Aadhar Agency Kaise Le | Aadhar Card Ka Agency Kaise Le 2024

Aadhar Agency Kaise Le, Aadhar Card Ka Agency Kaise Le, Aadhar Card Agency Kaise Le 2023: आधार कार्ड जो की भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिको के लिए जारी किया गया एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (Unique Identification Number) है। जो आज के समय में लगभग सभी सेवाओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया है जैसे आपको बैंक खाता खुलवाना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या फिर सरकार के द्वारा जारी किया गया सब्सिडी में आवेदन करना हो, सभी कार्य में आधार कार्ड तो अनिवार्य हो गया है।

आधार कार्ड पहचान और पते के प्रमाण के रूप में काम आता है। आज के समय में आधार कार्ड लगभग सभी जगह इस्तेमाल हो रहा है। इसी कारण आधार कार्ड के सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ रहा है और ये सभी व्यवसायिक लोगो के लिए एक आकर्षक अवसर बन गया है। वो आधार कार्ड का एजेंसी लेके अच्छा पैसा कमा सकते है।

तो अगर आप आधार कार्ड एजेंसी लेना चाहते है तो आज मै आप सभी को निचे के लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा की Aadhar Agency Kaise Le, आधार कार्ड एजेंसी कैसे ले, इसको शुरू करने के लिए आपको कौन से दस्तावेज़ की जरुरत पड़ेगी। आपको इस लेख में आवश्यक सभी जानकारी प्रदान की जायेगी।

Aadhar Agency Kaise Le | आधार कार्ड का एजेंसी कैसे ले

सभी उमीदवार ध्यान दे, निचे आपको Aadhar Agency Kaise Le, आधार कार्ड का एजेंसी कैसे ले से जुडी कुछ विशेष बाते बताई गयी है तो कुछ इस प्रकार है।

नामआधार कार्ड का एजेंसी कैसे ले
साल 2023
केटेगरीआधार कार्ड एजेंसी
लाभ्यार्ती देश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटwww.uidai.gov.in

आधार एजेंसी लेने हेतु योग्यता

अगर आपको आधार कार्ड की एजेंसी लेनी है तो आपका Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा जिससे ये निर्धारित होगा की आप आधार कार्ड एजेंसी लेने के योग्य है की नहीं। पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है।

  • आपका एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आपके पास काम करने के लिए एक स्थाई स्थान (Permanent Office) होना चाहिए।
  • आपके पास कम से कम 5 कंप्यूटर होना चाहिए जिसमे इंटरनेट कनेक्टिविटी होना चाहिए।
  • आपके पास कम से कम 5 कर्मचारी होना चाहिए जिसको डाटा एंट्री (Data Entry) का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

आधार कार्ड एजेंसी लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आवेदन पत्र के साथ कुछ और भी दस्तावेज जमा करना होगा जो कुछ इस प्रकार है।

  • पहचान प्रमाणपत्र: पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी दस्तावेज़।
  • पते का प्रमाणपत्र: बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल आदि में से कोई भी दस्तावेज़।
  • जन्मतिथि का प्रमाणपत्र: जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट में से कोई भी दस्तावेज़।
  • बैंक के खाते का विवरण: बैंक खाता संख्या, IFSC कोड, बैंक का नाम, बैंक ओनर का नाम आदि।

आधार कार्ड एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन करे

आधार कार्ड एजेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आपको निचे दिए गए सभी चरणों को जैसे दिया गया है वैसे ही कर्म से फॉलो करना है जो कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आप UIDAI के वेबसाइट में जाए और वहा से आधार एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Aadhar Enrollement Registration Form) को डाउनलोड करे।
  • उस फॉर्म का प्रिंट निकाले और जो जानकारी उस फॉर्म में पूछा गया है उसको ध्यान से भरे।
  • फॉर्म के भरने के बाद ऊपर जो आवश्यक दस्तावेज बताया गया है उसका छायाप्रति (Photocopy) फॉर्म के साथ लगा कर आपके नजदीकी UIDAI ऑफिस में जमा कर दे।
  • फॉर्म के जमा करने के बाद UIDAI के ऑफिसर्स आपके फॉर्म को चेक और वेरीफाई करेंगे और साथ ही आप जिस जगह पर अपना ऑफिस खोलने वाले है उस स्थान का भी निरीक्षण करेंगे।
  • आपका आवेदन स्वीकार हो जाने के बाद आपको UIDAI द्वारा एक एग्रीमेंट लेटर (Agreement Letter) भेजा जाएगा।

प्रशिक्षण | Traning

एग्रीमेंट लेटर (Agreement Letter) के मिलने के बाद आपको और आपके सभी कर्मचारियों को UIDAI द्वारा एक ट्रेनिंग दिया जाएगा जिसमे आपको आधार कार्ड एजेंसी में जो काम होता है उसके बारे में पूरी जानकारी दिया जाएगा जैसे Aadhar Enrollement, Biometric Authentication जैसे सभी चीजों के बारे में सिखाया जाएगा। ताकि आपको काम शुरू करने के बाद किसी प्रकार का समस्या ना आये।

ऑफिस को स्थापित करे

ट्रेनिंग के समाप्त होने के बाद अपने ऑफिस को स्थापित्य करे और सभी जरुरी चीजे ऑफिस में रखे जैसे- कंप्यूटर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, वेब कैम, बायोमेट्रिक डिवाइस, प्रिंटर आदि सभी चीजे जो आपको अपने काम में आवश्यक होंगे। सभी चीजे लेने के बाद आप सभी लोगो का आधार एनरोलमेंट शुरू कर दे। प्रत्येक एनरोलमेंट का UIDAI आपको कमीशन देगा

आधार कार्ड एजेंसी लेने हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारीया

अगर आप सभी आधार कार्ड एजेंसी लेने जा रहे है और आपको कुछ सवाल बहुत परेशान कर रहा है जिसके बारे में आप बहुत जगह ढूंढ रहे है तो आज मै आप सभी का सभी सवालों का जवाब दूंगा जिससे आपको आधार कार्ड एजेंसी लेने में किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं होगा।

रजिस्ट्रेशन का लागत (Cost of Registration)

आधार कार्ड एजेंसी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन बिलकुल मुफ्त है। आप एक पैसा खर्च किये बिना आधार कार्ड का एजेंसी लेने के लिए रेगिस्ट्रशन कर सकते है। आपको अपना पैसा सिर्फ अपने ऑफिस को बनाने और ऑफिस में लगने वाले सभी सामानो के लिए ही खर्च करना है।

कमीशन की जानकारी (Commission Structure)

UIDAI आधार कार्ड का एजेंसीज लेने वाले सभी के लिए प्रत्येक एनरोलमेंट पर कमीशन रखा है। तो आइये जानते है की आधार कार्ड के प्रत्येक एनरोलमेंट पर UIDAI का कितना कमिशन है।

  • सभी नए एनरोलमेंट पर 40 रूपए का कमीशन मिलेगा।
  • सभी प्रकार के आधार अपडेट पर 20 रूपए का कमिशन मिलेगा।
  • डेमोग्राफिक अपडेट पर भी 20 रूपए का कमीशन है।

एग्रीमेंट का नवनीकरण (Renewal of Agreement)

आधार कार्ड एजेंसी और UIDAI के बिच एग्रीमेंट पांच साल का होता है और अगर आधार कार्ड एजेंसी वाले को पांच साल के बाद भी एजेंसी रखना है तो आपको एग्रीमेंट का नवनीकरण करना होगा। उसके लिए आपको नवनीकरण फॉर्म और उसके साथ कुछ जरुरी दस्तावेज संलगन करके आपके नजदीकी UIDAI के ऑफिस में जमा करना होगा ताकि आपका एग्रीमेंट का नवनीकरण हो जाए।

आधार कार्ड सेवाओं के प्रकार (Types of Aadhar Card Services)

आधार कार्ड के सेवाओं के बारे में जानना आप बहुत ज्यादा जरुरी है क्युकी अगर आप आधार कार्ड की एजेंसी लेने का सोच रहे है और आपको ये पता होना बहुत आवश्यक है की आप एजेंसी में किस प्रकार का सेवा देंगे। तो आधार कार्ड सेवाए कुछ इस प्रकार है।

  • नया आधार कार्ड एनरोलमेंट करेंगे।
  • आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना हो तो करेंगे।
  • आधार कार्ड में कुछ गलत लिखा हो तो उसका सुधार करेंगे।

आधार एजेंसी कैसे ले 2023 हाईलाइट

आधार एजेंसी कैसे ले से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जो कुछ इस प्रकार है-

विषयजानकारी
रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, जन्म का प्रमाण, बैंक खाते का डिटेल।
रजिस्ट्रेशन शुल्क मुफ्त
कमीशन का जानकारीनए एनरोलमेंट का 40 रूपए, अपडेट करने का 20 रूपए
एग्रीमेंट का नवनीकरण पांच साल बाद
सेवाए नया आधार कार्ड एनरोलमेंट, अपडेट, सुधार करना

अंतिम शब्द

आज मै आप सभी को Aadhar Agency Kaise Le, Aadhar Card Ka Agency Kaise Le, आधार कार्ड एजेंसी कैसे ले से जुडी सभी जानकारी दिया हु। अगर आपको इससे जुडी और भी कोई समस्या आये तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। मै जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब दूंगा।

Leave a Comment