Nikalo कहने पर गूगल असिस्टेंट आपके फ़ोन का कैमरा ऑन करके आपकी फोटो निकालेगी। तो अगर आपको इन सभी बातो के बारे में जानना है तो मै अपने लेख के मदत से आप सभी को पूरी जानकारी दूंगा।

आज के समय में गूगल और हमारे बीच एक रिश्ता सा बन गया है। गूगल हमारी जरुरत सा बनता जा रहा है या फिर ये भी कह सकते है गूगल हमारे जीवन का एक भाग बन गया है। आज के समय में तो ऐसा कोई दिन नहीं होता है जब हम गूगल का इस्तेमाल नहीं करते है। कोई ना कोई जरुरत से हम गूगल का इस्तेमाल करते ही है।

गूगल के कारण अब हमारे सभी संदेह और सवाल चुटकियो में हल हो जाते है। पहले के समय में जब गूगल नहीं था। उस समय हम अपने सभी सवालों को कही लिख के रखते थे और बाद में अपने टीचर्स या फिर अपने से किसी बड़े भाई बेहेन या ममी पापा से पूछते थे। लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है अब आपके मन में अगर किसी भी तरह का सवाल आये तो आपको किसी का भी प्रतीक्षा करने की जरुरत नहीं है आप सीधे गूगल से पूछ सकते हो वो आपके सारे सवालों को हल कर देगा।

तो अगर आपको जानना है की कैसे आप गूगल से कहेंगे की गूगल मेरी फोटो निकालो तो गूगल आपके फ़ोन का Camera On करके आपकी फोटो निकाल देगी। आज मै आप सभी को बताऊंगा की कैसे आप गूगल असिस्टेंट की मदत से कैमरा ऑन करके अपनी फोटो या किसी और की फोटो निकाल सकते है। गूगल असिस्टेंट क्या है? गूगल असिस्टेंट की सेटिंग कैसे करे? आज मै आप सभी के साथ इन सभी बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा करूँगा। तो चलिए जानते है की गूगल असिस्टेंट की मदतस से अपने कैमरे से फोटो कैसे निकाले।

Google Mera Photo Nikalo – गूगल मेरा फोटो निकालो

अगर आपको जानना है की कैसे आप गूगल असिस्टेंट से कहोगे की Google Mera Photo Nikalo? गूगल मेरा फोटो निकालो? तो गूगल आपकी सभी Gmail मे सेव की हुए फोटो निकाल देगी तो आज मै आप सभी को बताना चाहूंगा की गूगल में सेव अपनी सारी फोटो देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर गूगल असिस्टेंट ओपन कीजिये। आप सभी को बता दू की गूगल असिस्टेंट ओपन करना बोहोत ही आसान है आप Ok Google बोलल के या फिर Home के बटन को थोड़े देर तक दबा के गूगल असिस्टेंट को ओपन कर सकते हो।

गूगल सिस्टैंट ओपन होने के बाद आप गूगल असिस्टेंट से बोलेए की Google Mera Photo Nikalo फिर गूगल आपकी बात को सुन कर बोलेगा Ok त्यार हो जाओ और ये कहके आपकी मोबाइल का कैमरा ओपन कर देगा और उस कैमरे में countdown स्टार्ट हो जाएगा। फिर जब countdown खत्म होगा तो गूगल आपकी फोटो खींच लेगा। तो इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट की मदत से फोटो ले सकते है।

इस प्रकार आप गूगल से Google Mera Photo Nikalo के बारे में पूछ सकते है। आपको अगर गूगल असिस्टेंट के बारे में पूरी जानकारी चाहिए जैसे गूगल असिस्टेंट का सेटिंग कैसे करे? गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे बोलवाये? गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले? तो यहाँ क्लिक करे और विस्तार से जाने गूगल असिस्टेंट के सारे फीचर्स के बारे में और आसानी से गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करे।

Google Assistant क्या है

Google Assistant एक गूगल का Voice Assistant Service है। पहले जब गूगल में ज्यादा फीचर्स नहीं आया था। उस समय लोगो को अगर कोई भी doubt या संदेह होता था तो लोग गूगल के सर्च इंजन में जाके उनका जो भी सवाल होता था वो लिखते थे फिर उसके बाद गूगल आपको जवाब देता था।

