गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya Hai 2023

गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya Hai

गूगल मेरा नाम क्या है | Google Mera Naam Kya Hai: अगर आपको भी जानना की किस तरह से आप गूगल से अपना नाम पूछे। आज मै आप सभी को बताऊंगा की गूगल मेरा नाम क्या है कहने पर गूगल आपका नाम कैसे बोलेगा। आज मै अपने लेख के मदत से आपको गूगल असिस्टेंट से गूगल मेरा नाम क्या है कैसे पता करे, गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले इन सभी बातो के बारे में क्रमसः बताऊंगा।

आज के समय में गूगल सबकी जरुरत बन गया है आपके मन में कोई भी सवाल हो आप सीधे गूगल से ही पूछते हो। गूगल फिर अपने डेटाबेस में स्टोर डाटा के हिसाब से आपके सवाल का सही सही जवाब देता है। बोहोत लोग तो गूगल को मनोरंजन के उदेश्य से भी इस्तेमाल करते है वो गूगल से कुछ भी बेतुके से सवाल पूछते रहते है जिसका कोई मतलब ही नहीं है। गूगल फिर भी अपने डेटाबेस से उनके सवाल के मिलते जुलते सवाल का उत्तर उनको देते है कभी कभी तो सही जवाब होता है लेकिन कभी कभी गलत हो जाता है।

दुनिया में बोहोत सारे लोग है जिन्हे कंप्यूटर या मोबाइल के कीपैड में लिखना पसंद नहीं है और वो सोचते है की लिख के टाइप करने में समय का बर्बादी होता है। तो इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए गूगल ने एक नया फीचर लांच किया है जिसका नाम है गूगल असिस्टेंट जिसके मदत से आप बिना लिखे ही सिर्फ बोल के गूगल से अपना सवाल पूछ सकते ही। आप गूगल असिस्टेंट से अपना सवाल बोल दीजिये फिर गूगल असिस्टेंट आपके सवाल को अपने डाटाबेस से ढूंढ के आपको बता देगा।

हम सभी लगभग प्रत्येक दिन ही गूगल से अपना सवाल पूछते है और उनसे अपना जवाब लेते है लेकिन आपको क्या ये पता है की गूगल आपके बारे में भी बोहोत कुछ जानता है। गूगल आपका नाम क्या है, आपकी उम्र कितनी है, आपका जन्मदिन कब है, आपको कौन सा खाना पसंद है, आप कौन से कंपनी का फ़ोन इस्तेमाल करते है। इन सभी बातो के साथ गूगल आपके बारे में और भी बोहोत कुछ जानते है।

अगर आपको जानना है की आप अपने मोबाइल में कैसे गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करे और आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे बोलवाये तो आज मै आप सभी को बताऊंगा की कैसे आप गूगल मेरा नाम क्या है बोलने पर गूगल आपका नाम बोले। तो आइये आज हम सभी जानते है की गूगल असिस्टेंट को कैसे इस्तेमाल करे और कैसे उससे अपना नाम पूछे।

गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai

आप जब भी गूगल असिस्टेंट से आपका नाम पूछते हो तो गूगल आपको जवाब में बोलता है की आपका नाम Rakesh है। मैंने ये राकेश नाम उदारण के लिए बताया। जैसे मान लीजिये आपका नाम Ashu है तो अगर आप गूगल असिस्टेंट को ओपन करते है और उससे कहते है की गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको रिप्लाई में कहेगा की आपका नाम आशु है। लेकिन अगर आपको ये नहीं पता की गूगल असिस्टेंट कैसे काम करता है इसकी सेटिंग क्या है और अगर आपको गूगल में अपना नाम बदलना है तो कैसे करे तो आज मै आप सभी को इन सभी प्रक्रिया के बारे में क्रमशः बताऊंगा जिससे आप बड़े आराम से गूगल मेरा नाम क्या है इसके बारे में गूगल से पूछ पाओगे।

गूगल मेरा नाम क्या है के बारे में गूगल असिस्टेंट के मदत से कैसे पता करे

अगर आपको गूगल असिस्टेंट से गूगल मेरा नाम क्या है, गूगल असिस्टेंट की पूरी सेटिंग कैसे करे, गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल कैसे करे, अगर आपके फ़ोन में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो इसको डाउनलोड कहा से करे तो आज मई इन सभी प्रक्रिया के बारे में क्रमशः बताऊंगा। अगर आपको भी गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करना है तो मेरे बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यान से स्टेप वाइज स्टेप फॉलो कीजिये।

