Phonepe Loan Kaise Milta Hai : क्या आपको Phonepe से Loan लेना है यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है, आज में आपको Phonepe से Loan कैसे लेते है इसकी पूरी जानकारी दूंगा
हर किसी को Loan चाहिए लेकिन Loan लेना कैसे है इसके बारे में किसी को नहीं पता है, आज में आपको बताऊँगा की Phonepe से Loan कैसे ले
कोई पैसे के पीछे भाग रहा है तो कोई Loan लेने के पीछे भाग रहा है, पैसे आने के बाद सभी के पास Business Ideas आने लगते है लेकिन बिना पैसो के Business कैसे किया जाये इसके बारे में किसी को भी जानकारी नहीं है
बिना पैसो के भी ऐसे बहुत सारे Business है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है, Internet पर बहुत सारे Business शुरू हो चुके है जिसमे Zero Investment लगते है
Phonepe से आप Loan तो ले सकते है, यदि आप किसी Business को शुरू करने के लिए Loan लेना चाहते है तो में आपको ऐसे बहुत सारे Business Ideas बता सकता हूँ जिसमे Zero Investment लगते है
Zero Investment में भी आप Online ढेर सारे Business शुरू कर सकते है और वहा से पैसे कमा सकते है, आप एक बार सोच कर देखे की ऐसे कौन-कौन से Online Business किये जा सकते है जिसमे Zero Investment लगे
Loan किसी जरुरी काम के लिए लेना चाहते है तो आपको Phonepe से Loan मिल सकता है लेकिन उससे पहले Phonepe के बारे में जाने
Phonepe क्या है ?
Phonepe एक Mobile Payment Platform है जिसकी मदद से आप किसी को भी पैसे Transfer कर सकते है, UPI से UPI पैसा Transfer किया जाता है इसीलिए ये सबसे Fast भी है, आपको पैसे Transfer करने के लिए कोई Charge भी नहीं देना पड़ता है
सिर्फ Phonepe से पैसे ही Transfer नहीं किये जाते है बल्कि और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे की Mobile Recharge, DTH Recharge, Book Cylinder, Electricity Bill Pay जैसे और भी बहुत सारि Utilities के Payment कर सकते है
अब Payment करना और भी बहुत आसान हो चूका है जबसे UPI आया है, UPI के जरिये आप किसी को भी UPI to UPI Payment Transfer कर सकते है, जैसे ही आप किसी को Payment भेजते है वैसे ही दूसरे के Account में Payment पहुंच जाता है
Phonepe से Loan लेने के लिए कौन से Documents की आवश्यकता होती है
आप कही से भी Loan लेंगे तो आपको कुछ जरुरी Document की आवश्यकता होती है, वैसे ही Phonepe से Loan लेने के लिए भी आपको कुछ जरुरी Document की आवशकता पड़ती है
Phonepe से Loan लेने के लिए आपके पास ये सभी Document का होना बहुत जरुरी है
- Aadhar Card (आपका Aadhar Card आपके Mobile Number से जुड़ना होना)
- Pan Card
- Cibil Score (700+)
Flipkart Pay Later Activate करने के बाद आपको 1000 से लेकर 50000 तक का Amount मिल जायेगा, अब आपको Phonepe Account Open करना है उसके बाद My Money के Option पर क्लिक करना है फिर आपको Payment Method में जाना है उसके बाद आपका Flipkart Pay Later अपने आप चालू हो जायेगा
Phonepe Loan कैसे देता है ?
आपको शायद ही इस बारे में पता होगा की Phonepe खुद Loan नहीं देता है, Phonpe के App में जायेंगे तो आपको ऐसा कोई भी Option नहीं दिखेगा की आप वहा पर जाकर Loan ले सकते है क्युकी Phonepe Loan नहीं देता है, कुछ कंपनी है जैसे की Flipkart जो Phonepe कंपनी के साथ मिल कर कर Phonpe यूजर को Loan देती है
Phonpe से Loan कैसे मिलेगा ?
यदि आप Phonpe से Loan लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले Phonepe App Download करना होगा, Phonpe App आपके Mobile Phone के Store में मिलेगा, वहा से आप Phonepe App Download कर सकते है
Phonepe Download करने के बाद उसमे अपना अकाउंट बनाये और अपने नंबर से Verify करे, Verify करने के बाद आपका Phonpe Account पूरी तरह Complete हो जायेगा
Phonepe से Loan लेने के लिए क्या करे ?
इन सभी चीजों को फॉलो करके Phonpe से Laon ले सकते है
- सबसे पहले Phonepe Application अपने Mobile Phone में Download करे और उसे Install करे
- Phonepe Install करने के बाद अपने Bank अकाउंट को इससे जोड़ दे
- अब आपको Flipkart App को अपने Mobile Phone में Install करना है
- इसके बाद आपको अपने Flipkart को भी उसी नंबर से Register कर लेना है जिससे आपने Phonepe Account को Register किया था
- इसके बाद Flipkart Pay Later में खुद को Register कर लेना है
- अब आपको अपने सभी दस्तावेजों को Upload करना है
- इसके बाद आपको एक Limit मिल जाएगी
- अब आपको Phonepe अकाउंट खोल लेना है
- इसके बाद My Money के Option में चले जाना है
- अब आपको इस Loan को अपने Phonepe में ले लेना है
Phonepe से Loan लेने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए ?
- आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- आपके पास कमाई का जरिया होना चाहिए
अंतिम शब्द
Phonepe App से Loan लेना बहुत आसान है, इस पोस्ट में मैंने आपको Phonepe से Loan कैसे लिया जाता है इसकी पूरी जानकारी दी है, यदि आप किसी Business की शुरुआत करना चाहते है तो Phonepe की मदद से Loan ले सकते है
इसे भी पढ़े