
Samsung Mobile Company कहा की है? अगर आपको जानना है की Samsung Mobile Company कहा की है तो आज मै आप सभी को अपने लेख के मदत से पूरी जानकारी दूंगा।
Samsung Company दक्षिण कोरिया की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है और इसका मालिक Lee Byung Chul है, लोगो के मन में हमेशा डाउट रहता है की Samsung China की कंपनी है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, Samsung एक कोरियन कंपनी है।
Samsung किस देश की कंपनी है | दक्षिण कोरिया |
Samsung का मालिक कौन है | ली ब्यूंग चूल (Lee Byung Chul) |
Samsung Company Kaha Ki hai शायद अब आप लोगो को पता चल गया होगा, 1960 में Samsung ने इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजार में कदम रखा था और 1987 में Lee Byung Chul की मृत्यु के बाद Samsung 5 भागो में विभाजित हो गयी थी।
इस कंपनी ने 2004 में अपना पहला मोबाइल फ़ोन इंडिया में Launch किया था और 29 June
2009 में Samsung ने अपना पहला Android को Launch किया था।
ज्यादा तर Samsung के Product India में ही बिकते है इससे बहुत ज्यादा Samsung Company को मुनाफा भी होता है।
Samsung Company Kaha Ki Hai और इसकी स्थापना कब हुई ?
लोगो के मन में हमेशा एक डाउट रहता है Samsung Company को लेकर कुछ लोग कहते है की Samsung भारतीय Company है तो कुछ China की Company कहते है, लेकिन Samsung न ही Indian Company है और न ही China की Company है।
Samsung कोरियन Company है और इसकी स्थापना 1 मार्च 1938 में हुयी थी, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस, सैमसंग फायर तथा मरीऩ आदि इसकी पूऱक कंपनियां हैं, शुरुआत में Samsung Company फल का व्यापार से शुरू हुयी थी फिर उसके बाद 1960 में इलेक्ट्रॉनिक्स के Market में कदम रखा था।
अगर मैन्युफैक्चरिंग की बात की जाये तो Samsung बहुत ही आगे है, और इसके Smartphone लग भग हर एक कंट्री में इस्तेमाल किये जाते है।
आज मै आप सभी को Samsung Mobile Company कहा की है? तो अगर आपको जानना है की Samsung Mobile Company कहा की है तो आप मेरे लेख के मदत से इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। मै अपने लेख की मदत से पूरी जानकारी देने की पूरी कोसिस किया हु लेकिन फिर भी अगर आपको किसी भी तरह का कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।