Laptop/Computer में Screenshot कैसे लेते है?

Laptop/Computer में Screenshot कैसे लेते है?

Laptop me screenshot kaise le और Computer me screenshot kaise le ये सवाल हर किसी का होता है

क्या आप भी सीखना चाहते है अपने Laptop और Computer में Screenshot लेना यदि हाँ तो आज आप सभी लोग सीख जायेंगे

यहाँ पर में आपको 2 ऐसे तरीके बताऊँगा जिसे फॉलो करके आप अपने Laptop और Computer में बिना किसी Software का इस्तेमाल किये बिना Screenshot ले सकते है

Screenshot की जरुरत तो किसी को भी पड़ सकती है, कभी भी किसी को भी किसी जरुरी Image या Text का Screenshot लेना पड़ सकता है

अगर आपको ही किसी चीज का Screenshot लेना पड़ गया तो आप कोई Software थोड़ी न Downlaod करना चाहोगे, आप तो ऐसा तरीका ही ढूंढोगे न की बिना किसी Software के Screenshot ले सको

तो आज में आपके लिए 2 ऐसे तरीके लाया हूँ जिसे आप फॉलो करोगे तो आप भी बड़े आसानी से Screenshot ले पाएंगे

Laptop और PC में Screenshot लेने के 2 आसान तरीके सीखे ?

ये 2 तरीको से आप अपने Laptop और Computer में Screenshot ले सकते है

1. Snipping Tool से Screenshot ले

Snipping Tool हर एक Windows में होता है, यदि आप सर्च करेंगे तो आपको मिल जायेगा, इस Tool से Screenshot लेने के लिए सबसे पहले आपको ये Tool को Open करना होगा

Open करने के बाद New पर क्लिक करना है फिर उसके बाद आप Area को Target करके Screenshot ले सकते है और उसे Save भी कर सकते है

2. Windows + Shift + S से Screenshot ले

अब ये जो तरीका है इसमें आपको कोई Tool Open करने की जरुरत नहीं है बस आपको सिंपल Windows + Shift + S एक साथ Press करना है

जैसे ही आप तीनो Key एक साथ Press करेंगे तो आपके सामने Option आ जायेगा Screen Target करने का और फिर उसके बाद आप जितने भी Area का Screenshot लेना चाहते है, उस Area का Screenshot ले सकते है

बस यही 2 ऐसे तरीके है जिसे फॉलो करके आप Screenshot ले सकते है

इसे भी पढ़े

Leave a Comment