लेकिन गूगल को ये आभास हुआ की लोगो के मन में तो बोहोत सवाल है लेकिन बोहोत सारे लोग ऐसे है जिनको लिखना पसंद नहीं है। और बोहोत सारे लोग ये भी सोचते है की लिख के गूगल में सर्च करने से समय ज्यादा बर्बाद होता है। तो इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए गूगल ने एक नया फीचर लांच किया जिसका नाम था गूगल असिस्टेंट।

आज के समय में सभी के मोबाइल फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का फीचर है। ये गूगल असिस्टेंट आपका एक पर्सनल असिस्टेंट है। जिससे आप कुछ भी पूछ सकते हो और वो तुरंत आपको आपके सभी सवालों का जवाब देगी। गूगल असिस्टेंट में आपको लिखने की भी जरुरत नहीं है आप बस अपने सवालों को बोलल दीजिये और बस कुछ ही सेकंड में जवाब आपके सामने आ जाएगा।

आप गूगल असिस्टेंट में सिर्फ सवाल ही नहीं पूछ सकते बल्कि आप गूगल असिस्टेंट से बात भी कर सकते है जैसे आप गूगल असिस्टेंट से उसका हाल चाल पूछ सकते है, आप गूगल असिस्टेंट की उम्र पूछ सकते है, आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछ सकते है, आप गूगल असिस्टेंट से अपनी उम्र और जन्मदिन की तारिक भी पूछ सकते है। हम ये कह सकते है की गूगल असिस्टेंट आपकी एक पर्सनल असिस्टेंट है जिससे आप कुछ भी करवा सकते है।

गूगल असिस्टेंट से Google Mera Photo Nikalo के बारे में कैसे पूछे

  • अगर आपको जानना है की कैसे आप गूगल से Google Meri Shaadi Kab Hogi के बारे में पूछे तो सबसे पहले अपने फ़ोन में चरक करे की आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का एप्लीकेशन है की नहीं और अगर नहीं है तो आप प्लेस्टोरे में जाए और गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करे।
  • अगर आपको गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रहा हो तो आप मेरे लिंक के मदत से भी डाउनलोड कर सकते है। गूगल असिस्टेंट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
  • गूगल असिस्टेंट डाउनलोड होने के बाद आप Ok Google बोल के या फिर थोड़े समय तक Home के बटन को दबा के गूगल असिस्टेंट को ओपन कीजिये।
  • गूगल असिस्टेंट ओपन करने के बाद आप आप गूगल असिस्टेंट से बोलो Google Mera Photo Nikalo फिर गूगल आपकी बात को सुन कर बोलेगा Ok त्यार हो जाओ और ये कहके आपकी मोबाइल का कैमरा ओपन कर देगा और उस कैमरे में countdown स्टार्ट हो जाएगा। फिर जब countdown खत्म होगा तो गूगल आपकी फोटो खींच ले।
  • इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट की मदत से अपने फ़ोन के कैमरे से फोटो निकाल सकते है।

Google Mera Photo Nikalo को इंग्लिश में क्या कहते है

आप सभी ये तो समझ ही गए होंगे की किस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट से बोल कर अपने मोबाइल फ़ोन से फोटो निकाल सकते है लेकिन बोहोत लोग ये भी सोचते होंगे की Google Mera Photo Nikalo को अगर आप इंग्लिश में बोलेंगे तो इसको क्या बोलेंगे तो आज मै आप सभी को बताना चाहूंगा की Google Mera Photo Nikalo को इंग्लिश में Google Take My Photo कहते है।

Google Assistant चालू हुआ की नहीं कैसे पता करे

बोहोत लोगो का ये समस्या होता है की उनको ये पता ही नहीं चल पाता की उनका गूगल असिस्टेंट चालू हुआ की नहीं। तो मै आपको बता दू की आप इसको दो तरीके से चेक कर सकते हो।

