त्रिवेंद्रम का प्रसिद्ध सागर तट कहां है 2024

त्रिवेंद्रम का प्रसिद्ध सागर तट कहां है

त्रिवेंद्रम का प्रसिद्ध सागर तट कहां है? अगर आपको जानना है की त्रिवेंद्रम का प्रसिद्ध सागर तट कहां है तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

आज मई आप सभी को बताना चाहूंगा की त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) का प्रसिद्ध सागर तट कोवलम में है। कोवलम केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) जिले में स्थित अपने खूबसूरत बीच और ताड़ के पेड़ो के लिए प्रशिद्ध है।

त्रिवेंद्रम (तिरुवनंतपुरम) का प्रसिद्ध सागर तट कोवलम में है।

कोवलम के बीच विश्व में सबसे दर्शनीय बीचो में गिनी जाती है। सुनहरी रेत को चूमती नीली सागर की लहरे को देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से यहाँ आते है और अपनी सारी चिंताओं से मुक्त हो जाते है।

तिरुवनंतपुरम का अर्थ है भगवान अनंत का वासस्थान। इसे तिरुवनंतपुरम को त्रिवेंद्रम नाम से भी जाना जाता है इस्लिये ये जगह देवताओ की नगरी के नाम से भी मशहूर है।

तो आज मै आप सभी को बताया की त्रिवेंद्रम का प्रसिद्ध सागर तट कहां है? तो अगर आपको इस विषय के बारे में जानना है तो आप मेरे लेख के मदत से जान सकते है। इसके बारे में बोहोत सारे सरकारी परीक्षाओ में भी पूछा जाता है इस्लिये आज मै इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया हूँ।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment