गांव में पैसे कमाने के तरीके तो बहुत सारे है, लेकिन कुछ लोगो को ही इन सभी चीजों के बारे में पता होता है
आज में आपको 15 जबरदस्त गांव में पैसे कमाने का तरीका बतऊँगा जिससे की आप भी अपना कोई Business शुरू करके पैसे कमाने लगेंगे
गांव में कुछ लोग ही अपने बिज़नेस को सफल बिज़नेस बना पाते है, क्युकी गांव में Business के बारे में लोगो को अच्छी तरह से जानकारी नहीं होती है
गांव के लोगो को ऐसा लगता है की सिर्फ शहर में ही बिज़नेस करके पैसा कमाया जाता है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, आप कही भी बिज़नेस शुरू कर सकते है और अपने बिज़नेस से पैसा कमा सकते है
अब आपको और परेशान होने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है, आज में आपको 10 से 15 गांव में चलने वाले बिजनेस के बारे में बताने वाला हूँ
गांव में पैसे कैसे कमाए, गांव में कौन सा धंधा करना चाहिए, गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करे, इन सभी सवालो का जवाब में देने वाला हूँ
गांव में बहुत सारे बिज़नेस किये जा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको खुद ही कुछ Unique Idea के बारे में सोचना होगा और एक शुरुआत करके देखना होगा
10 से 15 गांव में पैसे कमाने के तरीके सीखे – गांव में रहकर बिजनेस की शुरुआत करे
गांव में बिजनेस करना चाहते है, तो इन 15 आसान बिज़नेस की शुरुआत करके जरूर देखे, आपको मुनाफा जरूर होगा
अगर आपको गांव में बिजनेस करने का आईडिया बिलकुल भी नहीं है, तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बहुत सारा बिज़नेस करने का Idea मिलेगा
पैसे कमाने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आपको हमेशा अपने बिज़नेस को बड़ा करने के बारे में सोचना चाहिए
कोई भी बिज़नेस शुरू करे उस बिज़नेस को बड़ा करने का प्रयास करे न की सिर्फ मुनाफा जोड़ने में लगे रहे
जितने भी में आपको गांव में बिजनेस करने का तरीका बताने वाला हूँ, इन सभी बिज़नेस को करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की जरुरत नहीं पड़ेगी, तो चलो शुरू करते है
1. मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोले
Mobile Recharge का बिज़नेस गांव में बड़े आसानी से किया जा सकता है, Recharge शॉप खोलने के लिए आपको एक अच्छे Location की जरुरत है, शॉप खोलने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं है, यदि आपके पास 5000 से 10000 Rs है तो आप बड़े आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है
2. मुर्गी पालन करे
गांव में मुर्गी पालन का बिज़नेस किया जा सकता है, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम से कम 50 हजार से 1 लाख तक का खर्चा आ सकता है, मुर्गी पालन करने के लिए आपको अच्छी खासी जगह की जरुरत पड़ सकती है, मुर्गी पालन किसी शांति वाले जगह पर करना चाहिए ताकि उन्हें ब्रीडिंग करने में कोई परेशानी नहीं आये, यदि आप इस बिज़नेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो कोशिश यही करियेगा की इस बिज़नेस को किसी शांति वाले इलाके में शुरू करे
3. मछली पालन करे
मछली पालन एक बहुत ही बढ़िया बिज़नेस है, इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी, गांव के लोगो के पास जमीन तो होता ही है, अगर आपके पास नहीं है तो आपके लिए थोड़ा खर्चीला हो सकता है, इस बिज़नेस को आप अपने घर पर भी कर सकते है, यदि आप अपने घर पर इस बिज़नेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास एक बड़ा टैंक होना चाहिए जिसमे आप बहुत सारि मछलिया बढ़ा सके
मछली पालन के लिए आपको 50 से 60 हजार Rs की जरुरत पड़ सकती है, जिससे आप बड़े आसानी से अपने जमीन पर गढ़ा भी खुदवा लेंगे और मछलिओं का चारा और खाना भी ला लेंगे
4. किराने की दुकान खोले
गांव में किराने स्टोर का बिज़नेस किया जा सकता है, इस बिज़नेस को आप अपने घर पर भी शुरू कर सकते है, बस एक बात का ध्यान रखना की आपकी दुकान लोगो को दिखे और हर आते जाते लोगो की नजर पड़े
अगर आपके घर में ऐसी कोई जगह है जहा पर किराने की दुकान खोला जा सकता है तो जरूर खोले, किराने का सामान लेने अक्सर गांव के लोग शहर जाया करते है, अगर किराने की दुकान गांव में ही हो तो कितना बढ़िया होगा लोगो को कही दूर जाकर किराना नहीं लाना पड़ेगा
अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आपको लग भाग 20 से 30 हजार के इन्वेस्टमेंट में भी इस बिज़नेस को गांव में शुरू किया जा सकता है
5. हेयर सलून खोले
Hair Saloon भी एक अच्छा बिज़नेस गांव के लोगो के लिए हो सकता है, कुछ ही गांव में Hair Saloon होता है, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम से कम आपको 5 से 10 हजार का खर्चा आएगा यदि आप अपने दुकान में सिमित सामान रखते है तो अगर आप बहुत अच्छा Hair Saloon खोलना चाहते है तो आपको अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाना पड़ सकता है