  • पहले तरीका ये है की आप अपने फ़ोन के होम के बटन को थोड़े समय के लिए दबा के रखे उसके बाद गूगल असिस्टेंट अपने आप चालू हो जाएगा जिसमे आप लिख कर या बोल कर गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हो।
  • दूसरा तरीका ये है की आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन में Ok Google कहेंगे तो आपका गूगल असिस्टेंट खुल जाएगा। फिर आप उसमे बोल के या लिख के अपना सवाल कर सकते है।

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है

गूगल असिस्टेंट के बहुत सारे फीचर्स है कुछ के बारे में आप सुने होंगे और कुछ के बारे में आप नहीं जानते होंगे तो आज मै आपको सभी को क्रमशः सभी फीचर्स के बारे में बताऊंगा।

  1. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप अपने कांटेक्ट लिस्ट से किसी को भी कॉल कर सकते है। जैसे उदाहरण के लिए मान लीजिये मुझे Ashu को कॉल करना है तो मै गूगल असिस्टेंट को ओपन करके बोलूंगा कॉल आशु। उसके बाद गूगल असिस्टेंट आशु को कॉल लगा देगा।
  2. आप गूगल असिस्टेंट के मदत से किसी को बिना लिखे मैसेज भी भेज सकते हो।
  3. आप गूगल असिस्टेंट की मदत से आपका नाम क्या है, आपका उम्र कितनी है, आपका जन्मदिन कब है इन सभी चीजों के बारे में जान सकते हो।
  4. आप गूगल असिस्टेंट की मदत से आज की ताजा खबर, मौसम का हाल इन सभी बातो को भी जान सकते हो।
  5. आप गूगल असिस्टेंट की मदत से आज कौन सा दिन है, कौन सा वार है, कौन सा महीना है इन सभी बातो के बारे में भी जान सकते हो।
  6. गूगल असिस्टेंट के द्वारा आप ट्रैन की टाइमिंग, फ्लाइट की टाइमिंग और भी बोहोत सारे चीज के बारे में जान सकते हो।
  7. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप अपने फ़ोन में आये हुए मैसेज या नोटिफिकेशन को भी पढ़वा सकते हो।
  8. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप अपने फ़ोन के सभी एप्लीकेशन को ओपन भी करवा सकते हो।
  9. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप चुटकुले भी सुन सकते हो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को कहना पड़ेगा की मुझे चुटकुले सुनाओ।
  10. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप ऑनलाइन गाने भी सुन सकते हो बस आपको गूगल को उस गाने का नाम बोलना पड़ेगा और गूगल गाना ढूंढ के आपको सुनाने लगेगा।
  11. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप सेल्फी भी ले सकते है। आपको बोलना पड़ेगा की गूगल सेल्फी लो।

आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न

Google Mera Photo Nikalo?

अगर आपको गूगल असिस्टेंट की मदत से अपने फ़ोन से फोटो निकालना है तो आप गूगल असिस्टेंट ओपन करके कहिये Google Mera Photo Nikalo उसके बाद गूगल आपके कैमरे को ओपन करके आपका फोटो निकाल देगा। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप मेरे लिखे गए ऊपर के लेख को पढ़ के जान सकते है।

गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट एक गूगल का वॉइस असिस्टेंट सर्विस है। इसके मदत से आप बिना लिखे गूगल से सवाल पूछ सकते हो और आपको जवाब मिल जाएगा। गूगल असिस्टेंट से आप बात भी कर सकते हो। गूगल असिस्टेंट की मदत से आप अपने सभी सवालों को बिना एक शब्द लिखे जवाब पा सकते हो

गूगल का सीईओ कौन है?

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई है और उन्होंने ही गूगल असिस्टेंट के फीचर्स को बनाया है। सुन्दर पिचाई जी भारत के रहने वाले है और उन्होंने ही Chrome Browser को बनाया है और इतनी उचाइयो में ले गए है।

आज मै आप सभी को Google Mera Photo Nikalo? गूगल मेरा फोटो निकालो? के बारे में बताने की कोसिस किया। तो अगर आपको जानना है की गूगल से Google Mera Photo Nikalo कहने पर गूगल आपकी फोटो कैसे निकलेगा तो आप मेरे लेख के मदत से उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment