Realme कहाँ की कंपनी है | Realme कंपनी का मालिक कौन है | Realme Kaha Ki Company Hai 2021

Realme कहाँ की कंपनी है, क्या आपको पता है की Realme किस देश की कंपनी है, Realme कंपनी का मालिक कौन है।

हर साल कोई न कोई Smartphone लांच होता है और सभी लोगो का मन करता है की अपने पुराने वाले Smartphone को बेच कर ये नया वाला Smartphone ख़रीदा जाये।

Realme कहाँ की कंपनी हैचीन
Realme कंपनी का मालिक कौन हैस्काई ली (Sky Li)

Smartphone की कंपनी हर साल कोई न कोई नए Model के साथ एक बढ़िया Smartphone लांच करती है, जो कंपनी पहले कुछ सालो से चले आ रही है उन कंपनी के Smartphone बहुत महंगे होते है, लेकिन कुछ ऐसे भी कंपनी है जिसके Smartphone सस्ती Price में बहुत अच्छे मिलते है उनमे से Realme कंपनी का नाम भी आता है।

Realme कहाँ की कंपनी है

Realme कंपनी के Smartphone कम कीमत में बहुत अच्छे फ़ोन मिलते है, यदि आप इसे किसी बड़ी कंपनी के Smartphone से तुलना करेंगे तो Realme कंपनी बहुत अच्छी कंपनी है।

Realme एक चीनी आधारित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, Realme पहली बार चीन में 2010 में “Oppo Real” के रूप में दिखाई दिया। यह 2018 में अलग होने तक OPPO Electronics Corporation का एक सबब्रांड था, जिसके बाद यह एक स्वतंत्र कंपनी बन गई।

किसी भी कंपनी को Register करने से पहले उसका नाम होना बहुत जरुरी है, और कंपनी के नाम को Register करने के बाद उस नाम को Brand बनाना पड़ता है, Realme ने भी ऐसा ही किया अपने कंपनी को Brand बना दिया और अब Realme के नाम को सभी लोग जानते है।

Realme ने अपना पहला Product “Realme 1” मई 2018 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

Realme कहाँ की कंपनी है ?

कंपनी किसी भी देश की हो Product अच्छा होना चाहिए अब बहुत लोगो के मन में यह सवाल आता होगा की Realme किस देश की कंपनी है, कुछ लोगो को लगता है की Realme भारत की कंपनी है तो कुछ लोगो को लगता है की Realme China की कंपनी है लेकिन किसी को भी असली सच्चाई के बारे में नहीं पता है।

Realme एक चीनी आधारित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है इसके जितने भी Smartphone Manufacture होते है वो सभी Smartphone China में ही Manufacture होते है उसके बाद ही अन्य देशो में इसे बेचा जाता है।

जितने भी आपने बड़ी-बड़ी कंपनी वाले Smartphone के बारे में सुना है जैसे की Oppo Vivo OnePlus Realme iQOO इन सभी Mobile कंपनी के Smartphone का Parent कंपनी एक ही है और उसका नाम BBK Electronics है।

Realme कंपनी का मालिक कौन है ?

अब किसी की कंपनी है तो उसका कोई न कोई मालिक भी होगा, तो चलिए जान लेते है की Realme कंपनी का मालिक कौन है, Realme कंपनी के मालिक का नाम Sky Li है और यह चीन के ही निवासी है।

अब आपने ये तो जान लिया की Oppo, Vivo, OnePlus, Realme, iQOO की Parent कंपनी BBK Electronics है लेकिन BBK Electronics कंपनी का मालिक कौन है ये भी तो आपको पता होना चाहिए।

BBK Electronics का मालिक कौन है ?

देखा जाये तो BBK Electronics कंपनी world की सबसे बड़ी Smartphone Manufacture कंपनी है, Oppo, Vivo, OnePlus, Realme, iQOO ये सभी जितने भी Mobile Phone है वो BBK Electronics ही Manufacture करती है।

ग्वांगडोंग बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन की स्थापना 18 सितंबर, 1995 को डोंगगुआन, ग्वांगडोंग प्रांत, चीन में हुई थी।

ये कंपनी सिर्फ Mobile फ़ोन ही Manufacture नहीं करती है बल्कि इसके साथ-साथ और भी बहुत कुछ Manufacture करती है जैसे की Headphone Amplifiers और Smartwatches, ऐसे ही और भी बहुत सारि चीजे है जैसे BBK Electronics कंपनी बनाती है।

3 सबसे सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी कौन सी है?

