Urfi Javed Backless Shirt- Urfi Javed एक बहुत फेमस इंस्टाग्राम स्टार है और साथ ही बिग्ग बॉस में भी रह चुकी है। Urfi Javed एक बार फिर बैकलेस ड्रेस पहन कर सभी को चौका दिया है। दरशल भात ये है की हाली ही में Urfi Javed ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे वो एक गाने में डांस करती है और वो एक शर्ट पहनी है जो नार्मल सा ही देख रहा है लेकिन जब वो अपने बैक साइड को दिखाती है तो सभी के होस उड़ जाते है क्युकी वो शर्ट बैकलेस है। Urfi Javed हमेसा कुछ न कुछ अतरंगी करती है जिससे वो हमेसा सुर्खियों में ही रहती है। कुछ ट्रोलर तो ये वीडियो देख के ये भी कह दिए की क्या कपडे कम पड़ गए है।