6. Small Clinic खोले
गांव में एक Small Clinic खोल सकते है, वैसे ही गांव में Hospital बहुत कम ही होते है, यदि आप एक Clinic खोले तो शायद आपके लिए लाभदायक हो सकता है, Clinic खोलने के लिए आपको Licence की जरुरत पड़ेगी, अगर आपके पास Licence है तो आप Clinic खोल सकते है
7. Medical Store खोले
गांव में एक छोटा Medial Store भी खोला जा सकता है, गांव में इतनी सुविधा नहीं होती है और Medical Store भी लग भग नहीं ही होते है, यदि आप Medical Store खोलने के बारे में सोच रहे है तो आपको कम से कम 10 हजार से 1 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है, यह आपके Store पर निर्भर करता है अगर आप छोटा स्टोर खोलेंगे तो आपका काम कम खर्चे में भी हो जायेगा यदि बड़ा खोलेंगे तो ज्यादा खर्चा लग सकता है
8. कृषि खेती (Agriculture Farming) करे
गांव में Agriculture का Business लग भग सभी लोगो को करना पसंद है, यदि आप गांव में रहते है और आपके पास जमीन (Land) भी है, तो ये बिज़नेस ऐसा समझो आपके लिए ही बना है, आप सब्जी और फल की खेती करके उसे शहर में बेच सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है
9. Milk Dairy का बिज़नेस करे
गांव के लोग अक्सर गाय और भेंस पालते है ताकि उन्हें दूध की कभी कमी न पड़े, क्या आपको पता है आप गाय और भेंस का Milk Dairy भी खोल सकते है और शहर में दूध बेच कर रोजाना पैसा कमा सकते है, यदि आप इस बिज़नेस को करना चाहते है तो आपके पास 5 से 10 गाए होनी चाहिए ताकि आप दूध (Milk) को निकाल कर शहर में बेच सके
10. चाय की दुकान खोले
चाय की दुकान भी खोल सकते है, चाय पिने के शौक़ीन तो आज के समय में सभी लोग है, और लग भग जितने भी चाय के दुकान खुलते है सभी बढ़िया मुनाफा कमाते है, यदि आप चाय की दुकान खोलने के बारे में सोच रहे है तो इसमें आपको ज्यादा खर्चा नहीं आएगा सिर्फ और सिर्फ 4 से 5 हजार के इन्वेस्टमेंट से भी आप चाय की दुकान खोल सकते है
11. टायर पंक्चर की दुकान खोले
गांव में टायर पंक्चर की दूकान खोल सकते है, गांव में बहुत ज्यादा Cycle और Motorcycle के टायर पंक्चर होते है क्युकी गांव की सड़क शहर की सड़क जैसी नहीं होती है, इसीलिए गांव में अक्सर लोगो के वाहन के टायर पंक्चर होते है, यदि आप इस बिज़नेस को करना चाहते है तो कम पैसा लगाके इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है
12. टेंट हाउस का बिज़नेस करे
गांव में इतनी ज्यादा सुविधा नहीं होती ये बात तो आपको भी पता होगा, गांव में शादी के लिए टेंट लगाया जाता है, यदि आप टेंट हाउस का बिज़नेस करते है तो गांव में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सिर्फ 1 बार ही इन्वेस्टमेंट करना होगा
गांव में किसी भी फंक्शन या शादी के लिए टेंट लगाए जाते है, क्युकी गांव में शहर की तरह नहीं शादी या फंक्शन होते है, इस बिज़नेस में आपको लग भाग 1 से 1.5 लाख का खर्चा होगा और आपको सिर्फ 1 बार ही इन्वेस्टमेंट करना है
13. Green House फार्मिंग का बिज़नेस करे
Green House Farming एक नया तरीका है फार्मिंग करने का अगर आप इस तरीके से फार्मिंग करते है तो आप ज्यादा तर फायदे में ही रहेंगे
आप सब्जिया, फल, फूल इनमे से किसी भी चीज की फार्मिंग कर सकते है, और इसे शहर में बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है
14. Sound Box रेंट पर दे
गांव में Sound Box की आवश्यकता पड़ती रहती है क्युकी गांव में कोई भी फंक्शन या शादी होती है तो Sound Box की जरुरत पड़ती है
यदि आप Sound Box को रेंट पर देने का बिज़नेस करना चाहते है, तो आपको कम से कम 50 से 1 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा और आपको सिर्फ और सिर्फ एक बार ही पैसा लगाना होगा उसके बाद आप Sound Box को रेंट पर देकर पैसा कमा सकते है
15. Photo shoot और Video shoot का बिज़नेस करे
गांव और शहर दोनों जगह Photo shoot और Video shoot का बिज़नेस किया जाता है, यदि आप इस बिज़नेस को गांव में करना चाहते है तो आपको कम से कम 50 से 1.5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा तभी आप एक बढ़िया कैमरा खरीद पाएंगे
इस बिज़नेस में आपको सिर्फ एक बार ही इन्वेस्टमेंट करना होगा उसके बाद आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं है, गांव में photo shoot और Video Shoot के लिए photographer और videographer की जरुरत पड़ती है
आप इनमे से कोई भी बिज़नेस गांव में कर सकते है और गांव में रह कर ही पैसे कमा सकते है, जरुरी नहीं है की बिज़नेस सिर्फ शहर में ही किया जाये, गांव में भी बहुत सारे बिज़नेस किये जा सकते है
इसे भी पढ़े