SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe? अगर आपको जानना है की SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
SEO Friendly Blog Post लिखना हर एक ब्लॉगर को अनिवार्य है तभी आपके Article (Search Engine) में Rank होंगे, अगर आप सोच रहे है की आपके आर्टिकल बिना On Page SEO किये सर्च Engine में रैंक हो जाये तो ऐसा बिलकुल भी संभव नहीं है, आज में आपको Complete जानकारी दूंगा की कैसे आप SEO Friendly Article लिख सकते है.
Search Engine आपके ब्लॉग को तभी रैंक करता है जब उसे आपके ब्लॉग के बारे में पता रहे की आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है, अगर आपके आर्टिकल के बारे में (Search Engine) समझ ही नहीं पायेगा तो आपके आर्टिकल को रैंक करने में मुश्किल होगी
आज में आपको A to Z (Complete Guide) दूंगा की कैसे आप एक SEO Friendly Blog Post लिख सकते है, SEO Friendly Article Kaise Likhe, अगर आप SEO Friendly Article लिखना चाहते है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है, निचे पढ़े
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe
SEO Friendly Post कैसे लिखे, क्या आपको भी SEO Friendly Blog Post लिखने में परेशानी आ रही है, अगर हाँ, तो आपको और परेशान होने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है, आज में आपको Complete जानकरी दूंगा की कैसे आप SEO Friendly आर्टिकल लिख सकते है
Post लिखते समय आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है, आपके Post का Title, Description और URL अगर आप इन तीनो पर अच्छे से ध्यान देते है तो आपके आर्टिकल को रैंक होने से कोई नहीं रोक सकता है, सर्च इंजन भी नहीं
Visitors सर्च इंजन में उन ही आर्टिकल पर ज्यादा क्लिक करते है जो ज्यादा आकर्षक दीखता है, अगर आप भी चाहते है की Visitors आपके ब्लॉग पर क्लिक करके पढ़े तो आपको Title, Description और URL पर ध्यान देना होगा और सिर्फ इन्ही तीनो पर नहीं बल्कि आपको अपने आर्टिकल पर भी ध्यान देना होगा
SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे आप निचे पढ़ सकते है
1. Keyword Research करे
आर्टिकल लिखने से पहले Keyword Research किया जाता है, मुझे पता है ये आप सभी को पता है, लेकिन फिर भी में आप लोगो को बता रहा हूँ ताकि जिन्हे नहीं पता है वो लोग भी जान जाये और अक्सर जो Newbie Bloggers होते है उन्हें नहीं पता होता है
किसी भी आर्टिकल को लिखने से पहले Keyword Research करना चाहिए और यदि आपका नया ब्लॉग है तो आपको Long Tail Keyword को Target करके आर्टिकल लिखना चाहिए और अगर आपका ब्लॉग पुराना हो चूका है तो आप किसी भी Keyword को Target करके काम कर सकते है
Keyword सर्च करते समय आपको सिर्फ उसी Keyword को अपने आर्टिकल में नही डालना है बल्कि आपको Related Keyword को भी अपने आर्टिकल में डालना है ताकि आपका आर्टिकल Related Keyword पर भी रैंक करे
मान लो मैंने सर्च इंजन में कोई Keyword सर्च किया जैसे की “website ki ranking kaise badhaye” तो आपको इससे मिलते जुलते और भी बहुत सारे Keyword मिलेंगे जिसे आप अपने आर्टिकल में इस्तेमाल कर सकते है
जैसा की आप देख सकते है निचे Image में की मुझे मेरे Keyword से मिलता जुलता 2 और Keyword मिल गया है, अब में इन दोनों keyword को भी अपने आर्टिकल में जरूर इस्तेमाल करूँगा ताकि मेरा आर्टिकल इन दोनों कीवर्ड पर भी रैंक करे
अगर आप कोई आर्टिकल लिखने जा रहे है तो उस आर्टिकल के लिए सिर्फ 1 नहीं बल्कि उससे मिलता जुलता 2 से 5 Keyword खोजे और उसे अपने आर्टिकल में भी जरूर इस्तेमाल करे
2. Catchy Title लिखे
आकर्षक Title लिखे क्युकी इससे आपको ही फायदा है, कोई भी Visitors Search Engine में कोई Keyword डाल कर कुछ सर्च करता है, तो आप ऐसा मत समझना की जो ऊपर के 2 या 3 आर्टिकल है सिर्फ उसे ही खोल कर Visitors पढ़ेगा, ऐसा बिलकुल भी नहीं है, जिस आर्टिकल का Catchy Title होता है उन आर्टिकल पर ज्यादा से ज्यादा लोग क्लिक करके पढ़ते है
3. Catchy (Meta Description) लिखे
