अगर आपको भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना है जिससे लाभ का सारा पैसा बस आपका ही हो। मेरी माने तो नौकरी से ज्यादा बिज़नेस करना ही अच्छा होता है क्युकि इसमें आप खुद के लिए काम कर रहे है और अपने खुद के बिज़नेस को आगे बड़ा रहे है, ना की दूसरे के लिए नौकरी करके दूसरे के बिज़नेस को आगे बड़ा रहे है। तो इन्ही सब परिस्थितिओ को देखते हुए सरकार योजना के तहत पोल्ट्री फार्म लोन सभी युवा को देने का सोची है। जो भी पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस करने में इच्छुक है।
आज के समय में जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है और साथ ही मेहंगाई का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे परिस्थितिओ मे लोगो का घर चलान मुश्किल हो गया है तो ऐसे मे अगर आप कोई बिज़नेस करने का सोचे तो इसे स्थापित करना नामुमकिन सा होगा। इन सभी स्थितिओ को देखते हुए सरकार पोल्ट्री फार्म बिज़नेस के बारे में सोचा है जिसमे युवा के कम लागत में ज्यादा मुनाफा होगा। सरकार इस बिज़नेस के लिए आपको पोल्ट्री फार्म लोन देगी जिसके मदत से आप पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस स्टार्ट कर पाओगे।
अगर आपको भी पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस करना है और पोल्ट्री फार्म करके पैसा कमाना है तो आज मै आपको बताओगे की आप पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले? Poultry Farm loan क्या होता है? पोल्ट्री फार्म लोन के क्या-क्या लाभ है? पोल्ट्री फार्म लोन लेने के लिए क्या-क्या पात्रत? पोल्ट्री फार्म लोन लेने के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे? तो आइये क्रमश जानते है की किस प्रकार आप पोल्ट्री फार्म लोन ले सकते है।
पोल्ट्री फार्म लोन
पोल्ट्री फार्म लोन (Poultry Farm loan) आप बैंक की मदत से ले सकते है। इसके लिए पास एक जमीन होना अनिवार्य है जिसमे आप पोल्ट्री फार्मिंग करेंगे। अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग कर रहे है तो आपके एक बात का ध्यान रखना होगा की आप पोल्ट्री फार्मिंग जहा भी कर रहे हो शहर या गांव वो जगह सभी लोगो के घरो से 1 से 1.5 km दुर हो जिससे उनको उस ;पोल्ट्री फार्मिंग से कोई दिकत ना हो। और आप भी अपना मुर्गी पालन का काम आराम से कर पाओ।
आज के समय में जिस तरह से मॉस, मछली और अंडे की मांग बढ़ रही है और सभी लोग मॉस खाने लगे है। सभी लोग प्रोटीन की भरपाई के लिए मॉस, मछली और अंडा को तेजी से खा रहे है क्युकि ये सब प्रोटीन से भरपूर होता है और इसकी मांग भी बोहोत है तो आप इसी जरुरत को अपना रोजगार बना सकते है पोल्ट्री फार्मिंग करके, जिससे आप कम समय में ज्यादा मुनाफा बना सकते है और साथ ही इस व्यवसाय को करने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता की भी जरुरत नहीं है।
पोल्ट्री फार्म लोन और सब्सिडी
पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दिया जाता है। जनरल और OBC को 25 प्रतिशत का सब्सिडी मिलेगा पोल्ट्री फार्मिंग में और SC / ST को 35 प्रतिशत का सब्सिडी दिया जाएगा मतलब अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग खोले है और उस पोल्ट्री फार्म को खोलने में आपका 1 लाख का खर्चा आया तो अगर आप जनरल / Obc है तो आपको उस 1 लाख का 25 प्रतिशत मतलब 25 हज़ार सब्सिडी मिलेगा और अगर आप SC / ST है तो आपको 35 प्रतिशत मतलब 35 हज़ार सब्सिडी मिलेगा भारत सरकार द्वारा।
Poultry Farm loan Scheme
Poultry Farm loan Scheme (पोल्ट्री फार्म लोन योजना) के तहत आपको भारत सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सब्सिडी दिया जा रहा है। जिसके मदत से आप मुर्गी पालन करके और फिर उसको बेच के पैसा कमा सकते हो। ये एक सरकार की तरफ से छोटी सी कोसिस है बेरोजगारी को कम करने का और देश को आगे बढ़ाने का। तो अगर आपको भी पोल्ट्री फार्मिंग करना है तो पोल्ट्री फार्म लोन योजना के तहत सब्सिडी लेके अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हो।
पोल्ट्री फार्म लोन देने वाले बैंक
