Vivo कहाँ की कंपनी है? इसका मालिक कौन है

Vivo कहाँ की कंपनी है? इसका मालिक कौन है
Telegram channel
Telegram channel
Whatsapp Channel

Vivo कहाँ की कंपनी है? इसका मालिक कौन है? अगर आपको जानना है की Vivo कहाँ की कंपनी है? इसका मालिक कौन है? तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।

Vivo कहाँ की कंपनी है? Vivo का मालिक कौन है, आज मैं आपको वीवो कंपनी के बारे में विस्तार से बताऊंगा

Vivo किस देश की कंपनी हैचीन की कंपनी
Vivo का मालिक कौन हैदुअन यौगपिंग (Duan Yougping)

देखा जाए तो Vivo दुनिया की Top 10 कंपनियों में से एक है, आप सभी लोगो ने कभी न कभी Vivo कंपनी का Mobile फ़ोन इस्तेमाल किया होगा और बहुत लोग Vivo कंपनी का ही Mobile Phone इस्तेमाल कर रहे होंगे

यदि आप Vivo Mobile Phone इस्तेमाल करते है तो आपको Vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है पता होना चाहिए, अगर नहीं भी पता है तो कोई बात नहीं आज पता चल जायेगा

Vivo कंपनी बहुत सारे Product का उत्पादन करती है लेकिन शायद ही लोग इस चीज के बारे में जानते होंगे

आपने सिर्फ यही सुना होगा की Vivo कंपनी Mobile Phone का उत्पादन करती है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, Vivo कंपनी और भी बहुत कुछ बनाती है जैसे की Hifi, Smartphone और Accessories जैसी चीजों का उत्पादन करती है

See also  दुनिया का सबसे महंगा Mobile Phone किसके पास है?

Vivo किस देश की कंपनी है (Vivo Kis Desh Ki Company Hai in Hindi)

Vivo एक चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसका मुख्यालय डोंगगुआन, ग्वांगडोंग में है, यह कंपनी Mobile के साथ – साथ और भी बहुत सारि चीजे बनती है जैसे की स्मार्टफोन एक्सेसरीज और सॉफ्टवेयर जैसी चीजे भी बनाती है

वीवो एक स्वतंत्र कंपनी है और अपने उत्पादों का विकास करती है। इसमें 10,000 कर्मचारी हैं

वीवो की स्थापना 2009 में हुई थी इसके बाद 100 से भी अधिक देशो में विस्तार किया गया था

Vivo कंपनी का मालिक कौन है (Vivo Company Ka Malik Kaun Hai)

VIVO कंपनी के मालिक है और कंपनी के अध्यक्ष भी यही है देखा जाये तो Duan Yougping एक चीनी अरबपति उद्यमी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं

आज मै आप सभी को Vivo कहाँ की कंपनी है? इसका मालिक कौन है? तो अगर आपको जानना है की Vivo कहाँ की कंपनी है? इसका मालिक कौन है? तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

Leave a Comment