
Ubersuggest क्या है ? What is Ubersuggest in Hindi, क्या आप भी Keyword Research करने के लिए Ubersuggest का उपयोग करते है
किसी भी Blog Post को Search Engine में Rank करवाने के लिए आपको किसी Keyword को Target करना पड़ता है तभी वो Blog Post रैंक करता है
Blog Post बिना किसी Keyword के Target किये बिना कही Rank नहीं होता है, यदि आपको किसी Blog Post को रैंक करवाना है तो उसे किसी Keyword के लिए Target करना होगा ताकि सर्च इंजन को Signal मिले की आप उस Keyword से सम्बंधित कुछ लिखा है
Blog Post की SEO करने के लिए Keyword बहुत जरुरी है, बिना किसी Keyword के ब्लॉग पोस्ट रैंक नहीं होती है
कोई भी नया Blog Post लिखने से पहले आपको किसी न किसी Keyword को Target करना होगा उसके बाद ही आपका Blog Post सर्च इंजन में कही न कही दीखता है
Keyword Searching Tool की मदद से आप किसी भी Keyword का Volume देख सकते है, Volume देख कर आपको यह पता चलेगा की उस Keyword पर कितने लोग Monthly सर्च कर रहे है
अच्छे Keyword का पता लगाने के लिए आपको किसी Keyword Researching Tools की मदद लेनी पड़ती है, Keyword Research करते समय आपको उस Keyword के Volume के बारे में पता चल जाता है की कितने लोग उस Keyword को Month में कितने बार सर्च करते है
New Blog Post के लिए Keyword मिल जाने के बाद आपको Blog लिखना शुरू करना है, Blog में आपको Keyword भी दर्शाना है ताकि सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट के बारे में जान सके और उस Keyword पर रैंक कर सके
Internet पर बहुत सारे पॉपुलर Keyword Researching Tools मौजूद है जिसकी मदद से आप Keyword Research कर सकते है और अपने Blog Post के लिए Keyword खोज सकते है
Ubersuggest पहले Free Tool था, इसकी मदद से आप जितना चाहो Keyword Search कर सकते थे लेकिन अब ये पूरी तरह Paid Tool हो चूका है लेकिन फिर भी आपको Ubersuggest कुछ Keyword सर्च करने की अनुमति देता है
Ubersuggest का मालिक कौन है ?
Ubersuggest का मालिक Neil Patel है, नील पटेल एक प्रसिद्ध Entrepreneur हैं, उनका जन्म 24 अप्रैल 1985 को लंदन में हुआ था
Ubersuggest की मदद से Keyword कैसे खोजे
Ubersuggest पूरी तरह तो Free Tool नहीं है लेकिन फिर भी आप कुछ Keyword Research कर सकते है, Keyword Research करने के लिए कोई Keyword डाले और उसके बाद जिस Country के लिए खोजना चाहते है वहा पर Country का नाम डाले फिर Search Button पर क्लिक करे

Ubesuggest में आप सिर्फ किसी Keyword का Volume ही नहीं देख सकते है बल्कि उससे सम्बंधित और भी बहुत सारे Keyword खोज सकते है और उन Keyword पर भी काम कर सकते है
एक Example देकर आपको बताता हूँ, जैसा की आप देख सकते है की मैंने एक Keyword Search किया की “What is Ubersuggest” और जैसे ही इस Keyword को Search किया तो इस Keyword का Search Volume दिखा रहा है, इस Search Volume का मतलब ये है की इस Keyword को Month में कितने बार लोग सर्च करते है

आप ये सभी Related Keyword को भी अपने आर्टिकल में डाल सकते है या कोई नया आर्टिकल लिख सकते है

एक दिन में आप कुछ ही Free Keyword सर्च कर सकते है उसके बाद आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा New Keyword Research करने के लिए
Keyword Research करने के लिए Ubersuggest सबसे बढ़िया Keyword Research Tool है इसकी मदद से आप रोजाना “3” Keyword Search कर सकते है और उसके Volume भी देख सकते है
Ubersuggest कितना सही है ?
90-95 % Ubersuggest Accurate है और इसमें आपको बहुत सारे Keyword Ideas और Suggestion भी मिल जाते है जिसकी मदद से आप उन सभी Keyword को अपने आर्टिकल में डाल सकते है
अभी तक कोई भी ऐसा Keyword Researching Tool नहीं बना है जो 100 % Accurate Data दिखाए, पहले तो Ubersuggest Free Tool था लेकिन अभी Paid हो चूका है लेकिन फिर भी आप Daily कुछ Keyword खोज सकते है
Ubersuggest की सुविधाओं के बारे में जानें
इस Tool का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको इसके कुछ Features के बारे में भी जानना चाहिए
- Keyword के Volume देख सकते है
- New Keyword Ideas पा सकते है
- Backlink Data Check कर सकते है
- Content Idea पा सकते है
- Site Audit कर सकते है
Ubersuggest Alternative Tools
हर एक Tool का Alternative Tool जरूर होता है, ऐसे ही Ubersuggest का भी Alternative है यहाँ पर मैंने कुछ Ubersuggest के Alternative Tool के नाम बताये है
- Ahrefs
- Semrush
- SpyFu
Conclusion
आज मैंने आपको Ubersuggest के बारे मैं बताया और Ubersuggest की मदद से आप Keyword कैसे खोज सकते है इसके बारे में बताया और इसके Features बताये और Ubersuggest Alternative Tools के बारे में बताया
इसे भी पढ़े