अगर सरकार द्वारा दिए गए सब्सिडी के मदत से आपका पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस ना हो पाए तो बोहोत सारे बैंक भी पोल्ट्री फार्म लोन देती है जिसके मदत से आप अपना पोल्ट्री फार्म का बिज़नेस स्टार्ट कर पाओगे। बैंक सब के नाम कुछ इस प्रकार है।
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
- IDBI बैंक
- फेडरल बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- ICICI बैंक
- HDFC बैंक
State Bank Of India (SBI) से पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले
State Bank Of India बोहोत सारे अलग अलग बिज़नेस को करने के लिए लोन प्रदान करती है जिससे देश में रोजगारह के अवसर खुले और देश से बेरोजगारी कम हो। इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया वाले पोल्ट्री फार्म लोन भी उपलब्ध करा रही है जिसके मदत से आप पोल्ट्री फार्मिंग करके अपना व्यवसाय को स्थापित कर सकते है। अगर आप State Bank Of India से पोल्ट्री फार्म लोन लेके बिज़नेस पोल्ट्री फार्मिंग करना चाहते है तो State Bank Of India से लोन लेने से पहले कुछ बाते जान ले।
- State Bank Of India आपको पोल्ट्री फार्मिंग के बिज़नेस को स्थापित करने के लागत का 75 प्रतिशत ही लोन देगा।
- भारतीय स्टेट बैंक 5 हज़ार मुर्गी पालन पर 3 लाख तक का ही लोन देगा। और दूसरे बैंको में कही कही 9 लाख तक भी लोन देने का प्रावधान है लेकिन वहा ब्याज दर तोडा ज्यादा है।
- State Bank Of India से लोन लेने के लिए आपको अपने जमीन का डिटेल, अपने सभी उपकरणों का लिस्ट, प्रोजेक्ट का डिटेल्स बैंक में देखाना पड़ेगा।
- State Bank Of India के द्वारा दिए गए लोन को आपको 5 वर्ष के अंदर चुकाना पड़ेगा।
पोल्ट्री फार्म लोन लेने के फायदे
पोल्ट्री फार्म लेने के बोहोत सारे फायदे है जैसे
- पोल्ट्री फार्म लोन लेने के लिए आपको किसी शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं है।
- पशु पालन की थोड़ी बोहोत ज्ञान होने से भी बैंक आपको लोन दे देगा।
- पोल्ट्री फार्म के बिज़नेस में कम लागत में ज्यादा मुनाफा है।
- मुनाफा ज्यादा होने के कारण आप लोन का पैसा भी आराम से चूका सकते है।
पोल्ट्री फार्म लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)
पोल्ट्री फार्म लोन लेने के लिए आवेदनकर्ता को कुछ आवश्यक नियम या मापदंड का पालन करना पड़ेगा जैसे
- पोल्ट्री फार्म लोन लेने वाले के पास पोल्ट्री फार्मिंग करने के लिए पर्याप्त जगह होना अनिवार्य है।
- घरो से दूर मतलब जहा घर है, लोग है उनसे दूर कही पोल्ट्री फार्म खोलना है जिससे किसी को कोई तकलीफ ना हो।
- पोल्ट्री फार्म के पास पानी का व्यवस्था होना चाहिए।
- जहा पोल्ट्री फार्म खोल रहे है वह 1 km तक और कोई पोल्ट्री फार्म ना हो।
- आवेदनकर्ता और कही से पहले से लोन ना लिया हो।
- आवेदनकर्ता 18 वर्ष से ऊपर का होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
पोल्ट्री फार्म लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पोल्ट्री फार्म लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट का डिटेल्स
- जमीन का डिटेल्स जहा पोल्ट्री फार्म करना है।
- प्रोजेक्ट का डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
पोल्ट्री फार्म लोन कैसे ले
- सबसे पहले आप ये सुनिश्चित कीजिये की आपको किस बैंक से लोन लेना है।
- सभी बैंक के ब्याज दर का पता कीजिये और जो सही लगे उससे ही लोन लीजिये।
- सबसे पहले उस बैंक में जाए और उस बैंक के कर्मचारी से मिले।
- कर्मचारी के बताये दस्तावेज को एकत्र कीजिये और बैंक में जमा कीजिये।
- कुछ समय प्रतीक्षा कीजिये, बैंक वाले आपके सारे डॉक्यूमेंट की चेक करके लोन का पैसा आपके बैंक के खाते में ट्रांसफर कर देंगे।
तो आज मै आप सभी को बताने की पूरी कोसिस किया हु की किस तरह से आप पोल्ट्री फार्म लोन ले और अपना खुद का बिज़नेस स्थापित करे। तो अगर आपको पोल्ट्री फार्म लोन लेना है तो मेरे बताये गए लेख के मदत से पोल्ट्री फार्म लोन लीजिये। मैंने अपने लेख के मदत से आपको पोल्ट्री फार्म लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु। लेकिन अगर फिर भी आपको पोल्ट्री फार्म लोन लेने में कोई भी समस्या आये तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो मै आपकी मदत करने की पूरी कोसिस करूँगा।