Blogger में Blog Post Delete कैसे करे?

Blogger में अपनी Blog Post कैसे हटाए

Blogger में Blog Post Delete कैसे करे? अगर आपको जानना है की Blogger में अपनी Blog Post कैसे हटाए तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

Blogger में अपनी Blog Post कैसे हटाए, यदि आपने ब्लॉग्गिंग शुरू किया है और आपको Blog Post Delete करने नहीं आता है तो आज में आपको बतऊँगा की कैसे आप अपना ब्लॉग पोस्ट Delete कर सकते है

Blog Post Delete करना बहुत ही आसान है, आप कुछ Simple Steps को Follow करके अपना Blog Post Delete कर सकते है

कोई भी Blog Post Delete करने के लिए आपको Blogger के Dashboard में जाना है फिर Post पर Click करना है

blogger me apna blog post kaise hataye

Post पर Click करने के बाद आप जितने भी Blog Publish किये होंगे वो सभी ब्लॉग आपको दिखाई देगा

अब आपको इनमे से जिस भी Post को Delete करना है उस पर Click करे फिर Delete Button पर Click करके उस Post को Delete कर दे

आज मै आप सभी को Blogger में अपनी Blog Post कैसे हटाए? तो अगर आपको जानना है की Blogger में अपनी Blog Post कैसे हटाए तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

इसे भी पढ़े-

Leave a Comment