Catchy (Meta Description) भी होना बहुत जरुरी है, एक बात आप ध्यान से समझ लीजिये की जो Visitors होते है, उनका ध्यान आपके Title और Meta Description पर ज्यादा होता है, अगर आप Catchy Title और Meta Description लिखते है तो Visitors आपके आर्टिकल पर क्लिक करके जरूर पढ़ेंगे
सिर्फ Title और Meta Description ही नहीं बल्कि आपको आर्टिकल भी अच्छा लिखना है, अगर आप आर्टिकल पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे तो Visitors आपके आर्टिकल को पढ़ना पसंद ही नहीं करेंगे और Bounce Back करना शुरू कर देंगे
Meta Description आपको ज्यादा बड़ा नहीं लिखना है, आपको सिर्फ 150 Characters का ही Description लिखना है ताकि Search Engine में आपका पूरा Meta Description दिखे
4. Short और SEO Friendly (URL) लिखे
अपने आर्टिकल के लिए Short और SEO Friendly URL लिखे, Short URL लिखना बहुत जरुरी है और अपने URL में बस Keyword का ही इस्तेमाल करे
URL में Keyword का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है, अगर आप अपने आर्टिकल में Keyword इस्तेमाल करते है तो आपका पोस्ट SEO Friendly बन जाता है
URL (Slug) Simple बनाये ताकि Search Engine आपके आर्टिकल को समझ सके और Keyword इस्तेमाल करना न भूले
URL में सिर्फ Post Name ही चुने, अगर आप बाकि URL में से कोई Select करेंगे तो आपका URL अच्छा नहीं दिखेगा इसीलिए आप सिर्फ Post Name ही रहने दे
5. Internal Linking और External Linking करना न भूले
Internal linking और External Linking करना न भूले क्युकी इससे ही आपका पोस्ट और मजबूत बनता है, Internal और External Linking जरूर करे जिससे की आपके Visitors, आपके Post से खुश रहे
Internal और External Linking करने से आपके Visitors तो खुश रहेंगे ही आपके पोस्ट से और उन्हें आपके पोस्ट में अधिक से अधिक जानकारी भी मिल जाएगी
Internal और External Linking करने से आपके पोस्ट को (Search Engine) अच्छे से समझता है और आपके पोस्ट को बढ़िया रैंकिंग भी देता है Search Engine में
6. Image खुद से बना कर लगाए (Copy Paste) Image न लगाए
Image खुद से बनाना बहुत जरुरी है, अगर आप Search Engine से कोई Image उठा कर अपने पोस्ट में लगा देंगे तो वो Image कभी रैंक नहीं होगा और न ही उस Image के जरिये आपके पोस्ट में Traffic आएगा
खुद से Image बना कर लगाने के बहुत सारे फायदे है, आपका पोस्ट Unique और Original दीखता है और आपका Image सर्च इंजन में रैंक भी करता है
7. Content (Describe) करके लिखे
Content ही एक ब्लॉगर की पहचान है, अगर आपका कंटेंट अच्छा रहेगा तो Visitors आपके पोस्ट से हमेशा खुश रहेंगे और आपका पोस्ट बार बार पढ़ना पसंद करेंगे
Content लिखते समय हर एक चीज Describe करके अपने Content में लिखे और Content की Quality पर ज्यादा ध्यान दे
आपने कोई Keyword को उठा लिया है आर्टिकल लिखने के लिए तो आप उस Keyword से सम्बंधित हर एक चीज अपने आर्टिकल में लिखे, Quality Content ही आपके पोस्ट को Unique बनाती है
Content ऐसा लिखे की आपको भी पढ़ने में मजा आये और जो visitors आपके आर्टिकल में Visit करे तो उसे भी पढ़ने में मजा आये
8. Lengthy और Quality Content लिखे
मेरा मतलब Lengthy Content का यह नहीं है की आप अपने Content में कुछ भी लिखना शुरू कर दे, आपको सिर्फ वही चीजे लिखना है जो आपके Keyword से सम्बंधित है
कुछ लोग Lengthy Content लिखने के चक्कर में अपने पोस्ट में कुछ भी लिखना शुरू कर देते है जोकि गलत है, अगर आप अपने पोस्ट में कुछ भी लिखना शुरू कर देंगे तो आपके Visitors आपके पोस्ट से संतुष्ट नहीं रहेंगे और आपके पोस्ट को पढ़ना भी पसद नहीं करेंगे
Lengthy Content से मेरा मतलब सिर्फ यही है की आप अपने पोस्ट में Complete Information शेयर करे, अगर आपका पोस्ट किसी वजह से lengthy नहीं बन पाता है तो कोई बात नहीं आप अपने पोस्ट को जबरदस्ती Lengthy बनाने की कोशिश न करे, अगर आप जबरदस्ती अपने पोस्ट को lengthy बनाने का प्रयास करेंगे तो आपका पोस्ट खराब भी हो सकता है
Last Word
SEO Friendly Blog पोस्ट लिखना चाहते है, तो आपको 4 चीजों पर ज्यादा ध्यान देना होगा, Title, Meta Description, URL और Content, अगर आप इन चारो चीजों पर ध्यान दे दिए अच्छे से तो आपके पोस्ट को रैंक होने से कोई नहीं रोक सकता है
इसे भी पढ़े-