Computer और Laptop में Driver Install कैसे करे

computer me driver kaise install kare,laptop me driver kaise install kare

Computer और Laptop में Driver नहीं हो तो Computer और Laptop सिर्फ एक डब्बा है, क्युकी बिना Driver के Computer और लैपटॉप को चलाना बहुत मुश्किल है

Sound, Graphic, Printer, Usb, Bluetooth, Wifi इन सभी Driver का एक कंप्यूटर और लैपटॉप में होना बहुत जरुरी है

हर एक काम को करने के लिए आपको System में Driver Install करना होगा तभी आप अपने काम को कर पाएंगे

आप सभी लोगो ने कभी न कभी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को Format किया ही होगा जिसकी वजह से आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में न तो साउंड आता होगा और न ही आपका Display अच्छे से काम कर रहा होगा

किसी भी कंप्यूटर और लैपटॉप को फॉर्मेट करने के बाद उसका Driver उड़ जाता है, यदि आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में कोई नया Windows Install किये है तो आपको Driver भी Install करना होगा तभी आप अपने कंप्यूटर को सही से चला पाएंगे

Driver क्या है (what is driver in computer in hindi?)

Driver से ही कंप्यूटर और लैपटॉप चलता है बिना इसके आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को सही से चला नहीं पाएंगे क्युकी Sound, Graphic, Printer, Usb, Bluetooth, Wifi इनमे से कोई भी चीज बिना ड्राइवर के आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में काम नहीं करेगा

बिना ड्राइवर के कंप्यूटर और लैपटॉप को चलाना बिलकुल असंभव है, हर एक चीज को सही ढंग से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में चलाना चाहते है तो Driver Install करना ही होगा

यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Sound नहीं आ रहा, Display बड़ा दिखाई दे रहा, Wifi नहीं दिख रहा तो आपको System Driver Install करना होगा तभी आप इन सभी चीजों को Fix कर पाएंगे

कंप्यूटर में ड्राइवर कैसे काम करते हैं?

यदि आपके कंप्यूटर में Sound नहीं आ रहा है तो कंप्यूटर में Sound को वापस लाने के लिए Driver की जरुरत पड़ती है, ऐसे ही कंप्यूटर और लैपटॉप में Wifi, Bluetooth, Printer इत्यादि चीजों का इस्तेमाल करने के लिए Driver को Install करना पड़ता है

कोई भी Command को समझने के लिए कंप्यूटर और लैपटॉप में ड्राइवर का होना बहुत जरुरी है, बिना इसके आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को सही से नहीं चला सकते

कंप्यूटर और लैपटॉप ड्राइवर्स की सूची (List of Drivers)

Mouse Touchpad Driver – Laptop का Touchpad काम नहीं करे तब Install करना पड़ता है

Audio Driver – कंप्यूटर और लैपटॉप में Sound नहीं आता है तब इनस्टॉल करते है

Display Driver – Display सही से नहीं दिखाई देता है तब इसकी जरुरत पड़ती है

Graphic Driver – धुंधला दिखाई दे तो ग्राफ़िक ड्राइवर इनस्टॉल करे

Wifi Driver – Wifi Connect नहीं हो पाए तो इसे इनस्टॉल करे

USB Driver – USB Connect न हो तब USB Driver इनस्टॉल करे

Printer Driver – Printer नहीं काम करे तो इसे इनस्टॉल करे

कंप्यूटर और लैपटॉप के Driver Update कैसे करे ?
  1. अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के Control Panel में जाये
  2. फिर Device Manager को खोले
  3. और फिर जिस भी Driver को Update करना है उसपे Double Click करे
  4. इसके बाद आप Left Click करके Driver को Update कर सकते है
Windows Update करके Driver Install कैसे करे ?

ज्यादा तर लोग कंप्यूटर और लैपटॉप के Driver को इनस्टॉल करने के लिए अपने System को Update किया करते है

यदि आप भी अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के ड्राइवर को सिर्फ कुछ सिंपल क्लिक करके अपडेट करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे

  1. Windows Update करने के लिए Start Menu पर Click करे
  2. फिर Setting पर Click करे
  3. इसके बाद Windows & Security पर Click करे
  4. फिर Windows Update पर Click करके अपने Windows को Update कर सकते है

Windows Update करने के बाद जो भी आपके कंप्यूटर और लैपटॉप को Driver की जरुरत पड़ेगी वो अपने आप Install हो जायेगा

इसे भी पढ़े

Leave a Comment