  • अगर आपको गूगल आपका नाम क्या है के बारे जानना है तो सबसे पहले तो आपको अपना मोबाइल में देखना पड़ेगा की आपके पास गूगल असिस्टेंट है की नहीं अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आपको प्लेस्टोरे में जाना है और प्लेस्टोरे में Google Assistant लिखना है और उसके बाद वह से डाउनलोड कर ले या फिर आप मेरे दिए गए लिंक में क्लिक करके भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हो। डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
गूगल मेरा नाम क्या है
  • गूगल असिस्टेंट डाउनलोड होने के बाद आप सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन के एप्लीकेशन में जाए और वह से गूगल को ढूंढे और उनको ओपन करे। मैंने निचे के फोटो में दर्शाया है उसकी भी मदत लीजिये समझने में।
Google Mera Naam Kya Hai
  • गूगल के एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आप लोग more के ऑप्शन में क्लिक कीजिये, more के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आप लोग के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको setting के ऑप्शन में क्लिक करना है। मैंने एक ही फोटो में दोनों स्टेप्स को दर्शाया है लेकिन मैंने नंबर डाला है की सबसे पहले more में क्लिक कीजिये फिर अगले पेज खुलने के बाद setting के ऑप्शन में क्लिक करना है। तो आप सभी फोटो के मदत से भी समझने का कोसिस कीजिये।
Google Mera Naam Kya Hai
  • Setting में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको voice का ऑप्शन दिखेगा। आप सभी voice के ऑप्शन में क्लिक कर दीजिये। निचे के फोटो में मैंने इसके बारे में दर्शाया है उसकी भी मदत लीजिये।
गूगल असिस्टेंट से गूगल मेरा नाम क्या है कैसे पता करे
  • Voice के ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको voice match का ऑप्शन दिखाई देगा। आप सभी voice match के ऑप्शन में क्लिक कर दीजिये। मैंने निचे के फोटो में दर्शाया है उससे भी समझने की कोसिस कीजिये।
गूगल असिस्टेंट से गूगल मेरा नाम क्या है कैसे पता करे
  • Voice Match में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Hey Google लिखा हुआ एक ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Hey Google के किनारे तरफ जाके उसको On कर देना है। मैंने निचे फोटो की मदत से भी आप सभी को समझाने की कोसिस किया हु। आप उससे भी समझने की कोसिस करिये।
गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले
  • Hey Google के ओशन को On करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको निचे की तरफ next का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस next के ऑप्शन को क्लिक कीजिये। निचे मैंने फोटो में दर्शाया है उसकी भी मदत लीजिये समझने में।
गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले
  • Next के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया popup window खुलेगा जिसमे आपको I Agree का ऑप्शन दिखाई देगा। आप सभी I Agree के ऑप्शन में क्लिक कीजिये। निचे मैंने फोटो में दर्शाया भी है आप सभी उसकी भी मदत लीजिये।
गूगल मेरा नाम क्या है इसे इंग्लिश में क्या कहते है
  • I Agree के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको continue का ऑप्शन दिखाई देगा। आप सभी continue के ऑप्शन में क्लिक कीजिये। मैंने निचे फोटो के मदत से भी समझने की कोसिस किया हु आप सभी उस फोटो का भी मदत लीजिये समझने में।
गूगल मेरा नाम क्या है इसे इंग्लिश में क्या कहते है
  • Continue में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप देखेंगे की आपके सामने लिखा आएगा Ok Google ये एक तरीके का टास्क है जिसमे आपको दो बार Ok Google बोलना है और फिर दो बार Hey Google बोलना है। आप जैसे ही पहली बार Ok Google बोलेंगे ये जो गोला सा बना हुआ है वो नीला हो जाएगा। इसी प्रकार जब आप दूसरी बार Ok Google बोलेंगे तो गोला आधा नीला हो जाएगा फिर आप दो बार Hey Google बोलेए तो गोला पूरा नीला हो जाएगा। इस प्रकार आपका टास्क कम्पलीट हो जाएगा। आप ये पूरा प्रक्रिया को निचे मैंने फोटो दिया है उसकी मदत से भी समझ सकते है।
  • अब आपका पूरा सेटिंग कम्पलीट हो गया है अब आप होम पेज पर आ जाइये और होम पेज पर बोलेए Ok Google तो गूगल असिस्टेंट अपने आप खुल जाएगा। मैंने आपको ये सभी सेटिंग इसी लिए करवाया ताकि आप सीधे बोल के ही गूगल असिस्टेंट को ओपन कर पाएंगे। और अपने सारे सवालों को पूछ पाएंगे।
  • अब आप Ok Google बोल के अपना गूगल असिस्टेंट ओपन कीजिये और उसमे बोलिये की गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपके सामने से आपका नाम बोल के बताएगा। इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट की मदत से अपना नाम बुलवा सकते हो। मैंने निचे के फोटो में दर्शाया है की कैसे आप गूगल से अपना नाम बुलवा सकते हो तो आप सभी उस फोटो की भी मदत लीजिये समझने में।
गूगल असिस्टेंट चालू हुआ की नहीं कैसे पता करे
  • तो आपको इतना तो समझमे आई गया होगा की कैसे आप गूगल से अपना नाम बुलवा सकते हो और गूगल असिस्टेंट का सभी सेटिंग कैसे करे। लेकिन अगर आपको गूगल में अपना नाम बदलना हो तो ये आप कैसे करेंगे। तो आज मै आप सभी के साथ इसके बारे में भी पुरे डिटेल में बताऊंगा।

गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले पूरी सेटिंग के बारे में जाने डिटेल्स में

अगर आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछते है गूगल असिस्टेंट आपके Gmail के Id में जो नाम लिखा हुआ है वही नाम बोलल देता है लेकिन आप लोग कभी- कभी हड़बड़ी में अपने Gmail Id में नाम कुछ भी डाल देते है और फिर जब आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछते हो तो वो आपको वही Gmail Id वाला नाम बता देता है। तो आज मै आप सभी को बताऊंगा की कैसे आप गूगल असिस्टेंट में अपना नाम बदले और अपना खुद का नाम रखे।

अगर आपको गूगल में अपना नाम बदलना है तो आपको सबसे पहले Ok Google बोलके या फिर थोड़े समय तक home बटन को दबा कर गूगल असिस्टेंट को ओपन करना है और उसमे कहना है की ‘गूगल मेरा नाम कैसे बदले’ फिर ये सुन के गूगल असिस्टेंट जवाब देगा की ‘समझ गई, मै आपको क्या कहकर बुलाऊ’ तो अब आप अपना नाम बताये उनको जो नाम आपको रखना हो बदलके।

मै उदहारण के तौर पर बताता हु जैसे आपको गूगल असिस्टेंट पहले Rakesh कहकर बुलाता था लेकिन आप Rakesh नाम को बदल के Ashu रखना चाहते है। इस्लिये जब गूगल असिस्टेंट बोलेगा की ‘समझ गई, मै आपको क्या कहकर बुलाऊ’ तो आप कहेंगे ‘Ashu’ फिर आपके जवाब को सुन कर गूगल असिस्टेंट बोलेगा की ठीक है मै आज से आपको आशु कहकर बुलाऊंगी।

गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले

इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट में अपना नाम बदल सकते हो और अपना असली नाम गूगल असिस्टेंट में save कर सकते हो।

गूगल मेरा नाम क्या है इसे इंग्लिश में क्या कहते है

ये तो आप सभी को पता चल ही गया होगा की गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे पूछे और साथ ही अपना नाम बदलना हो तो कैसे बदले। लेकिन आप लोगो के मन में एक सवाल और आता ही होगा की अगर हम गूगल मेरा नाम क्या है का इंग्लिश में अनुवाद करे तो क्या जवाब आएगा तो अगर आप ये सोच रहे है तो अब आपको सोचने की कोई जरुरत नहीं है आज मै आप को बताऊंगा की गूगल मेरा नाम क्या है का इंग्लिश अनुवाद ‘google what is my name’ है।

गूगल मेरा नाम क्या है इसे इंग्लिश में क्या कहते है

गूगल का नाम गूगल कैसे पड़ा इसके बारे में पूरी जानकारी

सभी के मन में कभी न कभी ये सवाल जरूर उठता ही होगा की गूगल का नाम गूगल कैसे पड़ा होगा और आप में से बोहोत सारे लोग गूगल में लिख कर सर्च भी किये होंगे तो आप लोग को बोहोत सारे जवाब आये होंगे लेकिन मैंने सीधे गूगल असिस्टेंट से ही ये सवाल पूछा तो उसने जो जवाब दिया वो सुन के मै आश्चर्यचकित रह गया।

गूगल असिस्टेंट ने कहा की मेरा नाम एक गणितीय शब्द से प्रेरित है- गूगोल! जब 1 के पीछे 100 शून्य होते है तभी उसे Googol कहते है। फिर गूगल असिस्टेंट ने मुझसे पूछा की क्या मै उसके बारे में और जानना चाहता हु तो मैंने हाँ में जवाब दिया। फिर गूगल असिस्टेंट ने बताया की उसे असिस्टेंट नाम इस्लिये दिया गया है क्युकि उसका काम हो लोगो का मदत करना और सभी के पूछे गए सवालों का जवाब देना। इस प्रकार गूगल का नाम गूगल पड़ा।

