
उचाई अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर स्टारर फिल्म है। जिसके डायरेक्टर सूरज बरजतिया है। उन्होंने हाली के एक इंटरव्यू में कहा था की सलमान खान की उनसे बात हुए थी और उन्होंने उनसे पूछा था की क्या बना रहे हो? क्या मुझे उसमे काम मिलेगा? तो मैंने ना बोल दिया था।
दरअसल बात ये है की सलमान खान एक फिट आदमी है और सूरज बरजतिया को ऐसे लोग चाहिए थे जिनको पहाड़ चढ़ने में दिकत हो इसी कारण उन्होंने सलमान खान को मना कर दिया।