
Telegram channel |
Telegram channel |
Whatsapp Channel |
Who Are You ka Matlab Kya Hota Hai? हु आर यू का मतलब क्या होता है? अगर आपको जानना है की Who Are You ka Matlab Kya Hota Hai तो आज मै अपने लेख के मदत से आप सभी को बताना चाहूंगा की हु आर यू का मतलब आप कौन हैं होता है।
Who Are You ka Matlab | Aap Kaun Hai |
हु आर यू का मतलब | आप कौन हैं |
जिस तरह से देश आगे बढ़ रहे है और अंग्रेजी बोली को अपना रहे है तो ऐसे में अगर आपको भी ज़माने के साथ कदम से कदम मिला के चलना हो तो आपको भी अपना English Communication को सुधारना बोहोत ज्यादा जरुरी है ताकि आप सबसे पीछे ना रह जाए।
आज के समय में तो बड़ी-बड़ी आईटी कम्पनिया भी इंग्लिश में ही पुरे समय वार्तालाब करते है। तो ऐसे में अगर आपका इंग्लिश कमजोर रहा तो आपका तो आईटी कंपनियों में जॉब करने का सपना अधूरा रह जाएगा। इस्लिये अभी आप लोग जिस भी उम्र मे है थोड़ा-थोड़ा इंग्लिश सीखना चालू कर दीजिये और अपना communication skill को भी बढाइये।
अपना communication skill को बढ़ाने के लिए आप अपने आइने (Mirror) के सामने खड़े होकर खुद से भी बाते कर सकते है और इससे आपको पता भी चल जाएगा की आपकी इंग्लिश की लेवल क्या है। और फिर आप अपने इंग्लिश को सुधार सकते हो और अपने आपको बेहतर बना सकते हो।
बोहोत सारे english communication में Who Are You का इस्तेमाल तो होता ही है तो आज मै अपने लेख के मदत से आप सभी को बताऊंगा की Who Are You ka Matlab Kya Hota Hai? Who Are You ka Matlab Hindi Mein Kya Hota Hai? कोई अगर आपको सामने से Who Are You कहे तो आप जवाब क्या दे? तो आज मै आप सभी के साथ इन सभी बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा करूँगा।
Who Are You ka Matlab Kya Hota Hai – हु आर यू का मतलब क्या होता है
English Communication के दौरान Who Are You का इस्तेमाल तो अधिकतर बार होता ही है। अगर Who Are You का इस्तेमाल ना भी हो फिर भी Who का इस्तेमाल तो होता ही है। चलिए मै आपको इसके बारे में अच्छे से बताता हु।
जैसे मान लीजिये आप कही गए हो और अचानक से कोई आपको बुला ले या फिर आपसे मिलने आ जाए लेकिन आप उनको नहीं जानते तो आप उनसे बड़े अदब (manners) के साथ इंग्लिश में पूछ सकते हो If you don’t mind, please tell me Who are you, I don’t remember you. मतलब अगर आप बुरा ना माने तो आप अपना नाम बता दीजिये मै आपको पहचान नहीं पा रहा हु की आप कौन है।
आज आप ये तो समझ ही गए होंगे की Who Are You का कितना महत्व है आपके जीवन में तो चलिए आज जानते है की Who Are You ka Matlab Kya Hota Hai तो आप सभी को बता दू की Who Are You ka Matlab तुम कौन हो, तुम कौन होते हो, आप कौन हो, आप कौन होते हो, आपकी तारीफ, आपका परिचय होता है।
Who Are You ka Matlab | तुम कौन हो, तुम कौन होते हो, आप कौन है , आप कौन होते हो, आपकी तारीफ, आपका परिचय |
Who Are You ka Matlab Hindi Mein
अगर आपको जानना है की Who Are You ka Matlab Hindi Mein क्या होता है तो आज मै सभी शब्दों को अलग-अलग करके बताऊंगा की हु आर यू को हिंदी में क्या कहते है।
- Who – कौन
- Are – हैं
- You – आप
आप Who Are You ka Matlab गूगल के माद्यम से भी ढूंढ सकते है इसके लिए आपको गूगल में जाना है और लिखना है Who Are You ka Matlab Hindi Mein क्या होता है। फिर गूगल आपको जवाब दे देगा।
Who Are You का जवाब क्या दे
आपका सवाल है की अगर आपसे कोई सामने से पूछे की Who Are You तो आप जवाब में क्या कहेंगे। तो मै आप सभी को बता दू की Who Are You एक तरीके का सवाल है मतलब सामने वाला आपसे पूछ रहा है की आप कौन है तो ऐसे परिस्थितिओ में आप उनको अपना नाम बातएंगे।
जैसे उदाहरण के तौर पर मान लेते है की मेरा नाम राकेश है और मुझे किसी ने सामने से पूछा की Who Are You तो मै उनको जवाब में कहूंगा की I am Rakesh कह सकते है।
तो आज आप समझ गए होंगे की Who Are You का जवाब क्या दे।
आपके द्वारा पूछे गए सवाल
Who Are You का मतलब आप कौन हैं होता है।
Who का मतलब कौन होता है।
Who Are You एक तरीके का सवाल है मतलब सामने वाला आपसे पूछ रहा है की आप कौन है तो ऐसे परिस्थितिओ में आप उनको अपना नाम बातएंगे।
आज मै आप सभी को Who Are You ka Matlab Kya Hota Hai? हु आर यू का मतलब क्या होता है? के बारे में बताने की कोसिस किया। तो अगर आपको जानना है की Who Are You ka Matlab Kya Hota Hai तो आप मेरे लेख के मदत से उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।
इसे भी पढ़े
- What Are You Doing Ka Matlab Kya Hota Hai
- Where Are You From Ka Matlab Kya Hota Hai
- How Are You Ka Matlab Kya Hota Hai
- Bharat Ki Rajdhani Kahan Hai
- बच्चे Coding कैसे सीखे