दुनिया का 8 सबसे अच्छा Mobile कंपनी कौन सा है: आज कल लोगो को बहुत ज्यादा जिज्ञासा होती है जानने की मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है, सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है।
आज में आपको 8 ऐसे मोबाइल कंपनी के नाम बताऊँगा जोकि दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी है, आप सभी लोगो को इन 8 Mobile कंपनी के बारे में पता होना चाहिए Mobile खरीदने से पहले।
Market में तो बहुत सारे मोबाइल फ़ोन है, लेकिन आप उन सभी Mobile Phone को तो ले नहीं सकते न आप तो वही फ़ोन खरीदेंगे न जो आपके Budget में होगा।
यदि आप फिलहाल में कोई मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते है तो आपको सबसे बढ़िया मोबाइल कंपनी के नाम पता होना चाहिए।
8 मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन – कौन सी है
दुनिये के 8 सबसे बढ़िया फ़ोन कौन – कौन से है निचे आप पढ़ सकते है।
1. Apple
इस कंपनी के बारे में तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा, Apple एक American और Multinational कंपनी है, कंपनी की शुरुआत 1 April 1976 में हुई थी और इस कंपनी के Founder Steve Jobs है ये कंपनी Macintosh, iPod, iPhone, iPad, Apple Watch,
Apple TV इत्यादि जैसी चीजे बनाती है।
2. Samsung
कंपनी की शुरुआत 13 January 1969 में हुई थी, Samsung एक South Korean कंपनी है, ये कंपनी Smartphone, Television, Hard Disk, Speaker, Camera इत्यादि जैसी चीजे बनाती है।
3. Huawei
Huawei एक Chinese Multinational कंपनी है, इस कंपनी की शुरआत 15 September 1987 में हुई थी, कंपनी के Founder Ren Zhengfei है और ये कंपनी Smartphone, Dongle, Tablet, Computer, Smart T.v इत्यादि जैसी चीजे बनाती है।
4. Oppo
इस कंपनी की शुरुआत 10 Oct 2004 में हुई थी, कंपनी के Founder Tony Chen है, ये कंपनी Home Theatre, Hi fi, Smartphone इत्यादि जैसी चीजे बनाती है।
5. Vivo
कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी, इस कंपनी का Headquarter China में है, कंपनी के Founder Shen Wei है और ये कंपनी Smartphone, Hi fi, Software इत्यादि जैसी चीजे बनाती है।
6. Xiaomi
कंपनी की शुरुआत 6 April 2010 में हुई थी, इसके Founder Lei Jun है और ये कंपनी Smartphone के लिए प्रसिद्ध मानी जाती है।
7. LG
LG South Korea की कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत January 1958 में हुई थी, कंपनी के Founder Koo in hwoi है, ये कंपनी Television, Mobile Phone, Smartphone, Tablet Computer इत्यादि जैसी चीजे बनाती है।
8. Lenovo
Lenono Chinese कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत 1 Nov 1985 में हुई थी इसके Founder Liu Chuanzhi है, ये कंपनी Smartphone, Desktop, Laptop, Tablet Computer, Printer, Television इत्यादि जैसी चीजे बनाती है।
इन 8 कंपनियों के Mobile Phone आप खरीद सकते है।
आज मै आप सभी को 8 सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है? के बारे में बताने की कोसिस किया। तो अगर आपको जानना है की 8 सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है? के बारे में तो आप मेरे लेख के मदत से पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।
इसे भी पढ़े