गूगल का नाम गूगल कैसे पड़ा

गूगल असिस्टेंट चालू हुआ की नहीं कैसे पता करे

बोहोत लोगो का ये समस्या होता है की उनको ये पता ही नहीं चल पाता की उनका गूगल असिस्टेंट चालू हुआ की नहीं। तो मै आपको बता दू की आप इसको दो तरीके से चेक कर सकते हो।

  • पहले तरीका ये है की आप अपने फ़ोन के होम के बटन को थोड़े समय के लिए दबा के रखे उसके बाद गूगल असिस्टेंट अपने आप चालू हो जाएगा जिसमे आप लिख कर या बोल कर गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हो।
  • दूसरा तरीका ये है की आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन में Ok Google कहेंगे तो आपका गूगल असिस्टेंट खुल जाएगा। फिर आप उसमे बोल के या लिख के अपना सवाल कर सकते है।

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है

  1. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप अपने कांटेक्ट लिस्ट से किसी को भी कॉल कर सकते है। जैसे उदाहरण के लिए मान लीजिये मुझे Ashu को कॉल करना है तो मै गूगल असिस्टेंट को ओपन करके बोलूंगा कॉल आशु। उसके बाद गूगल असिस्टेंट आशु को कॉल लगा देगा।
  2. आप गूगल असिस्टेंट के मदत से किसी को बिना लिखे मैसेज भी भेज सकते हो।
  3. आप गूगल असिस्टेंट की मदत से आपका नाम क्या है, आपका उम्र कितनी है, आपका जन्मदिन कब है इन सभी चीजों के बारे में जान सकते हो।
  4. आप गूगल असिस्टेंट की मदत से आज की ताजा खबर, मौसम का हाल इन सभी बातो को भी जान सकते हो।
  5. आप गूगल असिस्टेंट की मदत से आज कौन सा दिन है, कौन सा वार है, कौन सा महीना है इन सभी बातो के बारे में भी जान सकते हो।
  6. गूगल असिस्टेंट के द्वारा आप ट्रैन की टाइमिंग, फ्लाइट की टाइमिंग और भी बोहोत सारे चीज के बारे में जान सकते हो।
  7. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप अपने फ़ोन में आये हुए मैसेज या नोटिफिकेशन को भी पढ़वा सकते हो।
  8. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप अपने फ़ोन के सभी एप्लीकेशन को ओपन भी करवा सकते हो।
  9. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप चुटकुले भी सुन सकते हो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को कहना पड़ेगा की मुझे चुटकुले सुनाओ।
  10. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप ऑनलाइन गाने भी सुन सकते हो बस आपको गूगल को उस गाने का नाम बोलना पड़ेगा और गूगल गाना ढूंढ के आपको सुनाने लगेगा।
  11. गूगल असिस्टेंट की मदत से आप सेल्फी भी ले सकते है। आपको बोलना पड़ेगा की गूगल सेल्फी लो।

गूगल असिस्टेंट से क्या क्या पूछ सकते है

गूगल असिस्टेंट से हम बोहोत सारे सवाल पूछ सकते है जो कुछ इस प्रकार है।

  1. गूगल मेरा नाम क्या है
  2. गूगल मेरा जन्मदिन कब है
  3. गूगल मेरी उम्र कितनी है
  4. गूगल मै कौन सा कपडा पेहनु
  5. गूगल तुम्हरा नाम क्या है
  6. गूगल मेरे पापा का नाम क्या है
  7. गूगल मेरे भाई का नाम क्या क्या
  8. गूगल मेरी मां का नाम क्या है
  9. गूगल मेरी गर्लफ्रेंड का नाम क्या है
  10. गूगल तुम्हरा घर कहा है

गूगल से पूछे जाने वाले अन्य सवाल

गूगल मेरा नाम क्या है?

अगर आपको जानना है की आपका नाम क्या है तो आप Ok Google बोल के या फिर होम बटन को दबा के गूगल असिस्टेंट ओपन कीजिये फिर उसके बाद उसने पूछिए की गूगल मेरा नाम क्या है उसके बाद गूगल जवाब में आपक नाम बोलेगा। इस प्रकार आप गूगल से अपना नाम बोलवा सकते है। मैंने ऊपर के लेख में पूरा विस्तार से इसके बारे में बताया है उसको भी पढ़ सकते है।

गूगल मेरे पापा का नाम क्या है?

