New (Business) शुरू करने के लिए लोन लेना सीखे 2024

बिजनेस के लिए लोन कैसे मिलता है, क्या आपको नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन चाहिए, आज में आपको बताऊंगा की कैसे Business Loan लेना है

Business शुरू करने के लिए Capital होना बहुत जरुरी है, यदि आपके पास Limited Capital है तो आपको उस Limited Capital में ही Business शुरू करना होगा

ज्यादा Capital ना होने की वजह से आपको कुछ Limited Business शुरू करना पड़ सकता है, अगर आप चाहते है अच्छा Business करना तो उसके लिए आपको ज्यादा Capital लगेगा, यदि आपके पास ज्यादा पूंजी नहीं है तो आप Bank से Business करने के लिए Loan ले सकते है

बिना पूंजी के भी Business शुरू हो सकता है और बहुत सारे ऐसे Business शुरू भी हुए है जिसमे थोड़े पूंजी में भी उस Business को शुरू किया गया और आज उस बिज़नेस के बारे में सब जानते है

कौन सा व्यवसाय कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है ?

ऐसे कई व्यवसाय हैं जो आप कम पूंजी में भी कर सकते हैं, लेकिन आपको पता होना चाहिए कि हर व्यवसाय को करने में थोड़ी सी पूंजी लगती है

इन सभी Business को आप कम पूंजी में कर सकते है

  • चाय की दुकान खोले
  • Fruit की दुकान खोले
  • Juice Centre खोले
  • कपडे की दुकान खोले
  • जूते की दुकान खोले
  • भोजनालय सेंटर खोले
  • टिफिन सर्विस दो
  • कार वॉश सेन्टर खोले
  • सब्जी की दुकान खोले
  • किराना दुकान खोले
  • Mineral Water सप्लाई करे
  • कपड़े प्रेस की दुकान खोले
  • Hair Cutting Saloon खोले

ऐसे कई बिजनेस आपके दिमाग में भी आए होंगे लेकिन आपने अभी तक शुरू नहीं किया कोई भी Business छोटा नहीं होता है उस बिज़नेस को बड़ा कैसे किया जाये आपका ध्यान इस चीज पर होना चाहिए, किसी भी बिज़नेस से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको अलग-अलग जगह पर उस बिज़नेस को खोलना चाहिए और यही सारे Business Man करते है

यदि आपके पास व्यवसाय शुरू करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है, तो आप बैंक से Loan ले सकते हैं, बैंक कर्मचारियों को अपने व्यवसाय के बारे में बता सकते हैं, वे निश्चित रूप से आपको Loan प्राप्त करने में मदद करेंगे

Idea तो सभी के पास होता है Business का लेकिन कुछ ही लोग उस Idea से Business करते है, सिर्फ Idea होने से कुछ नहीं होता है 2 कदम आपको भी बढ़ाना होता है तभी आप Business कर पाएंगे और वहा से कुछ पैसे कमा पाएंगे

बिजनेस शुरू करने से पहले आपको 2 बातों पर ध्यान देना चाहिए कि किसी भी बिजनेस में शुरू से ही इनकम शुरू नहीं होती है, आपको अपने व्यवसाय से आय करने में समय लग सकता है

बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है

  • व्यवसाय के बारे में शोध करें
  • व्यवसाय का Logo बनाये
  • पूंजी को सही चीज़ खरीदने में लगाएं
  • सही आदमी को Hire करे
  • हर जगह व्यापार फैलाओ
  • एकाधिक राजस्व स्रोत से कमाए
  • क्वालिटी पर ध्यान दें क्योंकि सिर्फ क्वालिटी बिकती है

यदि आप इन चीजों को ध्यान में रखते है तो आप अपने बिज़नेस को बहुत बड़ा कर सकते है और उससे ज्यादा Income बना सकते है

Business करने के लिए सिर्फ एक Idea जरुरी होता है उस Idea को अमल में लाकर आप Business कर सकते हैं नहीं है की आप कुछ नया ही Business करने के बारे में सोचेंगे तभी आप बिज़नेस कर सकते है

दुनिया में बहुत सारे बिज़नेस हो रहे है उसमे से आप भी किसी एक बिज़नेस को कर सकते है लेकिन आपको उस बिज़नेस के बारे में पता होना चाहिए क्युकी नॉलेज होने के बाद ही आप बिज़नेस कर सकते है

अब आपके भी दिमाग में कोई ऐसा बिज़नेस आईडिया आया है तो आप उस बिज़नेस को शुरू करने से पहले उस बिज़नेस के बारे में रिसर्च करे और ये भी रिसर्च करे की आप अपने बिज़नेस से कौन-कौन से तरीके को अपना कर पैसे कमा सकते है

यदि आपने सोच लिया है की बिज़नेस कैसे शुरू करना है और अपने बिज़नेस से कैसे कमाई करनी है तो आपको अब अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए पूंजी की जरुरत पड़ेगी

पूंजी प्राप्त करने के लिए आप Bank से Loan ले सकते है, बिज़नेस शुरू करने के लिए Loan कैसे लिया जाये

Business के लिए Loan देने वाले बैंक के नाम

HDFC Bank Marksheet Loan (एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन)
Aditya Finance Group Marksheet Loan (आदित्य फाइनेंस ग्रुप मार्कशीट लोन)
* Canara Bank Marksheet Loan (कनारा बैंक मार्कशीट लोन)
Union Bank Marksheet Loan (यूनियन बैंक मार्कशीट लोन)
United Bank Marksheet Loan (यूनाइटेड बैंक मार्कशीट लोन)
* Dena Bank Marksheet Loan (देना बैंक मार्कशीट लोन)
UCO Bank Marksheet Loan (यूको बैंक मार्कशीट लोन)
* Bank of Baroda Bank Marksheet Loan (बैंक ऑफ़ बरोदा बैंक मार्कशीट लोन)
* SBI Bank Marksheet Loan (एसबीआइ बैंक मार्कशीट लोन)
* PNB Bank Marksheet Loan (पिनबी बैंक मार्कशीट लोन)
ICICI Bank Marksheet Loan (आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन)
* Reliance Marksheet Loan (रिलायंस मार्कशीट लोन)
* Bajaj Finance Marksheet Loan (बजाज फाइनेंस मार्कशीट लोन)
* Mahindra Finance Marksheet Loan (महिंद्रा फाइनेंस बैंक मार्कशीट लोन)
* Muthoot Finance Marksheet Loan (मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन)

बैंक से Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Passport Size Photo
  • Id Proof (Passport, Aadhar Card, Pan Card, Driving License)
  • ITR
  • निवास प्रमाण
  • 3 महीने का बैंक विवरण

नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लेते है

यदि आपको किसी नया Business शुरू करने के लिए Loan चाहिए तो आप किसी भी Bank में जा सकते है, Bank में जाने के बाद बैंक के कर्मचारी से बात करे की आपको एक नया Business शुरू करना है उसके लिए Loan चाहिए, यदि बैंक को आपका बिज़नेस सही लगा तो आपको बड़े आसानी से लोन मिल जायेगा

अंतिम शब्द

किसी भी नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास प्लान होना बहुत जरुरी है, प्लान होगा तभी आप बिज़नेस को शुरू कर पाएंगे और वहा से पैसे कमा पाएंगे, अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो बैंक के कर्मचारी से बात करें, वही आपको लोन दिलाने में मदद करेंगे

इसे भी पढ़े

Leave a Comment