कुछ Mobile की कंपनी के नाम में आपको बताना चाहता हूँ जोकि सबसे अच्छी कंपनी है

1. Apple
2. Samsung
3. Xiaomi


ये तीनों बेहतरीन मोबाइल कंपनी हैं जिनके मोबाइल फोन खूब बिकते हैं।

रियल मी का सबसे सस्ता फोन कौन सा है?

देखा जाये तो Realme के जितने भी Phone बिकते है वो सभी फ़ोन सस्ते ही होते है, Realme का सबसे सस्ता Phone realme C11 है जोकि 8000 Rs से कम में मिलता है

भारत का सबसे सस्ता 5G मोबाइल कौन सा है?

Realme 8 5G Mobile भारत का सबसे सस्ता 5G Mobile Phone है, इस Mobile में 4 GB RAM, 48MP Camera और 5000 MAh Battery है

Realme के जितने भी Mobile Phone मार्किट में Available है वो सभी Mobile फ़ोन सबसे सस्ते और सबसे बढ़िया है।

यदि आप किसी और कंपनी का Mobile Phone खरीदेंगे तो आपको बहुत महंगा पड़ेगा, वही आप Realme का Phone खरीदेंगे तो आपको सस्ते दाम में वो सभी Features मिल जायेंगे जो एक महंगे Mobile Phone में मिलते है।

क्या रियलमी एक अच्छा फोन है?

देखा जाये तो Realme के सभी Mobile Phone बहुत ही अच्छे है, यदि आपको कम कीमत में बढ़िया Mobile Phone खरीदना है तो Realme का कोई भी Model खरीद सकते है।

हर Mobile Phone की कुछ न कुछ ख़ास बात होती है किसी Mobile में Camera अच्छा होता है तो किसी Mobile में Battery Backup अच्छा होता है तो किसी में RAM और Processor अच्छा होता है, ये सभी चीज आपको एक साथ सस्ते दाम में Realme के किसी भी Mobile Phone में मिल जायेगा।

यदि आपके पास Budget ज्यादा है तो आप कोई महंगा Phone Samsung और Apple का ले सकते है लेकिन आपके पास Budget कम है तो Realme का कोई सा भी Phone खरीद ले, आपको हर एक Phone में कुछ न कुछ ख़ास बात मिल जाएगी।

15 से 20 हजार के अंदर आपको realme के Mobile फ़ोन मिल जायेंगे और सभी Mobile फ़ोन बहुत अच्छे है, कम दाम में एक अच्छा Ram, Processor और Camera वाला मोबाइल Phone सिर्फ realme ब्रांड ही दे सकता है।

क्या रियलमी लंबे समय तक चलने वाला Phone है?

किसी भी Phone की कोई गारंटी नहीं होती है की वो लम्बे समय तक चलेगा की नहीं, चाहे वो Apple का Phone हो या Samsung कंपनी का फ़ोन हो।

Phone ख़रीदे तो इस बारे में बिलकुल ना सोचे की वो लम्बे समय तक चलेगा की नहीं, क्युकी हर एक फ़ोन ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 साल ही चलते है उसके बाद कुछ न कुछ उस फ़ोन में प्रॉब्लम होने लगता है।

अगर किसी कंपनी का Mobile Phone Lifetime चलेगा तो लोग दूसरा फ़ोन ही क्यों लेंगे और दूसरा Phone नहीं लेंगे तो वो Mobile कंपनी कैसे चलेगा।

अंतिम शब्द

Realme के Mobile फ़ोन कम कीमत में अच्छे Mobile Phone मिलते है, यदि आप दूसरी किसी कंपनी का Mobile फ़ोन लेंगे तो आपको 30 से 50 Rs खर्च करना होगा तभी आप अच्छा फ़ोन ले पाएंगे लेकिन realme के Mobile फ़ोन 15 से 20 हजार में अच्छे Features के साथ मिलते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!