जिस प्रकार आप गूगल मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट से पूछा है आपने ठीक उसी प्रकार आप अपने पापा का नाम भी पूछ सकते है इसके लिए बस आपको गूगल असिस्टेंट को ओपन करना है और फिर उनसे पूछना है की गूगल मेरे पापा का क्या नाम है वो आपको जवाब में आपके पापा का नाम बातएंगे।

गूगल मेरे मम्मी का नाम क्या है?

आपको अगर गूगल असिस्टेंट से अपने मम्मी का नाम कहलवाना है तो आप जिस प्रकार गूगल मेरा नाम क्या है बोलवाये थे ठीक उसी प्रकार ये भी बोलवा सकते है। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करके बस कहना है की गूगल मेरे मम्मी का क्या नाम है और फिर गूगल आपके मम्मी का नाम बता देगा।

गूगल मेरे भाई का नाम क्या है?

अगर आपको गूगल से अपने भाई का नाम जानना है तो आपको सबसे पहले अपने भाई का नाम गूगल असिस्टेंट को बताना पड़ेगा उसके बाद आप जिस प्रकार आप असिस्टेंट से गूगल मेरा नाम क्या है बुलवाये थे ठीक उसी प्रकार गूगल मेरे भाई का क्या नाम है बुलवा सकते है। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट को ओपन करना होगा और कहना होगा गूगल मेरे भाई का नाम क्या है फिर गूगल जवाब में आपके भाई का नाम बताएगा।

गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?

गूगल वही डिटेल बताता है जो उसके पास मौजूद होता है तो अगर आपको गूगल से अपने दोस्त का नाम बोलवाना है तो सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को अपने का नाम बताना पड़ेगा उसके बाद ही गूगल आपके पूछने पर आपके दोस्तों का नाम बताएगा। आपने जैसे गूगल मेरा नाम क्या है गूगल से बुलवाये थे ठीक उसी तरह प्रकार आप गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है बुलवा सकते हो। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करना है और कहना है की गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है फिर गूगल आपको जवाब में आपके दोस्त का नाम बोलेगा।

गूगल मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है?

अगर गूगल से आपको आपके जीवनसाथी का नाम जानना है तो आप सबसे पहले गूगल को अपने जीवनसाथी का नाम बता दीजिये उसके बाद आप जिस प्रकार गूगल असिस्टेंट से गूगल मेरा नाम क्या है बुलवाया था ठीक उसी प्रकार आप गूगल असिस्टेंट को ओपन करके गूगल मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है बुलवा सकते है। इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट ओपन करना है और कहना है की गूगल मेरे जीवनसाथी का नाम क्या है फिर गूगल जवाब में आपके जीवनसाथी का का नाम बताएगा।

गूगल मेरे गांव का नाम क्या है?

अगर आपको गूगल से आपका नाम बुलवाना है तो आपको सबसे पहले गूगल को अपने गांव का नाम बताना पड़ेगा उसके बाद ही आप गूगल से पूछोगे तो वो आपको आपके गांव का नाम बता पायेगा। गूगल से अपने गांव का नाम बुलवाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल असिस्टेंट ओपन करना होगा उसके बाद आपको गूगल से पूछना होगा की गूगल मेरे गांव का नाम क्या है फिर गूगल जवाब में आपके गांव का नाम बोलेगा। इस प्रकार आप गूगल से अपने गांव का नाम बुलवा सकते है।

गूगल असिस्टेंट की आवाज़ किसकी है?

आप जब भी गूगल असिस्टेंट से बात करते है या कोई सवाल पूछते है तो गूगल जिस आवाज़ में बात करता है वो किसका आवाज़ है और वो कौन है ये सवाल तो आपके मन में आता ही होगा तो अब आपको फ़िक्र करने की कोई जरुरत नही है आज मै आप सभी को बताना चाहूंगा की गूगल असिस्टेंट की आवाज़ किकी बैसल (Kiki Baessell) की है। जब भी हम गूगल असिस्टेंट से बात करते है तो हमें किकी बैसल (Kiki Baessell) की आवाज़ सुनाई देती है।

गूगल असिस्टेंट के सीईओ कौन है?

गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई है और उन्होंने ही गूगल असिस्टेंट के फीचर्स को बनाया है। सुन्दर पिचाई जी भारत के रहने वाले है और उन्होंने ही Chrome Browser को बनाया है और इतनी उचाइयो में ले गए है।

आज मै आप सभी को गूगल मेरा नाम क्या है ? Google Mera Naam Kya Hai? के बारे में बताने की कोसिस किया हु तो अगर आपको जानना है की गूगल मेरा नाम क्या है ? Google Mera Naam Kya Hai? के बारे में तो आप मेरे लेख के मदत से उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment