Jio में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए 2023

Jio में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए?

Jio में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए: अगर आपको जानना है की Jio में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं, अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए कुछ ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर आते होंगे

यदि आप जानना चाहते है की जियो फोन में अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं और उसे अपने जिओ Sim में सेट करे तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े

अब तक आप अपने नाम की रिंगटोन बनाकर अपने मोबाइल फोन में लगा रहे थे ताकि जो कोई भी आपको कॉल करे, वह केवल आप ही सुन सकें, लेकिन जो कॉल करता है वह आपकी रिंगटोन नहीं सुनता

आज मैं आपको जिओ फोन में अपने नाम का Caller Tune बनाना सिखाऊंगा और इसे अपने कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना सिखाऊंगा ताकि जो कोई भी आपको कॉल करे वह आपके नाम का गाना सुन सके

पहले की बात की जाये तो पहले किसी भी Sim पर Call करने पर कोई Caller Tune नहीं बजता था लेकिन वर्तमान समय की बात की जाये तो आप किसी को भी Call करेंगे तो कोई न कोई Caller Tune जरूर बजेगा

Caller Tune आप खुद से अपने किसी भी Sim पर Activate कर सकते है, यदि आपको ज्यादा जानकारी नहीं है की Caller Tune अपने नंबर पर कैसे लगाया जाये तो आप Customer Care को Call करके उन्हें अपने Caller Tune के बारे में बता सकते है की आपको ये गाने का Caller Tune अपने नंबर पर Activate करना है

जैसे ही आप Customer Care को अपने Caller Tune के बारे में बताएँगे तो आपके नंबर पर वो Caller Tune लगा दिया जायेगा

लेकिन आज मैं आपको कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में नहीं बताने वाला हूँ, आज मैं आपको यह बताने जा रहा हूं कि अपने नाम पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं

यदि आप अपने Mobile Phone में किसी गाने का Caller tune Set करना चाहते है, तो कोई गाने का Caller Tune Set करने के लिए आपको Jiosaavn App में जाना होगा फिर अपने मन पसंद गाने को सर्च करना है उसके बाद Set Jiotune पर क्लिक करना है

अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए?

अपने नाम का Jio Caller Tune Set करना बहुत ही आसान है, अपने नाम का Jio Caller Tune Set करने के लिए सिर्फ एक Message भेजना पड़ता है और उसके बाद अपना Name Select करना पड़ता है बस इतना करने के बाद आपके Sim में आपके नाम का Caller Tune Activate कर दिया जाता है

यदि आपको अपने नाम का Caller Tune Set करना है तो आपको Album Name Tune लिख कर अपने Jio Sim से 56789 पर Message करना है

अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए?

Message करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Names के List आ जायेंगे इनमे से आप कोई भी नाम का Caller Tune लगा सकते है यदि आपका नाम इसमें से नहीं है तो More लिख कर Message करे उसके बाद और भी Names के List आपके सामने आ जायेंगे

अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए?

अगर आपको इनमे से कोई नाम पसंद आ गया है तो उस नाम का Option Number लिख कर Reply करे बस इतना करने के बाद आपके नाम का Caller Tune सेट हो जायेगा

यदि आपको आपका नाम नहीं मिला है तो More लिख कर Reply करे शायद सेकंड List में आपका नाम मिल जाये

सबसे पहले A अक्षर का नाम आपको सामने देखने को मिलेगा अगर आपका नाम A से नहीं शुरू होता है तो More लिख कर Reply करे फिर उसके बाद आपको और भी बहुत सारे अक्षर के नाम देखने को मिलेंगे

जब तक आपका नाम न आ जाये तब तक आप More लिख कर Reply करते रहे और फिर जैसे ही आपका नाम आ जाये तो उस नाम के Option Number को लिख कर Reply करे

Reply करते ही आपका Caller Tune आपके नंबर पर Set कर दिया जायेगा

Message करने के बाद आपको एक चीज जरूर देखने को मिलेगा की A अक्षर के नाम बहुत सारे आपको नहीं देखने को मिलेंगे और सिर्फ A ही नहीं बल्कि जितने भी अक्षर के नाम More Reply करने के बाद आएंगे वो बहुत सारे नहीं देखने को मिलेंगे

तो ऐसा भी हो सकता है कि आपको अपने अक्षर का नाम मिल जाए लेकिन उसमें आपका नाम न हो

आज मै आप सभी को Jio में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए? तो अगर आपको जानना है की Jio में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाए तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

इसे भी पढ़े

Rate this post

Leave a Comment